Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अमेरिकी एयरलाइंस का मकैनिक बिना अनुमति के ले उड़ा विमान, फाइटर जेट ने किया पीछा तो हुआ दुर्घटनाग्रस्त

सिएटल अमेरिका के सिएटल में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। शुक्रवार को सिएटल टैकोमा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से एक जेट विमान को अलास्का एयरलाइंस का कर्मचारी बिना अनुमति के उड़ा ले गया। हालांकि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह प्लेन दुर्घनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस विमान में कोई यात्री सवार नहीं था। घटना स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे हुई।

कंपनी ने ट्वीट के जरिए इस वाकये की पुष्टि की है। अपने ट्वीट में कंपनी ने कहा, ‘हमें होरिजोन एयर Q400 विमान के बिना परमिशन किसी व्यक्ति द्वारा उड़ा ले जाने की सूचना मिली है, इस विमान ने शाम 8 बजे सिएटल टैकोमा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से बिना अनुमति के उड़ान भरी और पीयर्स काउंटी के केट्रोन आइलैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हम यह पता करने कि कोशिश कर रहे हैं उसमें कौन सवार था, उम्मीद है कि इसमें कोई यात्री सवार नहीं है।’

बिना अनुमति के विमान के उड़ने की खबर मिलते ही दो फाइटर जेट्स F-15 ने विमान का पीछा भी किया, लेकिन विमान सिएटल सिटी के पास केट्रोन आइलैंड के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान को उड़ाने वाले व्यक्ति की पहचान रिक के तौर पर हुई है, वह पेशे से मकैनिक है। रिक ने उड़ान भरने के बाद एयर कंट्रोल टावर के कर्मचारी से पूछा, ‘क्या तुम्हें लगता है कि अगर मैं विमान को सफलतापूर्वक लैंड करवा लूं तो अलास्का एयरलाइंस मुझे पायलट की नौकरी दे देगी?’

पीर्यस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने घटना के आतंकवाद से जुड़े होने से इनकार किया है। डिपार्टमेंट का कहना है कि इस घटना में आरोपी के अलावा कोई और शामिल नहीं था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोस्ट गार्ड के एक जहाज को दुर्घटना वाली जगह पर भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक विमान उड़ा रहे व्यक्ति की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Share the post

अमेरिकी एयरलाइंस का मकैनिक बिना अनुमति के ले उड़ा विमान, फाइटर जेट ने किया पीछा तो हुआ दुर्घटनाग्रस्त

×

Subscribe to Top 5 सोवियत एंड रुस्सियन स्पेस मिशंस | Top News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×