Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SBI ATM Business : इन तीन बैंको का एटीएम लगवाओ और बैंक के साथ मिलकर महीने का 40 हजार कमाए घर बैठे

SBI ATM Business : भारतीय स्टेट बैंक की शाखाए, कार्यालय, एटीएम तो आपने की जगह देखे होगे पर आपको पता है, कि इस सरकारी बैंक द्वारा ज्यादा जगहो पर चल रहे है बैंक, कार्यालय व एटीएम जहॉ पर भी लगे है, वह किराए के अन्तर्गत है, क्योकी बैंक द्वारा प्रति महीने उस मालिक को मिलते है, तो आप कैसे अपनी जमीन या घर से SBI बैंक का एटीएम लगाकर किस प्रकार से प्रति महीने आसानी से बैठकर कमाई कर सकते है, इस बारे मे नीचे विस्तार से बताया गया है, अगर आपके आस पास किसी अन्य व्यक्ति की भी जमीन या प्लाट है, तो भी आप आसानी से अच्छा पैसे कमा सकते है।

atm frenchise earn 40 thousand

SBI Bank

भारतीय स्टेट बैंक अपने एटीएम का विस्तार दिन प्रतिदिन बहुत ही तेजी से कर रहे है, जबकी ज्यादातर लोग एटीएम की संख्या बढ़ाने के लिए एसबीआई एटीएम लगाने के लिए लोगों से सीधे तौर पर संपर्क कर रहा है। ज्यादातर जगह रोड सम्बन्धित है, फिर भी अगर रोड पर आपकी या किसी और की भी जमीन है, तब भी कमाई की जा सकती है। अभी वर्तमान मे तीन कंपनिया सबसे तेजी से अपने एटीएम फ्रांचाइजी बाट रही है, जिसमे Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM जैसी कम्पनीया सबसे ज्यादा आपके इनसे सीधे सम्पर्क करना होगा।

इस ATM प्रक्रिया की मदद से आप आसानी से ₹45,000 से ₹90,000 हर महीने बिना कुछ काम किए कमा सकते हैं, इस लेवल की कमाई के लिए आपके एटीएम से प्रतिदिन अगर 300 से 500 ट्रांजेक्शन के आधार पर प्रति महीने 9,000 से 10,000 ट्रांजेक्शन अगर होते है, तभी आप ₹45,000 से ₹90,000 प्रति महीना कमीशन पाएगे।

Bank ATM Franchise मे निवेश

किसी भी बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास स्थान और निर्माण होना चाहिए इसके बाद 5 लाख रुपये का निवेश आपके इसमे करना होगा, जिसके बाद आपको जिन कम्पनी का एटीएम फ्रेंचाइजी मिलेगा उसमे 2 लाख का रिफंडेबल अमाउंट जमा किया जाएगा जबकी 3 लाख वर्किंग कैपटिल रहती है, वही अगर किसी कारणवश एटीएम बंद करना पडा या कांट्रेक्ट खत्म हुआ तो आपके 1 लाख अतिरिक्त राशि वापस मिल जाती है।

कैसे होती है ATM से कमाई
  • कैश में प्रति लेनदेन ₹8 मिलते है।
  • नॉन-कैश ट्रांजेक्शन के लिए ₹2 प्रति ट्रांजेक्शन के मिलते है।.
  • बता दें कि ग्राहकों द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन में आते हैं.

ATM फ्रेंचाइजी के लिए नियम व शर्ते

  • कमर्शियल स्पेस 50 से 80 वर्ग फुट का होना चाहिए.
  • बिजली की व्यवस्था होना आवश्यक है।
  • लोकेशन से 100 मीटर के भीतर कोई अन्य बैंक का एटीएम नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक को रोजाना कम से कम 300 या उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन की गारंटी देनी होगी.
  • सिक्योरिटी के लिए मजबूत कंक्रीट की छत होना जरूरी है.
  • अधिकारियों या सोसायटी से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवार की उपलब्ध जमीन का नक्शा, खतौनी, या अन्य दस्तावेज होने चाहिए।
  • 3 फोटो की आवश्यकता होगी।
  • GST बना हुआ है, आवेदक का तो ज्यादा बेहतर है।
  • उपलब्ध स्पेस का बिजली का बिल।
  • मोबाइल नंबर जो बंद न हो।

निर्देश : यह जानकारी आपको जरुर पसंद आइ होगी अगर किसी और की रोड पर जमीन है, तो आपको यह लेख किसी और को जरुर शेयर करके बता सकते है, तथा हमारे WhatsApp चैनल से आप नही जुडे है तो तुरन्त जुड जाओ।

The post SBI ATM Business : इन तीन बैंको का एटीएम लगवाओ और बैंक के साथ मिलकर महीने का 40 हजार कमाए घर बैठे appeared first on SarkariHelp.



This post first appeared on SarkariHelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult, please read the originial post: here

Share the post

SBI ATM Business : इन तीन बैंको का एटीएम लगवाओ और बैंक के साथ मिलकर महीने का 40 हजार कमाए घर बैठे

×

Subscribe to Sarkarihelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×