Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CoronaVirus के खिलाफ गरीब लोगों के हित में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

जहा सारी दुनिया कोरोना वायरस Corona से परेशान है वही भारत में भी कोरोना वायरस धीरे धीरे पाँव पसार रहा है| कुछ राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच अब बिहार सरकार ने राहत देने वाली बड़ी घोषणा की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों को एक माह का मूल वेतन अलग से प्रोत्साहन राशि के तौर पर देने का ऐलान किया है और इसके साथ ही सहायता पैकेज के तौर पर राशन कार्ड धारियों से लेकर पेंशनधारियों के लिए भी बड़ी राहत दी है।

सभी राशनकार्ड धारियों के एक महीने का राशन मुफ्त

इसके साथ ही बिहार सरकार ने सभी राशन कार्ड (Bihar Ration Card)धारी परिवारों को एक महीने का राशन मुफ्त देने की घोषणा भी की है । साथ ही वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन और वृद्धावस्‍था पेंशन के तहत सभी को तीन माह की पेंशन तत्काल अग्रिम तौर पर ही दी जाएगी। ये राशि सीधे उनके खाते में डाली जाएगी तो वहीं लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय और प्रखंड मुख्यालय की पंचायत में सभी राशनकार्ड धारी परिवारों को एक हजार रुपये प्रति परिवार दिया जाएग।ये राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।

छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी मिलेगी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं के लिए भी बड़ी घोषणा की है और कहा है कि 1 से 12वीं तक के सभी छात्रों को 31 मार्च तक छात्रवृति दे दी जाएगी। वहीं सीएम ने लोगों से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की सलाह का अनुपालन करें और घरों पर ही रहें। तो वहीं ये भी कहा है कि डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को प्रोत्साहन के तौर पर एक माह का अतिरिक्त मूल वेतन भी दिया जाएगा।

बता दें कि बिहार को भी रविवार को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। पटना में नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को लेकर एक अहम बैठक रविवार शाम को बुलाई थी, इसी बैठक के दौरान पूरे सूबे को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया था।

W.H.O ने कुछ जरूरी हिदायते दी है जिससे हम आसानी से Coronavirus से लड़ सकते और साथ हे हमे जरूरी ऐतिहद्द बरतने की आवश्कयता है. निचे पड़े जरूरी हिदायते .

  • अपने हाथन को साबुन या सांइटिज़ेर से अच्छी तरह धोये.
  • मुँह पे मास्क या रुमाल बंधे जब भी घर से बाहर निकलते हो . घर से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए हे निकले .
  • लोगो से मिलना जुलना Social Distance बंद कीजिये
  • अगर आपको को Coronavirus के संक्रमण लगते है और लगातार डॉक्टर से कंसल्ट कीजिये
  • जियो और दुसरो को भी जीने दो
  • लोखड़ौन Lockdown से हे हम कोणवीरस coronavirus से लड़ सकते है और यही इसका इलाज है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एलान किया कि भारत को 21 दिन के लिए यानी 14 अप्रेल तक के लिए लॉकडाउन Lockdown कर दिया गया है। “घर में रहिये , एक ही काम करिये की अपने ही घर में रहे” आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, Coronavirus की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है।

The post CoronaVirus के खिलाफ गरीब लोगों के हित में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला appeared first on Pradhanmantri.info.



This post first appeared on Pradhan Mantri Yojana, please read the originial post: here

Share the post

CoronaVirus के खिलाफ गरीब लोगों के हित में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

×

Subscribe to Pradhan Mantri Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×