Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Wedding Card Matter in Hindi | शादी कार्ड मैटर हिन्दी

Wedding Card Matter in Hindi : इस लेख में हमने लड़के और लड़की दोनों के शादी के कार्ड का मैटर हिंदी में लिखा है। हमने इस लेख में विभिन्न प्रकार के मैटर शामिल किए हैं जिनको पढ़कर आप अपना खुद का शादी का कार्ड तैयार कर सकते है।

इस लेख में हमने शादी के कार्ड की फोटो भी लगाई है जिससे आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। अक्सर काफी लोगों के घर में पहली बार शादी हो रही होती है तो उन्हें शादी के कार्ड में क्या-क्या लिखवाना है इसकी जानकारी नहीं होती है।

इसलिए हमने उनकी सहायता के लिए Shadi ke card में क्या-क्या लिखा जाएगा जैसे वर वधु का नाम, शादी का कार्यक्रम, स्वागतकर्त्ता, पता इत्यादि की जानकारी के अलावा भी बहुत जानकारी देनी होती है।

Hindu Marriage Hindi Language Wedding Card Matter in Hindi [Boy]

!! श्री गणेशाय नमः ॥
वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

|| मांगलिक कार्यक्रम ||

गणेश पूजन – 19 जनवरी 2023, गुरुवार प्रातः 11:15 बजे
बान – 23 जनवरी 2023, सोमवार प्रातः 11:15 बजे
भात – 23 जनवरी 2023, सोमवार प्रातः 11:15 बजे
लगन – 23 जनवरी 2023, सोमवार प्रातः 11:15 बजे
प्रीतिभोज – 23 जनवरी 2023, सोमवार प्रातः 11:15 बजे
संगीत – 24 जनवरी 2023, मंगलवार प्रातः 11:15 बजे
चाक – 26 जनवरी 2023, गुरुवार प्रातः 11:15 बजे
निकासी – 26 जनवरी 2023, गुरुवार प्रातः 11:15 बजे
बरात प्रस्थान – 27 जनवरी 2023, शुक्रवार प्रातः 11:15 बजे

नोट:- बारात निज निवास जयपुर से दिल्ली के लिए बस द्वारा प्रस्थान करेगी

परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से,

चि. अरविन्द

सुपौज – स्व श्रीमती सुवा देवी एव श्रो
सुपुत्र – श्रीमती गिन्‍नी देवी एवं
निवासी – डालमिया को ढ़ाणो,

संग

सौ. का. निशी
सुपौत्री – स्व.औरीमती मीरा देवी एवं स्व.श्री बजरंगलाल जी सांखला
सुपुन्नी – श्रीमती नमकी देवी एवं श्री बलबीर जी सांखला
निवासी – पकोड़ी की ढ़ाणी, बुडाना

शुभ विवाह

की मधुर बेला में पधार कर वर-वधु को अपने स्नेहिल आर्शीवाद की
मृदुल ज्योत्सना से अभिसिंचित कर हमें अनुग्रहित करें ।

-: ननिहाल पक्ष :-
स्व:श्री निवास जी – स्व. दड़का देवी
(नानाजी-नानीजी)

-: बहन बहनोई पक्ष :-

देवी पूजा – श्री प्रवीण जी अनुज, काव्या; युवी,

-: बाल मनुहार:-
दृष्टि, कान्हा, अनुष्का,

-: बुआजी-फुफाजी पक्ष :-
कौशल्या – श्री ओमप्रकाश जी

-: स्वागतकर्ता :-
विनोद – अंजना देवी

-: विशेष आग्रह :-
संदीप, दीपक

-: उत्तराकांक्षी :-
जय किशोर

विजय कॉलोनी खेजड़ी रोड, जयपुर
जिला – जयपुर
मो.:

-: दर्शनाभिलाषी :-

विवेक, पवन, ओमप्रकाश, महेंद्र, बबलू, मनीष, मिशन,
शिव एवं समस्त परिवार एवं स्नेही मित्रगण

नोट :- महिलाओ का निर्मत्रण भी इसी कार्ड द्वार स्वीकार करे।

Shadi Card Matter in Hindi [Boy]

श्री गणेश नमः

वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

शादी हमारे घर है,मेहमान बन कर आओ! न्यौता दे रहा हू,अरमान बन कर आओ !!
तकलीफ तो जरुर होगी आप को आने जाने मे ! पर इज्जत हमारी बढ़ेगी आप के तशरीफ लाने मे !!

