Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बेसन का चीला बनाने की विधि – Besan Chilla Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए बेसन चीला रेसिपी इन हिंदी Besan Chilla Recipe in Hindi लाए हैं। बेसन लड्डू रेसिपी Besan Ladoo Recipe की तरह ही बेसन चीला रेसिपी Besan Cheela Recipe की भी बेहद डिमांड रहती है। बेसन का चिल्‍ला Besan ka Chilla एक प्रकार का डोसा है, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। बेसन चिल्‍ला Besan Cheela एक राजस्थानी डिश है, जिसे बच्चों के नाश्ते और टिफिन में दिया जा सकता है। आप भी बेसन का चीला बनाने की विधि नोट करें और आज ही यह चीला रेसिपी Chilla Recipe ट्राई करें। हमें उम्‍मीद है कि बेसन चीला रेसिपी इन हिंदी Besan Chilla Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।

Read- Gulgule Recipe in Roman English 

बेसन का चीला बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Medium

बेसन का चीला Besan ka Chilla बनाने की आसान रेसिपी।

Read- Rajasthani Kadhi Pakora Recipe in Hindi

आवश्यक सामग्री :

  • बेसन_Gram Flour – 200 ग्राम,
  • बन्द गोभी_Cabbage – 01 कप (कद्दूकस की हुई),
  • टमाटर_Tomato – 02 (मीडियम साइज के),
  • हरा धनिया_Coriander leaves – 02 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ),
  • हरी मिर्च_Green chillies – 01 (बारीक कटी हुई),
  • अदरक_Ginger – 01 इंच लम्बा टुकड़ा,
  • हींग_Asafoetida – 01 चुटकी,
  • लाल मिर्च_Chilli powder – जरा सी,
  • धनिया पाउडर_Coriander powder – 01 छोटा चम्मच,
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।

Read- 12 Paneer Recipe in Hindi

बेसन का चीला बनाने की विधि :

बेसन चीला रेसिपी इन हिंदी Besan Chilla Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले बेसन को छान कर उसमें एक कप पानी डालें और उसे अच्छी तरह से घोल लें। ध्यान रहे घोल में गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए, नहीं तो चीला ठीक से नहीं बन पाएगा।

बेसन को घोलने के बाद अदरक छील कर धो लें, हरी मिर्च के डंठल तोड़ कर हटा दें और उन्हें धो लें। साथ ही टमाटर को भी धो लें। फिर तीनों चीजों को मिक्सी में डाल कर बारीक पीस लें। अब इस पेस्ट को बेसन के घोल में मिला लें। साथ ही कद्दूकस किया हुआ गोभी भी इसमें डालें और अच्छी तरह से मिला लें।

Read- Khandvi Recipe in Hindi

ध्यान दें यह घोल पकौड़े के जैसा गाढ़ा होना चाहिए। यदि ज्यादा गाढ़ा हो, तो उसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिला सकते हैं। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, हींग और कटा हुआ हरा धनिया डालें और अच्छी तरह से फेंट कर दस मिनट के लिए रख दें।

अब एक नॉनस्टिक तवा लेकर उसे गरम करें। गरम होने पर आंच को मध्यम कर दें और उसमें आधा छोटा चम्मच तेल डालकर उसे बराबर से फैला दें। यदि तेल ज्यादा लग रहा हो, तो उसे चिकने कपड़े से पोंछ सकते हैं।

अब लगभग दो बड़े चम्मच घोल लेकर उसे तवे पर डालें और उसे चम्मच या किसी छोटी कटोरी की सहायता से तवे पर पतला-पतला फैला दें।जैसे ही चीला सिंकने लगे, एक चम्मच तेल लेकर उसे चीले के बाहर की ओर तवे पर गोलाई में डाल दें। साथ ही एक छोटा चम्मच तेल लेकर उसे तवे के ऊपर बराबर से फैला दें।

Read- 21 Besan Recipes in Hindi

जैसे ही चीले का निचला हिस्सा हल्का भूरा हो जाए, उसे पलट दें और दूसरी सतह को भी इसी तरह से सेंक लें। सिंकने के बाद चीले को पेपर नैपकिन बिछा कर उसपर रख दें और अन्य चीले भी इसी प्रकार से सेंक लें।

लीजिए आपकी बेसन का चीला बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका बेसन का चिल्‍ला Besan ka Chilla तैयार है। इसे दही, अथवा अचार के साथ परोसें और दूसरों के साथ खुद भी आनंद लें।

साथ ही आप हमारी पॉपुलर मसाला मूंगफली रेसिपी, बूंदी लड्डू रेसिपी, मेथी बेसन कढ़ी रेसिपी, बेसन बर्फी रेसिपी, बेसन गट्टा रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Besan Chilla Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।

keywords: besan, besan ladoo recipe, besan recipes, besan chilla, chilla recipe, besan ka cheela, besan cheela, cheela, cheela recipe, besan recipe in hindi, besan cheela recipe

The post बेसन का चीला बनाने की विधि – Besan Chilla Recipe in Hindi appeared first on Laziz Khana.



This post first appeared on Laziz Khana, please read the originial post: here

Share the post

बेसन का चीला बनाने की विधि – Besan Chilla Recipe in Hindi

×

Subscribe to Laziz Khana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×