Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UP BHULEKH ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी

UPbhulekh | UP भूलेख ऑनलाइन खतौनी नकल उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh Bhulekh in Hindi | UP bhulekh Khasra Khatauni | upbhulekh gov in | यूपी भूलेख | bhulekh up | bhulekh up 2019| Bhulekh

UP Bhulekh 2020 : जैसे की आप सभी जानते ही होंगे आप सभी उत्तर प्रदेश के वासियो के लिए सरकार बहुत सी बहुत सी योजनाए और सहूलतें मुहयिया करवा रही है। आज हम आपको UPBhulekh संबंधित जानकारी देंगे।

What is Bhulekh ?

भूलेख Bhulekh का सही अर्थ है भूमि से संबंधित लिखित रूप में जानकारी। इस को अलग-अलग जगह में कई नामों से जाना जाता है। जैसे की जमाबंदी , भूमि अभिलेख , भूमि का ब्यौरा,खेत के कागजात खेत का नक्शा ,खाता ,इत्यादि नामों से पुकारते हैं।

इस वेब पोर्टल का निर्माण उत्तर प्रदेश के भूमि रिकार्ड (UP Bhulekh) को कंप्यूटरीकृत करने के लिए इस प्रकार किया गया है कि भू-अभिलेखों के प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जा सके। UP Bhulekh Digital Portal के द्वारा आपकी सारी जमीन का ब्योरा आपको ऑनलाइन मिल जाता है।

जैसे की आप कोई नयी ज़मीन खरीद रहे है उस ज़मीन के बारे में आप को अच्छी तरह से पता होना चाहिए ताकि आप को बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

UP Bhulekh, Khasra, Khatoni, Online Verification 2020

TopicUP Bhulekh
Article CategoryInformation about UP Bhulekh
-UP Land Record, Khasra, Khatoni,
-Bhu Naksha Online Verification
Owner Identification
StateUttar Pradesh
Bhulekh AuthorityRevenue Board/Council (Rajasva Parishad), UP
Official websitehttps://upbhulekh.gov.in
Founded ByUP Government Scheme

UPBhulekh | उत्तर प्रदेश (यूपी) भू-लेख

भूलेख का सही मायने में अर्थ होता है जमीन का पूरा विवरण। इसके द्वारा आप जमीन पर मालिकाना हक जता सकते हैं क्योंकि इसमें पकी जमीन का सारा विवरण दिया होता है |जमीन के कागजात के द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक से से लोन ले सकते हैं। तथा फसल बीमा ले सकते हैं। जमीन का बंटवारा करने के लिए भूलेख ,यानी की जमीन का कागजात बहुत काम आता है।

इसे पढ़े :  उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम खोजें

UPBhulekh khatauni का उपयोग

Up भुलेख की जरुरत आप को बहुत सी जगह पे पड़ सकती है जैसे कि

  • अबसिक प्रमाण पत्र  बनाने के लिए (Residentional certificate)
  • सरकारी नौकरी पाने के लिए (For government jobs)
  • जाती प्रमान पत्र  बनाने के लिए (Cast certificate)
  • आय प्रमाण पत्र  बनाने के लिए (income certificate)

Check Online UP Bhulekh Official links

Click Here To Check Bhulekh UP 2019 – 20 Land Record Online

See here : Search UP Khasra Code Wise

Visit: Bhulekh UP Khasra Khatauni Online

Check Now : Bhulekh UP Khautani Nakal Verification

How to check UP Bhulekh Land Records Online?

पुराने समय में भू लेख की कोई भी जानकारी हमें सरकारी दफ्तरों में जा के ही ले सकते थे और हमे पटवारी, तहसीलदार के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन जब से bhulekh online हुआ है आप घर बैठे ही अपनी या कोई भी ज़मीन का पता कर सकते है इससे आपका बहुत से समय बचता है और कही जाना भी नहीं पड़ता।

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे हम यह UP Bhulekh ऑनलाइन सुविधा कैसे प्राप्त करेंगे? तो आइए इसके लिए आप निचे दिए गए steps को धयान से follow कीजिये

यूपी भूलेख :खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन | UP Bhulekh Online 2020 @upbhulekh.gov.in

