Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गले में इन्फेक्शन की दवा? Top 10 Tips Gale Ka Dard Ka Ilaj In Hindi

Gale Ka Dard Ka Ilaj In Hindi: गले में इन्फेक्शन की दवा? कई बार सर्दी लगने से भी गले में दर्द तथा सूजन आ जाती है और स्वर-यन्त्र बिगड़ जाता है,गले से आवाज़ आनी बन्द हो जाती है और गले में दर्द होता है। टांसिल, इन्फेक्शन, वायरल बुखार, खांसी अथवा चेचक रोग में भी गले में दर्द, सूजन, इन्फेक्शन हो जाता है। ऐसा होने पर कुछ खाते समय तकलीफ़ होती है और यहां तक की थूक निगलने में समस्या होती है। डिप्थीरिया रोग में झिल्ली बन जाने के कारण श्वासनली बन्द हो जाती है तथा गले में घाव होने पर दुर्गन्धयुक्त स्राव भी निकलता है।

गले में इन्फेक्शन की दवा? Gale Ka Dard Ka Ilaj In Hindi

गले में दर्द होने के कारण रात को बहुत तकलीफ़ होती है; क्योंकि रात को बार-बार खंखारना पड़ता है। तब गले में ख़ुश्की के कारण जख़्म बन जाता है, जिससे आवाज बन्द हो जाती है और जलन होती है। ब्रांकाइटिस रोग में भी खांसी होने से रोगी के गले में पीड़ा होती है। हरा, पीला एवं रतमिश्रित बलगम निकलता है तथा गर्दन में कन्धे तक फैल जाने वाला दर्द होता है। अगर गले में ज्यादा गंभीर घाव हो गया हो या लंबे समय से आप इस समस्या से पीड़ित है तो तुरंत किसी चिकित्सक से मिलकर एंटी बायोटिक दवा का उपचार लें ऐसे में घरेलू उपाय ना आजमायें|

1. लौंग से गले की सूजन का इलाज

इस उपचार के लिए पिसे हुए या पाउडर वाले लौंग का प्रयोग करें, और इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण का प्रयोग गरारा करने के लिए कहें। लौंग में जलनरोधी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, और इसी वजह से यह गले की सूजन का काफी प्रभावी रूप से इलाज करता है। आपको सिर्फ इसके लिए ज़रूरी उत्पादों को जमा करना है और कुछ ही समय में आपके गले की हालत में काफी सुधार आ जाएगा।

गले का दर्द आजकल आम बात है। गले के दर्द के कारण, यह दर्द कई कारणों से होता है जैसे ज़ोर से चिल्लाना, वायरल संक्रमण, बैक्टीरिया इत्यादि। गले के दर्द से सर दर्द, बदन का दुखना, खांसी, सर्दी हो सकती है। यह खूब बड़ी समस्या नहीं किन्तु इसका इलाज आवश्यक होता है। आइये इस परेशानी से लड़ने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे देखे।

2. गेहूं की घास का रस से गले की सूजन का इलाज

गेहूं के घास का रस गले की सूजन को ठीक करने का काफी कारगर उपाय साबित होता है। इससे अच्छे से गरारा करने और क्लोरोफिल (chlorophyll) को बाहर थूक देने से बैक्टीरिया की बढ़त में कमी आती है और आप आसानी से गले की सूजन से बच सकते हैं। इसके लिए गेहूं की घास के रस को मुंह के अंदर 5 मिनट के लिए रखें। इससे आपके कमज़ोर मसूड़ों में जान आएगी और दांतों का दर्द भी काफी हद तक दूर हो जाएगा। यह गले की सूजन का काफी प्रभावी इलाज है तथा इसी वजह से गेहूं की घास का रस इकठ्ठा करके रखने से आपको काफी फायदा मिलेगा।

Must Read:- Migraine Ka Ilaj In Hindi

3. हल्दी से गले की सूजन का इलाज

हल्दी आपके द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला सबसे अच्छा एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant) मानी जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस पीले मसाले में शरीर को सही और स्वस्थ रखने के कई गुण पाए जाते हैं। हल्दी आपकी कई प्रकार की गम्भीर बीमारियों से लड़ने में मदद करती है। गले की सूजन से मुक्ति पाने के बेहतरीन उपाय के तौर पर एक कप गर्म पानी लें और इसमें आधा चम्मच हल्दी का पाउडर और आधा चम्मच मिश्रित करें। इस मिश्रण का प्रयोग गले में गरारा करने के लिए करें। यह गले को तुरंत राहत प्रदान करने में काफी अहम भूमिका निभाती है।

4. गले की सूजन के लिए सेज

जब आपके गले में दर्द होता है तो नाक से हवा जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है, जो कि काफी दर्दभरा अनुभव होता है। इस स्थिति में सेज का सेवन करके आप अपनी स्थिति में सुधार ला सकते हैं। एक घरेलू नुस्खे के रूप में इसका प्रयोग करने के लिए एक चम्मच सेज लें और इसमें आधी चम्मच फिटकरी, एक चौथाई कप ब्राउन शुगर (brown sugar), थोड़ा सा सिरका और एक कप पानी का मिश्रण करें। सूजे गले को दुरुस्त करने के लिए इन सब उत्पादों को अच्छे से मिलाकर इनका सही प्रकार से प्रयोग करें।

