Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google क्या है और किसने बनाया है – Official Write by YesNoni

Google एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, (What Is Google In Hindi) Google क्या है यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद[ बनाता तथा विकसित करता है यह Google कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। Google सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजि-आयोजित कम्पनी में निगमित किया गया। Google इसका पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ। इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने गूगल में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने की रजामंदी की।Google कम्पनी का शुरूआत से ही “विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और लाभप्रद करना” कथित मिशन रहा है। सन् 2006 से कम्पनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है। Google विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है गूगल की सन्युक्ति के पश्चात् इसका विकास काफ़ी तेज़ी से हुआ है, जिसके कारण कम्पनी की मूलभूत सेवा वेब-सर्च-इंजन के अलावा, गूगल ने कई नये उत्पादों का उत्पादन, अधिग्रहण और भागीदारी की है। (Google क्या है)

Google कम्पनी ऑनलाइन उत्पादक सौफ़्ट्वेयर, जैसे कि जीमेल ईमेल सेवा और सामाजिक नेटवर्क साधन, ऑर्कुट और हाल ही का, गूगल बज़ प्रदान करती है।

गूगल डेस्कटॉप कम्प्युटर के उत्पादक सोफ़्ट्वेयर का भी उत्पादन करती है, जैसे— वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम, फोटो व्यवस्थापन और सम्पादन सोफ़्ट्वेयर पिकासा और शीघ्र संदेशन ऍप्लिकेशन गूगल टॉक। विशेषतः गूगल, नेक्सस वन तथा मोटोरोला ऍन्ड्रोइड जैसे फोनों में डाले जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम ऍन्ड्रोइड, साथ-ही-साथ गूगल क्रोम ओएस, जो फिलहाल भारी विकास के अन्तर्गत है,

एलेक्सा Google.com को इंटरनेट की सबसे ज़्यादा दर्शित वेबसाइट बताती है।

इसके अलावा गूगल की अन्य वेबसाइटें (google.co.in, google.co.uk, आदि) शीर्ष की सौ वेबासाइटों में आती हैं। यही स्थिती गूगल की साइट यूट्यूब और ब्लॉगर की है। ब्रैंडज़ी के अनुसार गूगल विश्व का सबसे ताकतवर (नामी) ब्राण्ड है।

The post Google क्या है और किसने बनाया है – Official Write by YesNoni appeared first on YesNoni.



This post first appeared on Yesnoni.com : Govt Jobs, Banks Jobs And ALL HERE, please read the originial post: here

Share the post

Google क्या है और किसने बनाया है – Official Write by YesNoni

×

Subscribe to Yesnoni.com : Govt Jobs, Banks Jobs And All Here

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×