Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

DRDO RAC Vacancy : रक्षा मंत्रालय मे भर्ती 1.31 लाख सैलरी बिना परीक्षा फार्म शुरु मौका न छोडे आवेदन करे

DRDO RAC Recruitment : डीआरडीओ यानी Defence R & D Organization द्वारा अभी हला ही मे भर्तिया जारी की गई है, इसके लिए जारी होने वाले कुल पदो, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया व अन्य विस्तृत जानकारी को नीचे विस्तार से बताया गया है, अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आफको यह भर्ती के बारे मे विस्तार से जरुर जानना चाहिए क्योकी उपलब्ध नौकरी मे 1.31 लाख हर महीने सैलरी मिलेगी इस बारे मे नीचे दी गई जानकारी को ध्यान दें।

drdo bharti 1 lakh salary

डीआरडीओ आरएसी भर्ती

उपलब्ध भर्ती जारी होने के कुछ ही समय मे उम्मीदवारो ने आवेदन करना शुरु कर दिया था जिसके बाद से ही इसमे काफी ज्यादा आवेदन आने शुरु हो गए है, उपलब्ध रिक्तियो की बात करे तो कुल 51 पदो पर भर्ती का आयोजन किया जाना है, जिसके अन्तर्गत साइंटिस्ट ‘सी’, साइंटिस्ट ‘डी’, साइंटिस्ट ‘ई’ और साइंटिस्ट ‘एफ’ जैसे पदो पर रिक्तियो को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 17 नवंबर 2023 दोपहर 3.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

  • साइंटिस्ट ‘सी – 27 पद
  • साइंटिस्ट ‘डी’ – 8 पद
  • साइंटिस्ट ‘ई’ – 14 पद
  • साइंटिस्ट ‘एफ’ – 2 पद

डीआरडीओ भर्ती के लिए पात्रता

उम्मीदवार को पात्रता के अधार पर ही आवेदन करना चाहिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में कम से कम फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, साइंटिस्ट ‘डी’/’ई’/’एफ’ के लिए आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं है और साइंटिस्ट सी के लिए 40 वर्ष से अधिक नहीं है।

उपलब्ध भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के लिए आवेदनकर्ताओ को लिखित परीक्षा के साथ साथ शार्ट लिस्ट किया जाएगा जिसमे इंटरव्यू प्रक्रिया के आधार पर नियुक्तिया मिलेगी।

डीआरडीओ भर्ती के लिए सैलरी

उपलब्ध चार प्रकार के पदो पर नियुक्तिया होनी है, जिसके अन्तर्गत सभी अलग अलग पदो के लिए अलग अलग सैलरी स्ट्रक्चर दिया गया है।

  • साइंटिस्ट ‘सी – 67,700
  • साइंटिस्ट ‘डी’ – 78,600
  • साइंटिस्ट ‘ई’ – 1,23,100
  • साइंटिस्ट ‘एफ’ – 1,31,100

डीआरडीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों को गैर-वापसी योग्य गैर-वापसी आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा, वही SC, ST दिव्यांग और महिलाओ के लिए कोई शुल्क नही लगेगा।

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: डीआरडीओ आरएसी साइंटिस्ट भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: सबमिट लिंक पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

DRDO RAC Vacancy

Official Notification – Click Here

Appl Online – Click Here

The post Drdo Rac Vacancy : रक्षा मंत्रालय मे भर्ती 1.31 लाख सैलरी बिना परीक्षा फार्म शुरु मौका न छोडे आवेदन करे appeared first on SarkariHelp.



This post first appeared on SarkariHelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult, please read the originial post: here

Share the post

DRDO RAC Vacancy : रक्षा मंत्रालय मे भर्ती 1.31 लाख सैलरी बिना परीक्षा फार्म शुरु मौका न छोडे आवेदन करे

×

Subscribe to Sarkarihelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×