Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Programming Language in hindi

Programming Language

यह computer की भाषा है, इस language का इस्तेमाल Software और program लिखने के लिए किया जाता है , programming भाषा एक निर्देश देने तथा इच्छानुसार काम करवाने का एक माध्यम है जिसे कम्प्यूटर को एक निश्चित क्रमनुसार चलाने या काम करने के लिए प प्रयोग में लाया जाता है।

programming language in hindi

यह मुख्यतः दो प्रकार का होता है।

  1. 1. LOW LEVEL LANGUAGE
  2. HIGH LEVEL LANGUAGE

1- Low Level  Language (LLL)

यह भाषा computer को बड़ी आसानी से समझ में आती है , computer को समझ मे आने वाली भाषा है  इसमे लिखे गए सारे programs , computer direct समझ जाता है. यह computer की करीबी और इंसानों को कम समझ में आने वाली Language  होने के कारण इसे Low level language कहते हैं. या machine language  भी कहते हैं.

यह भी दो तरीके के होते है—

Machine Language

Assembly Language

 (a) मशीन भाषा (Machine Language)

कम्प्यूटर प्रणाली (Computer System) सिर्फ अंको के संकेतो को समझाता है, जोकि बाइनरी (Binary) 1 या 0 होता है | अत: कम्प्यूटर को निर्देश सिर्फ बाइनरी कोड 1 या 0 में ही दिया जाता है और  जो निर्देश बाइनरी कोड (Binary Code) में देते है उन्हें मशीन भाषा (Machine Language) कहते है।

(b) असेम्बली भाषा (Assembly Language)

इस भाषा में , अब 0 और 1 के बदले में इसमें कुछ छोटे शब्दों का इस्तेमाल किया गया जैसे ADD, SUB, MUL, DIV. ये भाषा हमें समझने में थोड़ी आसानी होने लगी क्यूंकि इसमें 0 और 1 के बदले मे English शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है |

2.High Level Lauguage –

यह वह भाषा है जिसमें अंग्रेजी अक्षरों संख्याओं एवं चिन्हों का use कर program लिखा जाता है।  –जैसे—C, C++, PHP , JAVA ,C# etc.

(a)Assembler

यह Assembly level Language को Machine level language में बदलता है।

(b)Interpreteors

यह High Level Languge में दिये गये निर्देशों को मशिनी भाषा में बदलता है। यह

Line by Line कनवर्ट करता है। यह Ruby, Perl, Python, PhP, इत्यादि में use होता है।

(c)Compiler

यह H.L.L को मशिनी भाषा में बदलता है। लेकिन यह Line by Line कन्वर्ट न करके एक साथ ही कन्वर्ट कर देता है। जैसे- C, C++ इत्यादि में प्रयोग होता है।

The post Programming Language in hindi appeared first on LdTutorial.



This post first appeared on Ldtutorial.com ! Free Learning Tutorial, please read the originial post: here

Share the post

Programming Language in hindi

×

Subscribe to Ldtutorial.com ! Free Learning Tutorial

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×