Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रवा इडली बनाने की विधि – Rava Idli Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए रवा इडली रेसिपी इन हिंदी Rava Idli Recipe in Hindi लाए हैं। रवा इडली Rava Idli बेहद साफ्ट होती है। इसके बारे में अक्‍सर लोग पूछते हैं- सॉफ्ट इडली बनाने का तरीका क्‍या है या इडली सांबर बनाने की विधि बताएं। रवा की इडली Rava ki Idli चावल की इडली की तुलना में जल्‍दी बन जाती है। तो फिर सोच क्‍या रहे हैं, झटपट रवा इडली बनाने की विधि ट्राई करें। हमें यकीन है कि रवा इडली रेसिपी इन हिंदी Rava Idli Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद अाएगी।

Read- Palak Dhokla Recipe in Roman English

रवा इडली बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Medium

रवा इडली Rava Idli बनाने की आसान रेसिपी।

Read- 151 Breakfast Recipes in Hindi

आवश्यक सामग्री :

  • रवा_Semolina – 1 1/2 (डेढ़) कप
  • दही_Curd – 300 ग्राम या 1 1/2 (डेढ़)कप,
  • ईनो_Eno salt – 01 छोटा चम्मच,
  • तेल_Oil – आवश्‍यकतानुसार,
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।

Read- Samar Vada Recipe in Hindi

रवा इडली बनाने की विधि :

रवा इडली रेसिपी इन हिंदी Rava Idli Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले दही को अच्‍छी तरह से फेंट लें। इसके बाद दही को सूजी में डाल दें और ठीक से मिक्‍स कर लें।

इसके बाद सूजी में पानी और नमक डालें और फेंट लें। फिर सूजी के मिश्रण को ढक कर बीस मिनट के लिए ढक दें। बीस मिनट बाद मिश्रण में सोडा मिलाएं और एक बार और चला लें। पर ध्‍यान रहे यह मिश्रण न जयादा गाढा हो और न ज्‍यादा पतला।

अब एक कुकर में दो गिलास पानी डालकर गरम करें। जब तक पानी गरम हो रहा है, इडली स्टैन्ड में तेल लगाकर उसे चिकना कर लें। अब मिश्रण में इनो साल्‍ट मिलाएं और झटपट मिश्रण की इडली स्‍टैंड में भर दें। फिर उसे कूकर में रख कर ढक्‍कन बंद कर दें। ढक्‍कन की सीटी निकाल दें और मीडियम आंच पर इडली को पकाएं।

Read- 18 South Indian Recipes in Hindi

लगभग 10 मिनट में रवा इडली Rava Idli पक जाती है। चेक करने के लिए कुकर का ढक्‍कर खोलें और इडली में चाकू गडा का देखें। अगर चाकू इडली में चिपक नहीं रहा है, तो इसका मतलब है कि इडली बन गयी है। अगर चाकू में इडली का मिश्रण चिपक रहा हो, तो उसे ढक कर दो-चार मिनट और पका लें।

लीजिए, रवा इडली बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपकी स्‍वादिष्‍ट तैयार है। इन्हें सर्विंग प्‍लेट में निकालें और सांबर, नारियल की चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ सर्व करें।

साथ ही आप हमारी पॉपुलर कांजीवरम इडली रेसिपी, मसाला डोसा रेसिपी,  चावल इडली रेसिपी, मसाला उत्‍तपम रेसिपी, पाव भाजी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Rava Idli Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।

keywords: idli rava, suji idli recipe, soft idli recipe, instant rava idli, instant idli, sooji idli, idli recipe in hindi, idli sambar recipe, rava idli in hindi, idli batter recipe, how to make rava idli

The post रवा इडली बनाने की विधि – Rava Idli Recipe in Hindi appeared first on Laziz Khana.



This post first appeared on Laziz Khana, please read the originial post: here

Share the post

रवा इडली बनाने की विधि – Rava Idli Recipe in Hindi

×

Subscribe to Laziz Khana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×