Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कन्या सुमंगल योजना ऑनलाइन कैसे करे




UP CM Kanya sumangala yojana online apply 

कन्या सुमंगल योजना


कन्या सुमंगल योजना मे बेटियों को लाभ मिलेगा | CM Kanya Sumangala Yojana का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश की बेटियों का उत्थान ! यदि आप भी उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |
कन्या सुमंगला योजना



मुख्यमंत्री योगी जी आधिकारिक रूप से योजना की शुरुवात की
सभी गवर्नमेंट समेत सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों से पात्र बच्चियों की संख्या मांगी गई है
16 अगस्त को योजना से सम्बंधित एक और अधिसूचना जारी हुई | लेख के अंत में डाउनलोड करके पढ़
        लें
बच्चियों का आधार कार्ड न होने से आवेदन में आ रही है दिक्कत | इच्छुक माता पिता अवश्य बच्चियों               का  आधार कार्ड बनवा लें


कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत,सरकार बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।कन्या सुमंगला योजना के लिए सरकार का 1200 करोड़ का खर्चा होगा|
UP Kanya Sumangla Yojana | कन्या सुमंगला स्कीम उत्तर प्रदेश

योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी कन्याओं के लिए अलग अलग बनाई गई हैं :
श्रेणी 1 – नवजात बालिकाओ के लिए 
इस श्रेणी के तहत एक अप्रैल  2019 या उसके बाद जन्मी बालिका के लिए ही आवेदन लिए जाएंगे |
इसके तहत आवेदन बालिका की जन्म तिथि के 6 माह के भीतर करना अनिवार्य है।
आवेदक को  बालिका का जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करना  होगा
संस्थागत प्रसव पंजीकरण का प्रमाणपत्र अपलोड करना है।
शपथ पत्र
श्रेणी 2 – टिकाकरण पूर्ण करने वाली बालिकाओ के लिए
टिकाकरण कार्ड अपलोड करना होगा।
शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 3 – कक्षा 1 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
बालिका के कक्षा 1 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 4 – कक्षा 6 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31
        जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा                 करना अनिवार्य है।
बालिका के कक्षा 6 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 5 – कक्षा 9 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या बोर्ड मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
बालिका के कक्षा 9 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 6 – स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 
प्रार्थना पत्र स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या चालू सत्र मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
12वी कक्षा का प्रमाणपत्र
किसी महाविधालय \ विश्वविधालय \ अन्य शैक्षणिक संस्थान मे स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने का प्रवेश शुल्क की रशीद तथा संस्थान का परिचय पत्र की छायाप्रति।
शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

 योजना के लाभ
1. कन्या के जन्म के समय                                        2 हजार रुपए
2. 1 वर्ष के भीतर पूर्ण टिकाकरण होने के बाद               1 हजार रुपए
3. प्रथम कक्षा मे प्रवेश होने पर                               2 हजार रुपए
4. छठी कक्षा मे प्रवेश होने पर                               2 हजार रुपए
5. नवीं कक्षा मे प्रवेश होने पर                                       3 हजार रुपए
6. बारहवी कक्षा उत्तीर्ण करके स्नातक\डिग्री या दो वर्षीय डिप्लोमा मे प्रवेश पर 5 हजार रुपए



 पात्रता की शर्तें 
इस योजना की लाभार्थी केवल बालिका (Girl Child) होगी।
लाभार्थी बालिका उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।
लाभार्थी परिवार मे अधिकतम दो बच्चे हो।
लाभार्थी के पास जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए।
लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में मे दोनों जुड़वा को इसका समान लाभ प्राप्त होगा।

योजना के आवेदन लिए जरूरी कागजात
राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो)
आधार कार्ड (माता-पिता \ अभिभावक का \ यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) \ PAN कार्ड \ Voter ID \               Driving Licence \ Passport \ बैंक पासबुक
परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )
बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)
शपथ पत्र 10 रुपए के स्टम्प पेपर पर।
बैंक पासबुक
आवेदक व बालिका का नवीनतम सयुंक्त फोटो
परिवार आई. डी. हेतु पहेले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान \ पंजीकरण संख्या / रशीद (यदि लागू हो)
गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

 आवेदन की जांच एवं स्वीकृति 


    आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है | ऐसे करने के लिए सुविधा सेण्टर ( कॉमन सर्विस सेण्टर) में जाकर या घर बैठ के खुद ही आवेदन किया जा सकता है | विभाग द्वारा अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक जारी नहीं किया गया है |
अभी फिलहाल ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है |

कन्या सुमंगल योजना ऑनलाइन


आवेदन फार्म प्राप्त करे 
आनलाईन आवेदन
आनलाईन आवेदन वैबसाइट








This post first appeared on FirstGyan, please read the originial post: here

Share the post

कन्या सुमंगल योजना ऑनलाइन कैसे करे

×

Subscribe to Firstgyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×