Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ATM पिन नंबर बिना बैंक गये नया पिन बनायें

Generate Sbi Atm PIN



Generate SBI Pin in Online
How to create sbi pin online

अगर आप अपने SBI ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) के ATM कार्ड यानि डेबिट कार्ड का पिन नंबर बदलना चाहते है अथवा भूल गये हैं, तो इन 4 तरीकों से बिना बैंक गए आप नया पिन नंबर बना सकते हैं. ये 4 तरीके इस प्रकार हैं.

1. SMS द्वारा नया एटीएम पिन नंबर बनायें

2. SBI की IVR फ़ोन सर्विस द्वारा नया पिन नंबर बनाएं

3. SBI ATM में जाकर नया पिन नंबर पायें

4. SBI Online बैंकिंग सर्विस द्वारा नया पिन नंबर

SMS द्वारा नया पिन नंबर कैसे बनाये (Pin Generate in SMS)

1-अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 नंबर पर ये कोड PIN मेसेज करें. PIN में xxxx की जगह पर आपके ATM कार्ड के आखिरी 4 नंबर लिखे हों और yyyy के स्थान पर SBI बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी 4 नंबर लिखें.

2-अब आपके मोबाइल पर SBI से एक मेसेज आएगा, जिसमें एक OTP यानि वन टाइम पासवर्ड दिया गया होगा. इस OTP नंबर से आप किसी SBI ATM जाकर नया पिन बना सकते हैं. ध्यान रखें कि ये OTP आपको 24 घंटे के अंदर प्रयोग कर लेना हैं, अन्यथा यह बेकार हो जायेगा.

SBI की IVR फ़ोन सर्विस द्वारा पिन नंबर कैसे बनाएं :

1-अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 112211 अथवा 1800 425 3800 फ़ोन नंबर पर कॉल करें. सही विकल्प चुनते हुए जब आपसे पूछा जाये तो अपना 16 अंक का SBI डेबिट कार्ड नंबर दबाएँ.

2-इसके बाद अपना SBI अकाउंट नंबर दबाएँ.

3-अब आपके मोबाइल पर SBI से एक OTP मेसेज आएगा. इस OTP नंबर से आप किसी SBI ATM जाकर नया पिन बना सकते हैं.

SBI ATM में जाकर नया पिन नंबर कैसे बनायें (SBI ATM stick change) :

1-इसके लिए आप किसी SBI ATM में जाएँ. ATM मशीन पर कार्ड स्वाइप करने के बाद PIN Generation विकल्प दबाएँ.

2-अपने SBI बैंक अकाउंट नंबर की एंट्री करें.

3-बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की एंट्री करें और यह मोबाइल नंबर दुबारा भरकर कन्फर्म करें.

4-आपके मोबाइल पर एक OTP मेसेज आएगा. इस नंबर की मदद से आप नया पिन नंबर बना सकते हैं.

Online SBI Pin Generate

1-इन तरीकों के अतिरिक्त यदि आप SBI ऑनलाइन बैंकिंग में रजिस्टर्ड हैं तो भी आप बिना बैंक गये ATM PIN बदल सकते हैं. इसके लिए https://www.onlinesbi.com/पर जाकर अपना SBI लॉगइन यूजर नाम और पासवर्ड भरें.

2-इसके बाद ऊपर दिए गये e-Services विकल्प दबाएँ, इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां पर ATM Card Services विकल्प दबाएँ.

ab यहाँ पर ATM Pin Generation विकल्प से आप नया एटीएम पिन नंबर बना सकते हैं.



This post first appeared on FirstGyan, please read the originial post: here

Share the post

ATM पिन नंबर बिना बैंक गये नया पिन बनायें

×

Subscribe to Firstgyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×