Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फास्टैग क्या होता है, कौन सा दस्ताबेज जरूरी है


Fastag Kya Hai


फास्टैग क्या होता है

What Is Fastag? What is Electronic Toll Collection (ETC) / FASTag

राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाज़ा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के लिए Fastag कहे जाने वाले कार्यक्रम की शुरुआत किया है|
FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. इस FASTag अकाउंट के सक्रिय हो जाने के बाद चार पहिया वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है। जो स्वचालित रूप से वाहन का टोल अपने आप कट जाता है, जिससे वाहन टोल प्लाजा पर बिना नकद लेनदेन के चला जाता है।
FASTag एक प्रीपेड खाते से जुड़ा हुआ है जिसमें से लागू टोल राशि काटी जाती है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर परेशानी मुक्त यात्रा के लिए FASTag एक सही समाधान है। FASTag वर्तमान में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 180 टोल प्लाजा पर परिचालन कर रहा है।
FASTag की वैधता 5 साल है और इसे खरीदने के बाद, आपको केवल अपनी आवश्यकता के अनुसार FASTag को रिचार्ज / टॉप अप करना होगा।
FASTag, टोल प्लाज़ा के माध्यम से वाहनों के गैर-स्टॉप मूवमेंट और राष्ट्रव्यापी इंटरऑपरेबल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सर्विसेज के साथ टोल शुल्क के कैशलेस भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।

भारत में फास्टैग सिस्टम सबसे पहले अहमदाबाद और मुंबई हाईवे के बीच 2014 में शुरू किया गया था. 1 दिसंबर 2019 से बिकने वाले सभी प्रकार के चार पहियां वाहनों पर Fastag लगाना अति आवश्यक होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (NHAI) ने सभी गाड़ी निर्माताओं और वाहन डीलरों को ये सुनिश्चित करने को कहा है, कि एक दिसंबर से उनके द्वारा बेची जाने वाले चार पहिया वाहनों पर Fastag लगाना जरूरी कर दिया गया है

How Work Fastag (फास्टैग कार्य कैसे करता है)


Fastag वाहन के विंडस्क्रीन में लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) लगा होता है, जैसे ही वाहन टोल प्लाजा पर आता है वैसे ही टोल प्लाजा पर लगाये गए सेंसर से वाहन के स्क्रीन में लगे Fastag से टोल शुल्क काट ली जाती है और बिना समय गवाए टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है, FASTag खाते मे उपलब्ध राशि समाप्त हो जाने पर उसे फिर से रीचार्ज किया जा सकता है, फास्टैग अधिकतम 5 साल की वैधता के साथ मिलती है, 5 साल बाद फिर से फास्टैग लगवाना पड़ता है,

What are the benefits of using FASTag?

(फास्टैग के लाभ)


NHAI ने टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फास्टैग सिस्टम को पूरे भारत मे 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है इसके लागू होने से चार पहिया वाहन स्वामी को अनेक लाभ है
1- कैशलेस भुगतान - टोल प्लाजा पर नकदी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है
2- वाहनों के ईंधन खपत मे भी कमी आती है
3- ग्राहक वित्त वर्ष 2019-20 में FASTag का उपयोग करके सभी टोल भुगतानों पर 2.5% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। कैशबैक एक सप्ताह के भीतर वापस आपके FASTag प्रीपैड  खाते में जमा कर दी जाती है
4- ऑनलाइन रिचार्ज - FASTag को क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / NEFT / RTGS या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है
5- ग्राहकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
6- मोबाइल एसएमएस अलर्ट - FASTag खाता मे जब बैलेंस कम होगा, टोल टैक्स के कटने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस से जानकारी प्राप्त होती रहती है।


जरूरी दस्ताबेज

How can  buy FASTag and what documents are required



भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा शामिल कंपनी) और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) टोल प्लाजा कंसेशनयरेस, फास्टैग जारीकर्ता एजेंसियों और चुनिंदा बैंकों की मदद से संचालित किया जा रहा है
वाहन स्वामी द्वारा नजदीकी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) के टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना फास्टैग स्टीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते हैं. राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट (Fastag Center Address) में जाकर वाहन स्वामी अपने नजदीक के प्वाइंट ऑफ सेल की जगह का पता कर सकते है.

FASTag अकांउट खुलवाते समय वाहन स्वामी को एक फार्म के साथ निम्न दस्तावेजों को भी आवश्यकता पड़ती, जो कि इस प्रकार हैं-
1    वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी)
2    वाहन मालिक के पासपोर्ट तस्वीर
3    वाहन स्वामी का केवाईसी दस्तावेज (Address Proof).

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आई कार्ड
  • आधार कार्ड (पते के साथ)


अन्य जानकारी 

एनआरसी क्या है 
नए साल की एसएमएस











This post first appeared on FirstGyan, please read the originial post: here

Share the post

फास्टैग क्या होता है, कौन सा दस्ताबेज जरूरी है

×

Subscribe to Firstgyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×