Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

🟥UP Agriculture Registration Page: PM Kisan Status , Record, Report and Jobs at upagriculture.com

यूपी कृषि के लिए जाना जाता है। UP Government कृषि को सहायक बनाने में सक्षम है जैसे की किसानो को UP Agriculture, PM Kisan, DBT Agriculture UP जैसी schemes को SMS के द्वारा लोगो तक पहुंचाया। With the help of UP Agriculture portal, Up Government किसानो को पारदर्शिता प्रदान क्र रहा है जिस में कोई भी किसान UP Agriculture Registration Page के लिए Register क्र सकता है और कभी भी अपना UP Agriculture PM Kisan Status, Record, Report Jobs आदि के बारे में जान सकता है भारत, हालांकि दुनिया के विकासशील देशों में माना जाता है, जैविक कृषि खाद्य पदार्थों का प्रमुख उत्पादक, निर्यातक है। चूंकि यह भारत के कई हिस्सों में आय का प्रमुख स्रोत है, ताकि जैविक उपज की मात्रा में सुधार के लिए नवीन तकनीकों को अपनाया जा सके। भारत पूरी तरह से agriculture पर निर्भर है और वे पानी के सबसे बड़े उपयोगकर्ता हैं। Asia में, कुल पानी का 90% से अधिक agriculture में उपयोग किया जाता है। बढ़ती आबादी, बढ़ती खाद्य कीमतों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के साथ।

UP Agriculture Registration Process को जानने के लिए आपका उत्तर प्रदेश का निवासी और किसान होना बेहद्द जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको www up agriculture website पे जाना होगा। अगर आप Registered हो जाओगे तो आप State और इसके साथ साथ राज्य सर्कार द्वारा कई योजनाएं पा सकते हो।

Just Overview :

Yojana Name पारदर्शी किसान सेवा योजना UP Agriculture
Department Name Agriculture Department of Uttar Pradesh
Executed byUP Government (Yogi Adityanath Ji, CM of Uttar Pradesh)
Process to Apply Online Available
Beneficiaries UP Farmer Only
Official website www.upagriculture.com, & upagripardarshi.gov.in

Kisan Panjikaran Process

  1. किसान पंजीकरण के लिए सबसे पहले www up agriculture website पर जाये 1
  1. Left side में आपको पंजीकरण करें ऑप्शन मिल जायेगा उस पे क्लीक करें
  2. Click करने के बाद जो page open होगा उसमे आपको कृषि विभाग से रिलेटेड 3 option दिखाई देंगे इमेज २

1. ऑनलाइन पंजीकरण

2. फार्म मशीनरी बैंक के लिए समूह पंजीकरण करें

3. वस्तु की नई मांग करें(केवल पहले से पंजीकृत किसानो के लिए)

ऑनलाइन पंजीकरण option पर क्लीक करने के बाद आपको साडी जानकारी भरनी होगी जैसे नाम , पता , आधार कार्ड, नंबर , बैंक अकाउंट नंबर।

Submit button पर क्लीक करने के बाद आपको किसान पंजीकरण नंबर मिल जायेगा। जो आगे जा के आपको लाभ प्रदान करेगा।

अगर आप उद्योग से रिलेटेड कुछ ढूंढ रहे हो तो उसके लिए बी आप यह से ऑनलाइन पंजीकरण क्र सकते हो

अगर आप गन्ना किसान हो तो यहां से सीधा Cane UP पर क्लिक करके पंजीकरण करें

अपनी प्रॉपर्टी , और ज़मीन देखे ऑनलाइन UPBhulekh, UPbhunaksha पोर्टल से।

UP Agriculture Registration के लिए डॉक्यूमेंट

UP Agriculture Kisan Panjikaran के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स नीच दिए गए है

  1. UP Ration Card Details
  2. Aadhar Card
  3. मोबाइल नंबर
  4. Residence Proof
  5. बैंक अकाउंट नंबर
  6. पासपोर्ट फोटो

UP Kisan Panjikaran के लिए योग्‍यता

  • उत्तर प्रदेश का निवास होना चाहिए
  • बैंक खाता अनिवार्य है
  • उत्तर प्रदेश में खुद का प्रॉपर्टी और खसरा नंबर होना चाहिए।

अपना किसान पंजीकरण नंबर कैसे जाने ?


ऑफिसियल वेबसाइट www up agriculture पर जाकर left side menu में से अपना पंजीकरण नंबर जाने ऑप्शन पर क्लीक क्र दीजिये
उसके बाद नई विंडो ओपन हो जयेगी वहां अपर आपको निचे दिए options में से अपना पंजीकरण नंबर जानें ऑप्शन select करना होगा

  • किसान सहायता
  • अपना पंजीकरण नंबर जानें
  • बीज के लिये पात्रता जानें
  • डी० बी० टी० हेतु अभिलेखों के सत्यापन की स्थिति जानें
  • पहले क्या लिया है जानें
  • सोलर पंप हेतु ड्राफ्ट अपलोड करें
  • कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जानें
  • DBT FAQ

बीज के लिये पात्रता जानें

  1. UP Agriculture की main website open करने के बाद left side में से अपना पंजीकरण नंबर जाने ऑप्शन पर क्लीक करें
  1. क्लिक करने के बाद आपको एक new window बीज के लिये पात्रता जानें option दिखाई देगा उस पर क्लीक क्र दीजिये
  2. और फॉर्म fill कीजिये जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है

किसान पंजीकरण से क्या लाभ है?

