Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गुजराती दाबेली बनाने की विधि – Gujarati Dabeli Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए दाबेली मसाला रेसिपी इन हिंदी Dabeli Recipe in Hindi लाए हैं। दाबेली Dabeli देखने में बर्गर जैसी लगती है, पर यह स्वाद में उससे काफी डिफरेंट है। दाबेली Dabeli गुजरात का एक लोकप्रिय स्नैक्स है और वहां के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड के रूप में जाना जाता है। दाबेली बनाने का तरीका बेहद आसान है। आप भी दाबेली बनाने की विधि नोट करें और आज ही दाबेली बनाने का तरीका ट्राई करें।। हमें उम्‍मीद है कि दाबेली मसाला रेसिपी इन हिंदी Dabeli Recipe in Hindi आपको पसंद आएगी।

Read- Dhokla Recipe in Roman English

गुजराती दाबेली बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Medium

गुजराती दाबेली Gujarati Dabeli बनाने की आसान रेसिपी।

Read- Masala Dosa Recipe in Hindi

आवश्यक सामग्री :

  • पाव_Bun – 08 नग,
  • मक्खन_Butter – 02 बड़े चम्मच,
  • हरी चटनी_Green chutney – 1/2 कप,
  • मीठी चटनी_Sweet chutney – 1/2 कप,
  • मसाला मूंगफली_Masala peanut – 02 बड़े चम्मच,
  • हरी धनिया_Coriander leaves – 1/2 कप (बारीक कटा हुआ),
  • अनार के दाने_Pomegranate seeds – 1/2 कप,
  • सेंव_Senv – 1/2 कप।
  • दाबेली मसाला के लिए-
  • खड़ी धनिया_Coriander seeds – 2 छोटा चम्मच,
  • जीरा_Cumin seeds – 01 छोटा चम्मच,
  • दाल चीनी_Cinnamon – 01 इंच का टुकड़ा,
  • लाल मिर्च_Red chilli – 01 नग,
  • काली मिर्च_Black pepper – 3-4 नग,
  • लौंग_Cloves – 2 नग।
  • Read- 21 Vrat Recipes in Hindi

    दाबेली स्टफिंग के लिए-

  • आलू_Potato – 04 नग,
  • टमाटर_Tomato – 02 नग,
  • प्याज_Onion – 01 नग,
  • हरी मिर्च_Green chilli – 01 नग,
  • अदरक_Ginger – 01 इंच का टुकड़ा,
  • मक्खन_Butter – 01 बड़ा चम्मच,
  • तेल_Oil – 01 बड़ा चम्मच,
  • जीरा_Cumin seeds – 1/2 छोटा चम्मच,
  • हल्दी पाउडर_Turmeric powder – 1/4 छोटा चम्मच,
  • हींग_Asafoetida – 01 चुटकी,
  • शक्कर_Sugar – 3/4 छोटा चम्मच,
  • नींबू का रस_Lemon juice – 01 छोटा चम्मच,
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।

Read- 18 South Indian Recipes in Hindi

गुजराती दाबेली बनाने की विधि :

दाबेली मसाला रेसिपी इन हिंदी Dabeli Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले आलू उबाल लें। ठंडे होने पर आलू छील लें और बारीक तोड़ लें। टमाटर को धोकर छोटा-छोटा काट लें। अदरक को छील कर कद्दूकस कर लें और हरी मिर्च को बारीक काट लें।

दाबेली मसाला बनाने की विधि – दाबेली मसाला बनाने के लिए गैस पर तवा गर्म करें। तवा गर्म होन पर लाल मिर्च को छोड़ कर सारे मसाले उसपर डालें और चलाते हुए हल्का भूरा होने तक भून लें। फिर गैस बंद कर दें। मसाले ठंडे होने पर इन्हें भून लें। लीजिए आपका दाबेली मसाला तैयार है।

दाबेली स्टफिंग बनाने की विधि – एक कढ़ाई में मक्खन और तेल डाल कर गरम करें। गरम होने पर मक्खन में जीरा और हींग का तड़का लगाएं। इसके बाद कटा हुआ प्याज डालें और हल्का सा भून ले। फिर अदरक, हरी मिर्च और हल्दी पाउडर डालें और हल्का सा भून लें।

अब कढ़ाई में कटे हुए टमाटर डालें और गलने तक पका ले। इसके बाद आलू, नमक और दाबेली मसाला डालें और 3-4 मिनट तक चलाते हुये भून लें। फिर गैस बंद कर दें। आपकी दाबेली स्टफिंग तैयार है।

Read- 151 Breakfast Recipes in Hindi

अब पाव को एक साइड से काट कर उसके दो भाग कर लें। इसके बाद तवा गर्म करें। जब तक तवा गर्म हो रहा है, पाव के दोनों ओर हल्का-हल्का मक्खन लगा लें। इसके बाद इसे तवा पर रख कर हल्का ब्राउन होने तक सेंक लें।

अब पाव के अंदर के एक हिस्से में मीठी चटनी और दूसरे हिस्से में अंदर की हरी चटनी लगाएं। इसके बाद नीचे वाले पाव के हिस्से पर एक बड़ा चम्मच दाबेली स्टफिंग रखें। इसके ऊपर 1 छोटा चम्मच सेव, 1 छोटा चम्मच मसाला मूंगफली, 1 छोटा चम्मच अनार दाना और थोड़ी सी धनिया रखें और ऊपर से पाव का दूसरा हिस्सा रख कर दबा दें। इसी तरह सारे पाव तैयार कर लें।

लीजिए, आपकी दाबेली बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट दाबेली Dabeli  तैयार है। उम्‍मीद है कि दाबेली बनाने का तरीका आपको पसंद आया होगा।

दाबेली बनाने की विधि के साथ ही आप हमारी पॉपुलर दही पापड़ी चाट रेसिपी, तवा पिज्‍जा रेसिपी, कुकम्‍बर सैंडविच रेसिपी, बनाना कटलेट रेसिपी, बेसन पालक ढोकला रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Dabeli Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।


keywords: how to make kacchi dabeli masala at home, kacchi dabeli recipe step by step in hindi, dabeli recipe in hindi language, dabeli banane ki vidhi, gujraati recipes in hindi.

The post गुजराती दाबेली बनाने की विधि – Gujarati Dabeli Recipe in Hindi appeared first on Laziz Khana.



This post first appeared on Laziz Khana, please read the originial post: here

Share the post

गुजराती दाबेली बनाने की विधि – Gujarati Dabeli Recipe in Hindi

×

Subscribe to Laziz Khana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×