मांगलिक कार्यक्रम

शुभ तिलक – 4 जनवरी 2023 दिन मंगलवार

शुभ विवाह – 4 जनवरी 2023 / दिन सोमवार

नोट: बारात हमारे निवास स्थान ग्राम करियाबर से सायं 5 बजे निजी साधनद्वारा ग्राम खतिवहा को प्रस्थान करेगी।

मान्यवर,

परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकम्पा से,
के उपलक्ष्य में अपनी गरीमामयी उपस्थिती एवं आर्शीवाद की मृदुल ज्योत्सना से वर-वधू के भावी
जीवन को अभिसिंचित कर हमें अनुग्रहीत करें।

चि0 अजीत चौहान
सुपुत्र: श्री धनुषधारी चौहान
सुपौत्र; स्व.राजाराम चौहान
ग्राम:करियाबर
पोस्ट:खलिया सेमरी

आयु0 कुमारी चौहान
सुपुत्री: श्री लालमुनी चौहान
ग्राम:खतिवहा
पोस्ट:सोसरवा

बाल मनुहारः
मेले चाचा/मामा की छादी मे जलूल आना. प्रियांशी चौहान,पियूष चौहान,गोलू चौहान रामकेश चौहान

दर्शनाभिलाषीः
ओमकार चौहान, रमाशंकर चौहान, धनुषधारी चौहान
एवं समस्त चौहान परिवार व मित्रगण

विनीत:
धनुषधारी चौहान
ग्राम:करियाबर
पोस्ट:खलिया सेमरी
मो:-

Ladki ki Shadi ka Card Matter in Hindi

॥ श्री गणेशाय नमः ॥

वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

॥ मांगलिक कार्यक्रम ॥

लगन – 24 जनवरी 2023, मंगलवार प्रात: 09:15 बजे
बान – 24 जनवरी 2023, मंगलवार सायं 04:15 बजे
चाक-भात – 26 जनवरी 2023, गुरूवार सायं 03:5 बजे
बारात आगमन – 26 जनवरी 2023, गुरूवार सायं 05:45 बजे
बारात स्वागत – 26 जनवरी 2023, गुरूवार साय॑ 06:5 बजे
पाणिग्रहण संस्कार- 26 जनवरी 2023, गुरूवार शुभलग्नानुसार
विदाई – 27 जनवरी 2023, शुक्रवार प्रातःकाल

नोट : कृपया महिलाओं का निमंत्रण भी इसी कार्ड द्वारा स्वीकार करें। स्वीकार करें।

-ः बाल आग्रह :-
जिया, जीविका, मिस्टी, दक्ष, पार्थ, भव्य, बामिका, मनीष

-ः जंवाई पक्ष :-
दीपिका – गौतम जी, राजनन्दिनी – रवि जी
शालू – अशोक जी, पूजा – अविनाश जी

-ः बुआजी-फूफाजी :-
मीना – सुरेश जी, मंजू – राजेन्द्र जी
कजोड़ जी, मुरलीघर जी, गोकुल जी ललिता – लीलाघर जी, बाला – राजू जी

-ः ननिहाल पक्ष :-
भवानी जी, सुरेश जी एवं समस्त खात्री परिवार । संजू – भगवान जी, मंजू – रामदेव जी

मंगलम्‌ भगवान विष्णु, मंगलम्‌ गरूडुध्वज: ।
मंगलम्‌ पुण्डरीकाक्ष:, मंगलाय तनोउहरि ।।

मान्यवर,
श्री परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से रे

सौ. कां. पायल

सुपौन्री – श्रीमती कमला देवी एवं स्व. लालचन्द पंवार
सुपुत्री – श्रीमती अन्जू देवी एवं रणजीत पंवार
निवासी – चिड़ावा

संग

चि. अजय
सुपौन्र – स्व. श्रीमती माया देवी एवं स्व. श्रीराम जी सांखला
सुपुन्न – श्रीमती बिमला एवं श्री राजेन्द्र जी सांखला
निवासी – हिसार

