Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Agniveer Bharti Yojna 2022 : अभी अभी आई बहुत बड़ी चौका देने वाली खबर

Agniveer Bharti Yojna 2022-23: अभी-अभी बहुत बडी खबर निकल के सामने आई है कि अग्निवीर भर्ती वाले सभी अभ्यार्थीयो को बहुत से ऐसे लोगो से सभी अभ्यार्थियो को सावधान रहने की जरूरत है जो आपसे सेना मे  जाने की रिश्वत मांगे और भर्ती मे जाने के लिए पैसे कि मांग करे तो सभी अभ्यार्थियो को इन सभी दलालो से दूर रहना होगा। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Agniveer Bharti Yojna 2022

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती की रैली छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान मे 16 नवंबर से शुरू हो रही है। अभ्यार्थियो के लिए सेना भर्ती कार्यालय से विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये है। इनमे खासतौर से दलालो से सावधान रहने को कहा गया है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने कहा है कि दिशा निर्देश सेना के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होने अभ्यार्थियो से अपील की है। कि वे किसी के बहकावे मे न आएं। चयन प्रक्रिया के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही लिखित परीक्षा मे बैठने का मौका मिलेगा। इसमे पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी। किसी तरह की जानकारी के लिए अभ्यार्थी यहां कार्यालय मे संपर्क कर सकते है। बताया कि दलालो की जानकारी पर कडी कार्रवाई तय है। इन पर पुलिस भी नजर रखेगी।

Agniveer Bharti Yojna 

अभ्यार्थियो के लिए भी  हिदायत है।कि वे अनुशासित तरीके से आएंगे और रैली मे शामिल होकर वापस जाएंगे। कानून-व्यवस्था मे बाधक बनने पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो सकते है। ज्ञात हो कि यहां होने वाली रैली मे वाराणसी आजमगढ, बलिया,चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर,गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र भदोही के कुल एक लाख 43 हजार 286 युवाओ ने आवेदन किया है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए जोरशोर से तैयारी चल रही है।

सबसे बडी बात तो यह है की अधिकारी ने बताया कि आवेदन के समय लगाई गई तस्वीर जैसा ही हुलिया होना चाहिए। कई जगहो की रैली मे यह देखने को मिला है। कि आवेदन के समय लगाई गई तस्वीर के बजाए अभ्यार्थी का हुलिया बदला नजर आता है। जैसे दाढी बढी होती है। इसे अभ्यार्थी ध्यान रखे। और शैक्षणिक प्रमाणपत्र की फोटो प्रतियो के साथ ही मूल प्रति जरूर लाए। किसी तरह की साफ्ट प्रति यानी मोबाइल य ई-मेल पर प्रति मान्य नही होगा।

The post Agniveer Bharti Yojna 2022 : अभी अभी आई बहुत बड़ी चौका देने वाली खबर appeared first on SarkariHelp.



This post first appeared on SarkariHelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult, please read the originial post: here

Share the post

Agniveer Bharti Yojna 2022 : अभी अभी आई बहुत बड़ी चौका देने वाली खबर

×

Subscribe to Sarkarihelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×