Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गाजर का सूप बनाने की विधि – Carrot Soup Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए गाजर सूप रेसिपी इन हिंदी Carrot Soup Recipe in Hindi लाए हैं। गाजर का मुरब्‍बा Carrot Murabba और गाजर के अचार Carrot Pickle की तरह गाजर का सूप Gajar Ka Soup भी बेहद टेस्‍टी होता है। यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे गाजर अदरक सूप Carrot Ginger Soup भी कहते हैं। और हां, गाजर सूप रेसिपी Gajar Soup Recipe बनाने में भी बेहद आसान है। तो फिर सोच क्‍या रहे हैं, आप भी गाजर का सूप बनाने की विधि ट्राई करके दखें। हमें यकीन  है कि गाजर सूप रेसिपी इन हिंदी Carrot Soup Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।

Read- Instant Tomato Soup Recipe in Roman English

गाजर का सूप बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Easy

गाजर अदरक सूप Carrot Ginger Soup बनाने की आसान रेसिपी।

Read- 71 Winter Recipes in Hindi

आवश्यक सामग्री :

  • गाजर_Carrot – 400 ग्राम,
  • अदरक_Ginger – 01 टुकड़ा,
  • तेल_Oil – 02 छोटे चम्मच,
  • शक्‍कर_Sugar – 02 छोटे चम्मच,
  • नींबू का रस_Lemon juice – 02 छोटे चम्मच,
  • जीरा_Cumin seeds – 01 छोटा चम्मच,
  • अजवाइन_Oregano – 01 छोटा चम्मच,
  • काली मिर्च पाउडर_Black pepper powder – 1/4 छोटा चम्मच,
  • हींग_Asafoetida – 01 चुटकी,
  • नमक_Salt – 01 छोटा चम्मच/स्‍वादानुसार।

Read- Sonth Harira Recipe in Hindi

गाजर का सूप बनाने की विधि :

गाजर सूप रेसिपी इन हिंदी Carrot Soup Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले गाजर को धो कर काट लें। अदरक को भी धो कर छोटे-छोटे पीस कर लें।

अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें। तेल गरम होने पर इसमें जीरा, अजवाइन और हींग डालकर भून  लें।

फिर इसमें काली मिर्च पाउडर, कटी हुई गाजर और कटी हुई अदरक डालें और बीच-बीच में चलाते हुए मीडियम आंच पर 10 मिनट तक पका लें। इसके बाद गैस बंद कर दें।

Read- 10 Soup Recipe in Hindi

पकी हुई गाजर को मिक्‍सर में डालें और बारीक पीस लें। मिश्रण को एक बाउल मे निकाल लें और उसमें आधा लीटर पानी मिक्‍स कर लें।

गाजर के मिश्रण को पैन में डालकर मीडियम आंच पर रखें। साथ ही नमक और शक्‍कर मिला दें और एक उबाल आने तक पका लें। उबाल आने पर पैन में नींबू का रस डालें और गैस बंद कर दें।

लीजिए, गाजर का सूप बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। गाजर अदरक सूप Carrot Ginger Soup को सविंग बाउल में निकालें और गर्मागरम सर्व करें। साथ ही हमारी पॉपुलर रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको  की तरह जरूर पसंद आएंगी।

Read- Dal Soup Recipe in Hindi

नोट-

आप चाहें तो गाजर के सूप में टमाटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जब आप गाजर को उबालने के लिए रखें, उसी समय उसमें 2-3 कटे हुए टमाटर भी मिला लें। बाकी प्रक्रिया पहले की ही तरह रहेगी।

कोई-कोई टमाटर बहुत खट्टे होते हैं, ऐसे में आप शक्कर की मात्रा टमाटर के स्वाद के अनुसार कम-ज्यादा कर सकते हैं।

आप चाहें तो सूप को सर्व करते समय उसमें ऊपर से फ्रेश क्रीम / हरी धनिया की पत्तियां भी डाल सकते हैं।

keyeords: soup recipes, soup recipes in hindi, cargetable soup recipe in hindi, veg soup recipe in hindi, carrot soup recipe, carrot ginger soup, soup diet recipe, gajar ka soup, vegetable soup diet, gajar recipe in hindi

The post गाजर का सूप बनाने की विधि – Carrot Soup Recipe in Hindi appeared first on Laziz Khana.



This post first appeared on Laziz Khana, please read the originial post: here

Share the post

गाजर का सूप बनाने की विधि – Carrot Soup Recipe in Hindi

×

Subscribe to Laziz Khana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×