Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ration Card : राशन कार्ड से मिलेगी 46 सामान बडी खुशखबरी सभी कार्ड धारक तुरन्त ध्यान दें

राशन कार्ड धारकों के लिए समय-समय पर कोई ना कोई अपडेट और खुशखबरी सरकार लाती रहती है ऐसे में अगर आप राशन कार्ड है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया खबर हो सकती है क्योंकि अभी हाल ही में राशन कार्ड धारकों के लिए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया जिसमें राशन कार्ड की दुकानों पर अब 46 प्रकार के समान को पहले ही सरकार द्वारा लिस्ट कर दिया गया था लेकिन अब तक इस पर कोई अपडेट नहीं आया था।

पर अभी हाल ही में योगी सरकार ने इन सभी 46 सामान को उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है जिसके खाद विभाग द्वारा समस्त राशन का की दुकानों पर यह सभी 46 सामान मुहैया कराई जाएंगे लिए जानते हैं ऐसे कौन से 46 समान है जो आपको राशन की दुकानों में मिलेंगे और यदि आप राशन कार्ड धारक है तो आपको इनमें से क्या-क्या फायदा मिलेगा इसके बारे में विस्तार से नीचे हमने बताया हुआ है।

ration card 46 product list

Ration Card

सबसे पहले राशन कार्ड के माध्यम से करोड़ों लोगों को राशन मिलता है जिसमें कुछ को फ्री मिलता है तो कुछ को बहुत ही कम शुल्क देकर के राशन मुहैया कराए जाते हैं ऐसे में आपको पता होगा कि यदि चावल का वर्तमान बाजार रेट ₹20 प्रति किलोग्राम है तो अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर के अपने कार्ड के माध्यम से आप इसे ₹2 प्रति किलो में ले सकते हैं ठीक इसी प्रकार जो अन्य 46 सामान को यहां पर लिस्ट किया गया है उन सभी सामानों के बाजारी कीमत और राशन की दुकानों वाली कीमतों में जमीन आसमान का अंतर आपको देखने को मिलेगा जानते हैं कौन-कौन से वह 46 समान है जिन्हें अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद विभाग द्वारा लिस्ट करने की अनुमति दे दी है।

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरे फ्री टिकट, राशन कार्ड, एयरपोर्ट, शिक्षक भर्ती, राम मंदिर

Post Office Scheme : पोस्ट आफिस स्कीम मे 5 साल मे मिलेगा 21,73,551₹ उठा लो तुरन्त फायदा

राशन की दुकान पर 46 सामान लिस्ट

राशन की दुकानों में 46 सामानों जो उच्च दर से मिलेंगे उनमें से हैं, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, चाय पैकेट, काफी दूध एवं दूध से बनने वाले पैकेट, बिस्किट ब्रेड, नमकीन, सुखे मेंवे, पैकेट में मिठाई पैक, मसाले, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े होजरी, राजमा, शानदार, प्रशासन सामग्री, सोयाबीन, क्रीम, दूध, पट्टी, कंगी, दर्पण, झाड़ू पोछा, ताला छाता, रेनकोट, वॉल, हैंगर, टूथब्रष्ट, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छरदानी, अगरबत्ती, बर्तन धोने वाले बार, इलेक्ट्रिक सामान, टॉर्च दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन, जूते, रस्सी, प्लास्टिक, पानी, पाइप, प्लास्टिक, हैंड वॉश, बाथरूम, क्लीनर, सेविंग, किट बेबी केयर उत्पाद डायपर, साबुन, मसाज तेल, वाइब्स, बॉडी लोशन, ओआरएस, टैबलेट, निरोध, सेनेटरी नैपकिन आदि सम्मिलित है।

राशन दुकान मे 5 किलो गैस सिलेण्डर

इस बार नए खाद्य विभाग द्वारा कुछ अन्य बदला भी किए गए हैं जिसमें 5 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर भी आपको राशन की दुकानों पर देखने को मिलेगा वहीं जन सेवा केंद्र खोलने उनके माध्यम से सेवाएं देने और ए पास मशीन से बिजली का बिल भी जमा करने की सुविधा अब आपको राशन की दुकानों से ही उपलब्ध कराई जाएगी ऐसे में धीरे-धीरे प्रदेश की सरकार इन्हें धीरे-धीरे राशन की दुकानों को सुपर मार्केट के आधार पर बनाने की तैयारी में इस खबर को किसी अन्य को जरुर शेयर करें ताकि समय रहते उन्हें आगामी सरकार द्वारा जारी की जाने वाली राशन कार्ड संबंधित संपूर्ण अपडेट की जानकारी समय पर मिलती है।

Official Website : https://nfsa.gov.in/

The post Ration Card : राशन कार्ड से मिलेगी 46 सामान बडी खुशखबरी सभी कार्ड धारक तुरन्त ध्यान दें appeared first on SarkariHelp.



This post first appeared on SarkariHelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult, please read the originial post: here

Share the post

Ration Card : राशन कार्ड से मिलेगी 46 सामान बडी खुशखबरी सभी कार्ड धारक तुरन्त ध्यान दें

×

Subscribe to Sarkarihelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×