Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Free Me Blog Kaise Banaye Step By Step फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये।

Free Me Blog Kaise Banaye ?

आज मैं आप लोगों को Blogger.com  पर Free Me Blog Kaise Banaye यह बताऊंगा। ताकि आप भी एक सुन्दर सा ब्लॉग बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सके। blogger par blog kaise banaye इसके लिए आपको बहुत सी बातें ध्यान रखनी होगी। जैसे कि आपके ब्लॉग का Topic क्या हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आप किस भाषा ( हिंदी / इंग्लिश /अन्य ) में ब्लॉग बना रहे हैं ? और भी बहुत सी बाते आपको ध्यान में रखनी हैं। जो मैं आपको नीचे ( Free website blog kaise banaye ) Step By Step बताते जाऊंगा। ( Blog kaise banaye step by step )  इसके लिए आपको सबसे पहले दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।

  • Computer/ Laptop.
  • Internet Connection.

इसके बिना आपको ब्लॉग बनाने में दिक्कत हो सकती हैं। इन दोनों चीजों के बिना आपको ब्लॉग बनाने में मुश्किल हो सकती हैं। या शायद आप ब्लॉग ना बना पाए। 

Blogger Me Blog Kaise Banaye Step By Step :

Google par free blog kaise banaye ( blogger par blog kaise banaye ), वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से platform हैं। जहां आप Free me blog site बना सकते हो। जैसे; Wix , WordPress etc.. और भी बहुत सारे साइट हैं। जिसमे आप Free me blog site ( blog website kaise banaye ) बना सकते हो। लेकिन आज मैं Blogger.com पर Blog kaise banaye step by step in hindi बताने जा रहा हूँ। 

Step 1 : Create Email Account (ईमेल अकाउंट बनाएं )

Free me Blog ( blog account kaise banaye ) बनाने के लिए Blogger.com हो या कोई भी अन्य Platform हो। सभी में आपको एक Email Id की जरूरत पड़ेगी। जिसके माध्यम से आप blog बना सकते हैं। जो आपके ब्लॉग के लिए Id Password का काम करेगा। तो सबसे पहले आप अपना Email Id बना ले।

Step 2 : Search blogger.com on google ( गूगल पर Blogger.com सर्च करे )

दूसरे Step में आप Google पर Blogger.com सर्च करें। और CREATE YOUR BLOG या Right Side ऊपर की ओर Sign In पर Click करके अपना Email Id और Password डाल कर Sign In कर लें। जहां पर Image में White Arrow  दिया हैं। 

Step 3 : Create Your Blogger Profile Name (ब्लॉगर प्रोफ़ाइल नाम बनाएँ)

Sign In ( blog kaise banaye in hindi ) हो जाने के बाद आप अपना blogger Profile Name Set करना होगा। जिसमे आप अपना नाम या फिर जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग बनाना चाहते उसका Title लिख सकते है। अगर आप अपना पर्सनल ब्लॉग बनाना चाहते है। तो आप अपना नाम भी लिख सकते है। Blogger Profile Name लिखने का मुख्य कारण यह है कि हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल या लेख को जो भी व्यक्ति पढ़ेगा। उसे यह मालूम होगा की यह लेख किसके द्वारा लिखा गया है। इससे एक Turst बनता है। जिससे लोग बार बार आपके ब्लॉग में आकर आपके लेख को पढ़ना चाहेंगे। और लोग आपको जानने लगेंगे।

  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े ?

उसके बाद आपको इस प्रकार का interface मिलेगा। जिसमे आप CREATE NEW BLOG ( google par blog kaise banaye ) पर क्लिक करेंगे।

Step 4 : Choose Title And Blog Address (शीर्षक और ब्लॉग पता चुनें)

यह ब्लॉगर का बहुत ही Important Part है। जिसमे आपको बहुत सोच समझ कर बढ़िया सा अपने ब्लॉग का नाम देना है। जो Effective और छोटा हो। जिसे गूगल पर सर्च करके लोग आसानी से आपके ब्लॉग पर आ सके। और उसका नाम लोगों को अच्छा लगे। और याद रखने में आसान लगे। अगर आपको ब्लॉग का Address/ Domain Name एक बार में नहीं मिलता है। तो आप नाम में थोड़ा उलट फेर करके कोशिश करें।

जैसे उदाहरण के लिए News20bollywood.blogspot.com नाम का Address/ Domain Name नहीं मिलता है। तो आप ” News20bollywood ” इस नाम के साथ थोड़ा उलट फेर कर सकते है। जैसे की आप Image में देख सकते है। मुझे मेरे ब्लॉग Title के हिसाब से ब्लॉग Address/Domain Name नहीं मिला। इसलिए मैंने Title के आगे ” Only ” वर्ड लगा दिया। जिससे ब्लॉग का Address/Domain Name मुझे मिल गया। उसके बाद आप कोई भी Theme चुन कर। Create Blog के Button पर click करें। 

Congratulation Friends ….!!  इस प्रकार आपका Blogger.com में ब्लॉग बन कर तैयार है। जिसका Dashborad इस प्रकार से आपको दिखेगा। 

Hope Friends..! आप लोगो को Blogger.com में Blog Create करने में कोई दिक्कत नहीं आयी होगी। अगर ब्लॉग बनाने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो। जैसे Blog me page kaise banaye, Blog me Post kaise likhe और कुछ भी Problem आ रही हो। तो मुझे comment करके जरूर बताये। मै आपकी Problem को जल्दी solve करने की कोशिश करूंगा धन्यवाद..!

इन्हें भी पढ़े :

  • Free Me Blog Kaise Banaye Step By Step फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये।
  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े ?
  • How to earn money online | ऑनलाइन पैसे कमाने तरीके।

The post Free Me Blog Kaise Banaye Step By Step फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये। appeared first on Positive Thinks - Think Change To Success.



This post first appeared on Positive Thinks, please read the originial post: here

Share the post

Free Me Blog Kaise Banaye Step By Step फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये।

×

Subscribe to Positive Thinks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×