5. सॉस और गर्म पानी से गले की सूजन का इलाज

क्या आपके घर में शिमला मिर्च और हॉट पेपर सॉस (hot pepper sauce) उपलब्ध है? ये ऐसे उत्पाद हैं, जो सूजन से लड़ते हैं और गले की सूजन के दर्द को कम करने में आपकी काफी सहायता भी करते हैं। अच्छे प्रभाव के लिए एक कप गर्म पानी लें और इसमें 5 बार ये पेपर सॉस डालें। गले की सूजन से मुक्ति प्रदान करने का यह काफी बेहतरीन उपाय है। इस मिश्रण को लें और हर 5 मिनट के बाद इससे गरारा करें। इससे आपको गले की सूजन से काफी राहत मिलेगी।

Must Read:- Migraine Ka Ilaj In Hindi

6. शहद और अदरक का पानी तथा नीम्बू

गले के दर्द से निजात प्राप्त करने के लिए अदरक, शहद और पानी का मिश्रण काफी असरदार साबित होता है। इस मिश्रण को और भी ज़्यादा प्रभावी बनाने के लिए पानी को गर्म रखें। एक बार जब आपने शहद और अदरक को पानी के साथ मिश्रित कर दिया तो इसमें नीम्बू के रस का मिश्रण भी कर लें। यह तरल पदार्थ गरारे करने के लिए काफी अच्छा होता है। एक बार जब ये मिश्रण गले में प्रवेश कर जाता है, तो यह तुरंत ही अपना प्रभाव छोड़ने लगता है और कुछ ही देर में आप काफी अच्छा महसूस करने लगते हैं। शहद गले के अंदर एक परत का उत्पादन करता है और इसमें काफी बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल (antibacterial) गुण भी होते हैं। यही कारण है कि आपके गले में दर्द या सूजन होने की स्थिति में यह आपके लिए काफी बेहतरीन मिश्रण साबित होता है।

7. गर्म दूध के साथ हल्दी – गले की सूजन का घरेलु इलाज

गले का दर्द और गले की सूजन में गर्म चीजें बहुत आराम प्रदान करती हैं. अगर गले में दर्द की वजह से कुछ खाने पीने में भी परेशानी हो रही हो तो गर्म दूध में हल्दी का पाउडर मिलाकर पीने से आराम मिलता है. दूध से आवश्यक पोषण भी मिल जाता है और हल्दी में दर्दनाशक गुण होते हैं साथ ही संक्रमण फैलाने ले बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं.

8. मुलैठी की जड़

मुलैठी का प्रयोग पारम्परिक रूप से कई प्रकार की समस्याओं का इलाज करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें एस्पिरिन (aspirin) के जैसे गुण होते हैं जो गले के दर्द को कम करने में सहायता करते हैं। एक शोध के अनुसार शल्य क्रिया से पहले मुलैठी मिश्रित पानी से गरारा करने से गले में दर्द होने की संभावना में चीनी युक्त पानी की तुलना में 50% की कमी आती है। आप दुकानों से या ऑनलाइन (online) मुलैठी के जड़ की चाय खरीद सकते हैं। आप इसकी मदद से खुद का पेय पदार्थ भी बना सकते हैं। इसके लिए मुलैठी की पिसी हुई जड़ को गर्म पानी के साथ मिश्रित करके पांच मिनट के लिए छोड़ दें और पीने से पहले इसे छान लें। इससे आपका गले का दर्द गायब हो जाएगा।

Must Read:- Migraine Ka Ilaj In Hindi

9. सेब का सिरका

सेब का सिरका प्राकृतिक स्वास्थ्यवर्धक तत्व है जिसका प्रयोग सदियों से औषधियों के निर्माण में किया जाता रहा है। इसमें एसिटिक एसिड (acetic acid) होता है जो जीवाणुओं से लड़ने में सहायता करता है। सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल (antibacterial) गुण होते हैं और इसका गर्म पानी के साथ कम मात्रा में सेवन करने से गले के दर्द में राहत मिलती है। गले में दर्द से छुटकारा प्राप्त करने के लिए, 1 कप गर्म पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिश्रित करें। आप चाहें तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिश्रित कर सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

10. मार्शमैलो की जड़

मार्शमैलो के पौधे का प्रयोग मध्य युग से गले के दर्द एवं अन्य समस्याओं का इलाज करने के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है। इसकी जड़ में जेलाटीन (gelatin) जैसा पदार्थ होता है जिसे मुसीलाज (mucilage) कहते हैं, जो इसे निगलने पर आपके गले की सुरक्षा करती है। एक लीटर के एक पात्र में ठंडा पानी भरें एवं 28 ग्राम सूखी मार्शमैलो की जड़ लें। इसे एक कपड़े में रखकर अच्छे से बाँध लें। इसे पानी के पात्र में इतना डुबोएं कि यह पूरी तरह नीचे चला जाए। इस गठरी के बंधे सिरे को पात्र के मुख पर रखें। पात्र का ढक्कन लगाएं एवं इसे बंद कर दें। इस गठरी को पानी में सारी रात या फिर आठ घंटों तक डालकर रखें और इसके बाद ही हटाएँ। अब अपनी मनचाही मात्रा एक गिलास में निकालकर इसका सेवन करें। आप चाहें तो इसमें मीठा भी डाल सकते हैं।

Must Read:- Migraine Ka Ilaj In Hindi

Share the post

गले में इन्फेक्शन की दवा? Top 10 Tips Gale Ka Dard Ka Ilaj In Hindi

×

Subscribe to Top 5 सोवियत एंड रुस्सियन स्पेस मिशंस | Top News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×