  • आपको उत्तर प्रदेश भूलेख की कॉपी डाउनलोड करने के लिए Bhulekh UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट खुल जाने पर आप ऑनलाइन सुविधाओं की लिस्ट देख पाएंगे|
  • जैसे हम अभी खसरा खतौनी की बात कर रहे हैं तो आप “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करें
  • एक नए पेज में अब आपको Captcha Code भरने को कहा जायेगा| जो अंक या अक्षर फोटो में दिखें उन्हें दी गई जगह में डालकर और सबमिट बटन पर क्लिक करना है (See Pic Below)
  • अब नया पेज खुलेगा |
  • वहां अपना ज़िला, तहसील, ग्राम, खसरा/खतौनी नंबर या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी इत्यादि देनी या चुननी होगी|
  • पहले अपने जनपद का चुनाव करिये( जैसे की मैंने यहाँ पे आपको दिखने के लिए अमेठी जनपद चुन रहा हु)
  • फिर तहसील चुनिए
  • और फिर ग्राम चुनें अगर सूचि में ग्राम नहीं दिख पा रहा है तो ग्राम का पहला अक्षर चुन लीजिये|
  • चुनाव के बाद आपको अपनी जमीन की जानकारी देनी होगी | ये आप बड़ी ही आसानी से “खसरा/गाटा संख्या द्वारा”, “खाता संख्या द्वारा”, “खातेदार के नाम द्वारा” या “नामांतरण दिनांक से” खोज सकते हैं
  • उचित टैब का चयन करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें|
  • continue पे क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके भुलेख के सम्बंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जायेगा.

आप भूलेख का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैI

FAQ’s About UP Bhulekh

भुलेख Bhulekh क्या है ?

भूलेख शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है भू+लेख – भू का अर्थ भूमि से है और लेख का अर्थ लेखन या कागजी लिखवाई से है। अर्थात् भूमि से सम्बन्धित लिखित रूप में जानकारी। ये सारी जानकारी हमें तहसीलदार और पटवारी के पास से पता चल सकती हैं।

UPBhulekh khatauni ऑनलाइन के क्या फायदे है?

भुलेख की जरुरत आप को बहुत सी जगह पे पड़ सकती है जैसे किn अबसिक प्रमाण पत्र बनाने के लिए (Residentional certificate)n सरकारी नौकरी पाने के लिए (For government jobs)n जाती प्रमान पत्र बनाने के लिए (Cast certificate)n आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए (income certificate)

क्या UPBhulekh Name Change कर सकते है?

जी हाँ, आपने सही सुना| bhulekh खतौनी में दर्ज गलत नाम होंगे सही.

आप नाम के साथ UP bhulekh कैसे चेक कर सकते हैं?

अपना नाम उप भूलेख के साथ चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा उस साइट पआप ऑनलाइन nसुविधाओं की लिस्ट देख सकते है
उसके बाद वहां अपना ज़िला, तहसील, ग्राम, खसरा/खतौनी नंबर या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी इत्यादि देनी या चुननी होगी|nफिर तहसील चुनिए
और फिर ग्राम चुनें | अगर सूचि में ग्राम नहीं दिख पा रहा है तो ग्राम का पहला अक्षर चुन लीजिये|nnचुनाव के बाद आपको अपनी जमीन की जानकारी देनी होगी | ये आप बड़ी ही आसानी से “खसरा/गाटा संख्या द्वारा”, “खाता संख्या द्वारा”, “खातेदार के नाम द्वारा” या “नामांतरण दिनांक से” खोज सकते हैं
उचित टैब का चयन करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें|
continue पे क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके भुलेख के सम्बंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जायेगा.

आप मोबाइल के लिए UP bhulekh App कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

आप आसानी से Google Play Store पर UPbhulekh लिखे और निचे देखे आपको UPbhulekh का लिंक मिल जायेगा तो यह से आप आसानी से UPbhulekh App डाउनलोड कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.surbhi.up.bhulekh.online.khasra.khatauni.app&hl=en_IN

The post UP BHULEKH ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी appeared first on PradhanMantri.info.



This post first appeared on Pradhan Mantri Yojana, please read the originial post: here

Share the post

UP BHULEKH ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी

×

Subscribe to Pradhan Mantri Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×