  • किसान पंजीकरण नंबर पाने के बाद आप आने वाली सभी किसान योजनाओं के लाभार्थी होंगे।
  • स्टेट गवर्नमेंट द्वारा निकली वाली योजना आप तक आसानी से पहुँच जाएगी
  • अगर आपको कोई हानि होती है कृषि उत्पादक में तो आप सर्कार से आसानी से अपील कर मुआवझा ले सकते हो
  • आपको दी जाने वाली धन राशि भी सीधे DBT के जरिये आपके बैंक अकाउंट में डाली जाएगी

UP Agriculture Record

  • अपना UP Agriculture Record चेक करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा या फर सीधे ही इस लिंक पर क्लिक करे
  • आप UP Agriculture Record वाले पेज पर पहुँच जायेंगे इस पर दी गयी information जैसे की जनपद आगरा, ब्लॉक, अछनेरा, कृषक, किसान आई डी, मोबाइल, खाता संख्या अदि भरनी होगी
  • और अंत में Search button पे क्लिक करें

किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ?

  • Official Website में आपको Left side में किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) option दिखाई देगा इस पर क्लीक करने के बाद आप एक नई वेबसाइट redirect हो जाओगे
  • इसमें अगर आप पहले से ही registered हो तो लॉगिन ऑप्शन पर क्लीक करे नहीं तो रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लीक कर दीजिये और सारी जानकारी भरिये
  • UP PM Kisan Credit Card के लिए Google Play Store से डाउनलोड करें

पारदर्शी किसान सेवा योजना के फायदे

  1. प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन
  2. असली खाद के पहचान
  3. कृषकों को देय सुविधायें
  4. मिट्टी की जाँच
  5. बीजों की जाँच
  6. फसलों के कीट एवं रोग
  7. प्रश्नोत्तरी
  8. कृषि उपयोगी यंत्र
  9. बीज मूल्य
  10. बीज प्रजातियों की जानकारी
  11. खसरा तथा कृषकों की जानकारी

PM Kisan के लिए यहां से रजिस्टर करें

UP Kisan पंजीकरणों के लाभार्थियों की सूची यहां देखे

  • UP Agriculture की website में आपको right side corner में आपको लाभार्थियों की सूची option दिखाई देगा उस पर क्लीक कर दीजिये
  • उसके बाद आपको वर्ष, खरीफ, रबी , जायद इसमें से कोई भी ऑप्शन चुने
  • उसके बाद सूचि देखे option पर क्लीक कर दीजिये
  • आपके सामने 2021 की लिस्ट ओपन हो जाएगी

upagriculture.com पर नई Updates आईये जानिए

  1. फार्म मशीनरी बैंक के लिए समूह पंजीकरण करें
  2. डी० बी० टी० हेतु अभिलेखों के सत्यापन की स्थिति जानें
  3. सोलर पंप
  4. कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जानें
  5. DBT FAQ
  6. एफ0पी0ओ0 शक्ति
  7. सुझाव एवं शिकायतें
  8. किसान कल्याण मिशन
  9. सूखा राहत की प्रगति
  10. सफलता की कहानी विकास एजेंडा की प्रगति

Kisan पंजीकरण तथा DBT के लिए Helpline Number

Phone Number : 7235090578, 7235090583

ईमेल : [email protected]

अगर आपको UP agriculture Registration करने में दिक्कत आ रही है तो निचे comment क्रयिए और अगर आप कोई सुझाव भी देना चाहते हो तो comment box में दे सकते हो।

FAQ’s Related to the UP Agriculture Portal

UP Agriculture क्या है?

यूपी एग्रीकल्चर, यूपी के किसानी को ऑनलाइन सुविद्याये देने वाला एक पोर्टल or www.upagriculture.com वेबसाइट है जिसके माध्यम से वे आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और आने वाली साडी सुविधायिओ का लाभ उठा सकते है इसको पारदर्शी किसान सेवा योजना के नाम से भी जाना जाता है

UP Agriculture Registration Status कैसे चेक करें?

UP agriculture status देखने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण की प्रगति का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना UP agriculture स्टेटस देख सकते हो

कृषि विभाग क्या है?

कृषि विभाग में किसानो को बहुत सारी चीज़े सिखाई जाती है जैसे की कैसे पशुपालन और खेती को बढ़ाना है ता की उनको आगे जा के इस का लाभ मिल सके , खेती करने के उपाय बताये जाते , खेती के लिए कैसे बीज खरीदने आदि की जानकारी दी जाती है

UP Agriculture में कौन कौन सी जॉब होती है?

एग्रीकल्चर में आपको जॉब लेने के लिए कुछ कोर्स का करना अनिवार्य है जैसे की बागबानी, डेयरी, पोल्ट्री फार्मिंग, खाद्य विज्ञान,आद। कोर्स पूरा करने के बाद आप खुद का वयवसाय भी खोल सकते हो

किसान पंजीकरण कैसे ढूंढे?

किसान पंजीकरण संख्या ढूंढ़ने के लिए आपको इस Link पर जाना होगा और आपको सारी information भरनी होगी तभी आप अपना किसान पंजीकरण संख्या ढूंढ सकते हो।

क्या UP Agriculture की योजना का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण अनिवार्य है ?

किसान पंजीकरण का होना अनिवार्य है यदि आप राज्य सरकार से किसानो को मिलने वाली सुविधाएं चाहते हो तो जल्दी ही किसान पंजीकरण करवाए



This post first appeared on Pradhan Mantri Yojana, please read the originial post: here

Share the post

🟥UP Agriculture Registration Page: PM Kisan Status , Record, Report and Jobs at upagriculture.com

×

Subscribe to Pradhan Mantri Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×