Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बेबी कॉर्न मंचूरियन बनाने की विधि – Baby Corn Manchurian Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए बेबी कॉर्न मंचूरियन रेसिपी Baby Corn Manchurian Recipe लाए हैं। कुछ लोग इसे बेबी कॉर्न चिल्ली रेसिपी Chilli Baby Corn Recipe भी कहते हैं। बेबी कॉर्न चिल्ली Chilli Baby Corn एक चाइनीज़ रेसिपी है और खाने में बहुत स्‍वादिष्‍ट होता है। अगर एक बार आप बेबी कॉर्न चिल्ली Chilli Baby Corn खा लेंगे, तो बार-बार इसे बनाना चाहेंगे। तो फिर सोच विचार न करें और झटपट बेबी कॉर्न मंचूरियन बनाने की विधि नोट करें। हमें यकीन है कि बेबी कॉर्न चिल्ली रेसिपी Chilli Baby Corn Recipe / बेबी कॉर्न मंचूरियन रेसिपी Baby Corn Manchurian Recipe आपको पसंद आएगी।

English Recipe – Hinglish Recipe – Other Chinese Recipes

बेबी कॉर्न मंचूरियन बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Medium

बेबी कॉर्न मंचूरियन Baby Corn Manchurian बनाने की आसान रेसिपी।

आवश्यक सामग्री :

  • बेबी कॉर्न_Baby corn – 12-13 (उबाल कर लंबाई में दो पीस कर लें)
  • मैदा_Flour – 4 बड़े चम्मच,
  • कॉर्न फ्लोर_Corn flour – 2 बड़े चम्मच,
  • अदरक-लहसुन पेस्ट_Ginger garlic pest – 01 छोटा चम्मच,
  • लाल मिर्च पाउडर_Red chilli powder – 01 छोटा चम्मच,
  • तेल_Oil – 02 बड़े चम्‍मच,
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।
  • अन्य सामग्री-
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट_Ginger garlic pest – 01 छोटा चम्मच,
  • प्याज_Onion – 01 बड़ा (पतला-पतला कटा हुआ),
  • शिमला मिर्च_Capsicum – 01 (छोटा-छोटा कटा हुआ),
  • हरी मिर्च_Green chilli – 02, (लम्बाई में कटी हुई),
  • हरा प्याज_Green onion – 1/2 कप (महीन कतरा हुआ),
  • काली मिर्च पाउडर_nack pepper powder – 01 छोटा चम्मच,
  • चिल्ली सॉस_Chilli sauce – 01 छोटा चम्मच,
  • सोया सॉस_Soya sauce – 02 छोटे चम्मच,
  • कॉर्न फ्लोर_Corn flour – 01 चम्मच (पानी में घोल लें),
  • तेल_Oil – 02 बड़े चम्मच,
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।

21 Besan Recipes in Hindi – 21 बेसन रेसिपीज इन हिंदी

बेबी कॉर्न मंचूरियन बनाने की विधि :

बेबी कॉर्न मंचूरियन रेसिपी Baby Corn Manchurian Recipe के लिए सबसे पहले मैदा और कॉर्न फ्लोर को छान लें। और फिर मैदा के साथ दी गयी सामग्री में से तेल को छोड़ के बाकी सारी चीजें मिलाकर पानी की मदद से गाढ़ा घोल तैयार कर लें।

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। तेल गर्म होने पर बेबी कॉर्न को मैदा के घोल में डुबाकर तेल में डालें और सुनहरा होने तक तल लें। सारे कॉर्न तलने के बाद उन्‍हें एक बर्तन में अलग रख लें।

अब एक नॉन-स्टिक पैन में दो बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर हल्‍का सा भूनें। फिर प्याज और शिमला मिर्च डालें और कर तेज आंच में थोड़ा सा भून लें।

इसके बाद पैन में चिली सॉस, सोया सॉस, काली मिर्च पाउडर डालें और अच्‍छी तरह से चला लें। इसके बाद पानी में घुला हुआ कॉर्न फ्लोर और नमक डालें और धीमी आंच पर शिमला मिर्च गलने तक पकाएं।

अब कटे हुए बेबी कॉर्न और हरा प्याज डालें और चलाते हुए तब तक पकाएं, जब तक सॉस बेबी कॉर्न में अच्‍छी तरह से लिपट न जाए। इसके बाद गैस बंद कर दें।

लीजिए आपकी बेबी कॉर्न मंचूरियन बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका बेबी कॉर्न मंचूरियन Baby Corn Manchurian / बेबी कॉर्न चिल्ली Chilli Baby Corn तैयार है। इसे सर्विंग प्‍लेट में निकालें और फ्राइड राइस के साथ सर्व करें।

साथ ही आप वे‍जीटेबल मंचुरियन,  गोभी मंचुरियन, चिली पनीर, चिल्‍ली पोटैटो, व्‍हाइट सॉस पास्‍ता, वेज चाउमीन, नूडल स्प्रिंग रोल, स्‍टर फ्राई वेजिटेबल,  वेज स्प्रिंग रोल, वेज मोमोज  रेसिपी भी ट्राई करें। बेबी कॉर्न चिल्ली रेसिपी Chilli Baby Corn Recipe की तरह ही ये रेसिपी भी आपको पसंद आएंगी।


Must Read-
1. Besan Recipes in Hindi
2. Chaat Recipes in Hindi
3. Paneer Recipes in Hindi
4. Breakfast Recipes in Hindi
5. Indian Veg Recipes in Hindi

11 Pickle Recipes in Hindi – 11 अचार रेसिपीज इन हिंदी

keywords: manchurian recipe in hindi, manchurian recipe in hindi step by step, manchurian recipe in hindi at home, veg manchurian recipe in hindi, manchurian recipes in hindi language.

The post बेबी कॉर्न मंचूरियन बनाने की विधि – Baby Corn Manchurian Recipe in Hindi appeared first on Laziz Khana.



This post first appeared on Laziz Khana, please read the originial post: here

Share the post

बेबी कॉर्न मंचूरियन बनाने की विधि – Baby Corn Manchurian Recipe in Hindi

×

Subscribe to Laziz Khana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×