॥ परिणय – सूंन्र – बन्धन ।।

की मांगलिक बेला पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित है। कृपया पधार कर नव-दम्पति को शुभाशीर्वाद प्रदान कर हमें अनुगृहित करें।

-ः विशेष आग्रह :-

श्रीमती नेहा – दीपक पंवार

-ः उत्तराकांक्षी :-
श्रीमती दिव्या – शिवम्‌ पंवार
जिला – झुंझुनूं ( राज. ) 333026
मो. –

-ः दर्शनाभिलाषी :-
विजय, सुभाष, गोपाल, सुनील,

-ः स्वागतकर्ता :-
राहुल, सचिन, गगन,
डॉ. शम्भू पंवार ऋषिराज, गौतम एवं समस्त पंवार परिवार व स्नेही मित्रणण ।

Girl Marriage Card Matter in Hindi

!! श्री गणेशाय नमः ॥

वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

वैवाहिक कार्यक्रम

गणेश पूजन – 29 जनवरी 2023, रविवार प्रात: 9:15 बजे
बान – 29 जनवरी 2023, रविवार साय॑ 3:5 बजे
चाक भात – 31 जनवरी 2023, मंगलवार साय॑ 3:5 बजे
बारात आगमन – 31 जनवरी 2023, मंगलवार साय॑ 5:5 बजे
बारात स्वागत – 31 जनवरी 2023, मंगलवार सायं 7:75 बजे
पाणिग्रहण संस्कार – 31जनवरी 2023, मंगलवार शुभलम्ननुसार
विदाई – 1 फरवरी 2023, बुघवार प्रातःबेला

विवाह स्थल :-
निज निवास
चुराना पोस्ट ऑफिस के पास
वार्ड नं.- 3, चिड़ावा

ननिहाल पक्ष :-
हरितम जी, कैलाशचन्द जी (नानाजी)
सुनील जी, अनिल जी, विष्णु जी माटोलिया

जवाई पक्ष-
संगीता – पवन जी, सुनिता – बलदेव जी शर्मा

प्रतिष्ठान –
शर्मा मिष्ठान भंडार

नोट: कृपया सहिलाओं का निरंत्रण भी इसी कार्ड द्वारा स्वीकार करें

मान्यवर,
परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से

सौ. कां. काजल
सुपौजी : स्व. श्रीमती शान्ति देवी एवं स्व. री नारायण प्रसाद जी जोशी
सुपुत्री : औमती सरोज देवी एवं मुररीलाल जोशी
निवासी-चिड़ावा

संग

चि. अभिषेक

सुपौज : श्रीमती संतोष देवी एवं स्व. श्री दुर्गादत जी चोटिया
सुपुत्र : औरमती किरण देवी एवं हो सुरेद्र जी चोटिया
लिवासी – चिरणा

के

दाम्पत्य सूत्र बन्धन की मांगलिक बेला पर सपरिवार पघार कर बर-बधू को अपने स्नेहाशीर्वाद से अभिषिक्त कर हमें अनुग्रहीत करें ।

दर्शनाभिलाषी:-
राकेश, मनोज, अनिल, सुनील,
संजय, अंकित, उत्तम एबं समस्त
जोशी परिवार व मित्रगण।

उत्तराकांक्षी
श्रीमती दिव्या – शिवम्‌ शर्मा
जिला – जयपुर ( राज. )
मो. –

दर्शनाभिलाषी
विजय, सुभाष, गोपाल, सुनील,

स्वागतकर्ता
विकास, रोहित, ऋषिराज, गौतम एवं समस्त शर्मा परिवार व स्नेही मित्रणण ।

यह भी पढ़ें –

ग्यारस कब की है| Gyaras Kab Hai 2023

Ekadashi Kab Hai 2023

श्री लक्ष्मी जी की आरती

Wedding Card Matter in Hindi का लेख आपको कैसी लगा हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

The post Wedding Card Matter in Hindi | शादी कार्ड मैटर हिन्दी appeared first on Hindi Yatra.



This post first appeared on Hindi Yatra, please read the originial post: here

Share the post

Wedding Card Matter in Hindi | शादी कार्ड मैटर हिन्दी

×

Subscribe to Hindi Yatra

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×