Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि – Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi

आज हम आपके बेसन के गट्टे रेसिपी इन हिंदी Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi लेकर आए हैं। गट्टे की सब्‍जी Gatte ki Sabzi एक राजस्थानी रेसिपी Rajasthani Recipe है। बेसन की सब्‍जी Besan ki Sabji खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। तो लीजिए बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि नोट करिए और आज ही बेसन के गट्टे Besan ke Gatte ट्राई करिए। हमें उम्‍मीद है कि बेसन के गट्टे रेसिपी इन हिंदी Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi आपको पसंद आएगी।

Read- Lauki Kofta Recipe in Roman English

बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Medium

बेसन के गट्टे Besan ke Gatte बनाने की आसान रेसिपी।

Read- Besan Rava Dhokla Recipe in Hindi

आवश्यक सामग्री :

    गट्टे बनाने के लिये-
  • बेसन_Gram flour – 200 ग्राम,
  • दही_Curd – 02 बड़े चम्मच,
  • तेल_Oil – 01 बड़ा चम्मच,
  • बेकिंग सोडा_Beking soda – 01 चुटकी,
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।
  • सब्जी की तरी बनाने के लिये-
  • दही_Curd – आधा कप,
  • क्रीम/मलाई_Cream – 50 ग्राम,
  • टमाटर_Tomato – 04 (मीडियम साइज के),
  • Read- Besan Pakora Recipe in Hindi

  • प्याज_Onion – 01 (बारीक कटा हुआ),
  • लहसुन_Garlic – 05 कलियां (बारीक कतरा हुआ),
  • हरी मिर्च_Chilli powder – 02,
  • अदरक_Ginger – 01 इंच का टुकड़ा,
  • तेल_Oil – 03 बड़े चम्मच,
  • हल्दी पाउडर_Turmeric powder – 01 चौथाई छोटा चम्मच,
  • धानिया पाउडर_Coriander powder – 01 छोटा चम्मच,
  • लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/4 छोटा चम्मच,
  • गरम मसाला_Garam masala – 1/4 छोटा चम्मच,
  • जीरा_Cumen seeds – आधा छोटा चम्मच,
  • हींग_Asafoetida – 01 चुटकी,
  • हरा धनिया_Coriander leaf – 02 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ),
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।

Read- Besan Ladoo Recipe in Hindi

बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि :

बेसन के गट्टे रेसिपी इन हिंदी Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले बेसन को छान लें। उसके बाद उसमें दही, तेल, नमक और बेकिंग सोडा डालकर मिला लें।

अब इसको पराठे के आटे जैसा गूंथ लें। अगर पानी की जरूरत हो, तो आवश्यकतानुसार मिला लें। गुंथे हुये आटे को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

10 मिनट बाद इसे खाेलें और छोटी-छोटी लोई बनाकर उन्हें 1 इंच व्यास चौड़ी और 4 इंच लम्बी बेलनाकार आकृ्ति में बेल लें। लोई को बेलने के बाद उसके रोल बना लेें।

सारे आटे के रोल बनाने के बाद एक भगोने में उतना पानी लें, जिसमें ये सारे रोल डूब सकें। इस पानी को गैस पर उबालें। जब पानी उबलने लगे, तब सारे रोल पानी में डाल दें और पन्द्रह मिनट तक इन्हें पकने दें।

Read- 21 Besan Recipes in Hindi

पकने के बाद इन्हें पानी से निकाल लें और ठंडे होने पर इनके लगभग पौन इंच के टुकड़े काट लें। बचे हुए पानी को फेंकें नहीं, उसे सब्जी की तरी के लिए रख लें।

गट्टे बनने के बाद तरी की तैयारी करें। इसके लिए टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को एक में मिलाकर बारीक पीस लें। उसके बाद दही और क्रीम में एक में मिलाकर मिक्सी के जरिए मिक्स कर लें। उसके बाद एक कढ़ाई लें और उसमें तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें हींग और जीरा डाल दें।

जीरा भुनने के बाद उसमें प्याज और लहसुन की कलियां डालें और हल्का सुनहरा होने तक भून लें। उसके बाद उसमें हल्दी और धनिया पाउडर डाल दें। उसे एक बार अच्छी तरह से चलाएं, फिर टमाटर का पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छोड़ने तक भूनें।

मसाला भुनने के बाद उसमें लाल मिर्च, दही-मलाई और हरी मिर्च डालें और उसे तेल छोड़ने तक भून लें। अब बेसन के गट्टे उबालने के बाद बचा हुआ पानी इसमें डाल दें।

Read- Besan Barfi Recipe in Hindi

पानी इतना होना चाहिए, जिसमें गट्टे आसानी से डूब जाएं। इसके लिए अगर जरूरत हो तो और पानी भी मिला लें और मध्यम आंच पर पकाएं।

तरी में उबाल आने पर उबले हुए गट्टे पानी में डाल दें। इसके साथ ही उसमें स्वादानुसार नमक और गरम मसाला भी डालें और उबाल आने के बाद दो-तीन मिनट तक मध्यम आंच पर पका लें। अब आपकी बेसन के गट्टे की सब्जी तैयार है। अब गैस को बंद कर दें।

लीजिए, बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपके स्‍वादिष्‍ट गट्टे की सब्‍जी Gatte ki Sabzi तैयार है। बस इसे हरी धनिया से गार्निश करें और पराठे, रोटी अथवा चावल के साथ गर्मा-गरम सर्व करें।

साथ ही आप हमारी पॉपुलर बेसन शिमला मिर्च रेसिपी, बेसन चीला रेसिपी, बेसन पितोड़ रेसिपी, मेथी बेसन कढ़ी रेसिपी, बेसन कचौरी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।

keywords: besan ki sabji, gatte ki sabzi, besan recipes, gatte ki sabzi recipe, besan ke gatte, gatta curry, besan gatte ki sabzi recipe step by step, gatte ki sabzi banane ki vidhi.

The post बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि – Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi appeared first on Laziz Khana.



This post first appeared on Laziz Khana, please read the originial post: here

Share the post

बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि – Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi

×

Subscribe to Laziz Khana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×