Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आलू गोभी मसाला बनाने की विधि- Aloo Gobi Masala Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए आलू गोभी रेसिपी इन हिंदी Aloo Gobi Recipe in Hindi लाए हैं। आलू गोभी की सब्जी Aloo Gobhi ki Sabji अगर अच्‍छी तरह से बनाई जाए, तो बहुत ही स्‍वादिष्‍ट बनती है। आलू गोभी की सब्जी Aloo Gobhi ki Sabji बनाने में भी आसान है। तो फिर सोच क्‍या रहें हैं, झटपट आलू गोभी बनाने की विधि नोट करें और आज ही ट्राई करें। हमें यकीन है कि आपको आलू गोभी रेसिपी इन हिंदी Aloo Gobi Recipe in Hindi जरूर पसंद आएगी।

Read- Palak Malai Kofta Recipe in Roman English

आलू गोभी बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Medium

आलू गोभी Aloo Gobhi बनाने की आसान रेसिपी।

Read- Gobi Manchurian Recipe in Hindi

आवश्यक सामग्री :

  • फूलगोभी_Cauliflower – 250 ग्राम (कटी हुई)
  • आलू_Potato – 03 नग (मीडियम साइज),
  • टमाटर_Tomato – 02 नग,
  • प्‍याज_Onion – 01 नग,
  • हरी मिर्च_Green chilli – 02 नग,
  • अदरक-लहसुन पेस्‍ट_Ginger garlic paste – 2 चम्‍मच,
  • तेज पत्‍ते_Bay leaf – 02 नग,
  • धनिया पाउडर_Coriander powder – 02 छोटे चम्मच,
  • हल्‍दी पाउडर_Turmeric powder – 01 छोटा चम्मच,
  • लाल मिर्च पाउडर_Red chilli powder – 01 छोटा चम्‍मच,
  • भुना जीरा पाउडर_Roasted cumin powder – 01 छोटा चम्मच,
  • अमचूर पाउडर_amchur powder – 01 छोटा चम्मच,
  • गरम मसाला पाउडर_Garam masala powder – 1/2 छोटा चम्मच,
  • जीरा_Cumin seeds – 01 छोटा चम्मच,
  • हींग_Asafoetida – 01 चुटकी,
  • हरी धनिया_Coriander leaves – 02 बड़े चम्‍मच (कटी हुई)
  • तेल_Oil – 02 बड़े चम्‍मच,
  • नमक_Salt – स्‍वादानुसार।

Read- 101 Veg Recipes in Hindi

आलू गोभी बनाने की विधि :

आलू गोभी रेसिपी इन हिंदी Aloo Gobi Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले फूलगोभी के छोटे-छोटे पीस कर लें। फिर गर्म पानी (जिसमें गोभी डूब सके) में थोड़ा नमक मिला कर उसमें गोभी डालकर 15 मिनट के लिए रख दें।

इसके बाद टमाटर और हरी मिर्च धो कर बारीक काट लें, प्‍याज को छीलकर बारीक काट लें। साथ ही आलू छीलकर छोटे-छोटे पीस कर लें। फिर उन्‍हें पानी से धो कर पानी में डाल कर थोडी देर के लिए रख दें।

अब एक फ्राई पैन में तेल डाल कर गर्म करें। तेल गरम होने पर उसमें जीरा, तेज पत्‍ता व हींग डालकर भून लें। इसके बाद प्‍याज और हरी मिर्च डाल कर मीडियम आंच पर गोल्‍डेन ब्राउन होने तक भून लें।

Read- Achari Gobi Recipe in Hindi

अब पैन में अदरक-लहसुन पेस्‍ट डालें और दो मिनट भून लें। इसके बाद टमाटर डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। फिर पैन में हल्‍दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें पांच मिनट तक पकाएं।

इसके बाद पैन में फूलगोभी और आलू डालें और पांच मिनट तक चलाते हुए भून लें। फिर पेन में आधा कप पानी डालें और सब्‍जी को मिक्‍स करके ढक दें और धीमी आंच पर 15 मिनट पका लें।

बीच में एक बार खोल कर चेक कर लें कि सब्‍जी तली में लग तो नहीं रही है। अगर लग रही हो, तो उसे एक बार चला दें और फिर ढक दें और फूलगोभी नरम होने तक पका लें।

Read- 33 Potato Recipes in Hindi

फूलगोभी नरम होने पर सब्जी में गरम मसाला पाउडर मिला लें और सब्‍जी को मिक्‍स कर लें। अगर सब्‍जी में पानी बचा हो, तो आंच को तेज करके उसका पानी सुखा लें और फिर गैस बंद कर दें।

लीजिए आपकी आलू गोभी बनाने की विधि कम्‍पलीट हुई। अब आपकी स्‍वादिष्‍ट आलू गोभी की सब्जी Aloo Gobhi ki Sabji तैयार है। बस इसे हरी धनिया से गार्निश करें और गर्मागरम पराठों या रोटियों के साथ सर्व करें।

आलू फूलगोभी की सब्जी के साथ ही आप हमारी पॉपुलर भरवां बैंगन रेसिपी, पनीर बटर मसाला रेसिपी, कटहल कबाब रेसिपी, कुरकुरी भिंडी रेसिपी, पंचरतन दाल रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Aloo Gobi Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।

keywords: aloo gobi recipe, aloo gobi recipes, aloo gobi recipe punjabi, aloo gobi recipe easy, aloo gobi recipe dry, aloo gobi recipe restaurant style, aloo gobi recipe punjabi style.

The post आलू गोभी मसाला बनाने की विधि- Aloo Gobi Masala Recipe in Hindi appeared first on Laziz Khana.



This post first appeared on Laziz Khana, please read the originial post: here

Share the post

आलू गोभी मसाला बनाने की विधि- Aloo Gobi Masala Recipe in Hindi

×

Subscribe to Laziz Khana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×