Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

प्लास्टिक/कांच या स्टील के बर्तनों से स्टिकर कैसे हटाएं? (How To Remove Sticker From Glass/Plastic and steel container)

Tags:
प्लास्टिक/कांच या स्टील के बर्तनों से स्टिकर कैसे हटाएं? (How To Remove Sticker From Glass/Plastic And Steel Container)


दोस्तों, जब हम बाजार से स्टील, कांच या प्लास्टिक के बर्तन खरीदते है तो उन पर स्टिकर्स लगे होते है। ये स्टिकर्स बहुत जिद्दी होते है और आसानी से नहीं निकलते। बर्तनों और कंटेनरों पर लगे आधे अधूरे स्टिकर्स बहुत ही ख़राब दिखते है। ट्रांसपरेंट कंटेनर के स्टिकर्स निकलने के बाद तो अंदर का सामान भी अच्छे से दिखता है। सामान के खाली कंटेनरों का रीयूज करके पैसों की बचत होती है क्योंकि इससे हमें महंगे महंगे कंटेनर नहीं खरीदने पड़ते। सबसे बड़ी बात पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता। 

क्या चाहिए? 
• कुकिंग ऑयल- थोड़ा सा 
• बेकिंग पाउडर- थोड़ा सा 

स्टिकर्स कैसे हटाये? 

• स्टिकर्स हटाने के लिए कोई भी कुकिंग ऑयल लीजिए। उंगली पर कुकिंग ऑयल लेकर स्टिकर्स पर लगाये। फ़िर ये स्टिकर्स चाहे स्टील, प्लास्टिक या कांच किसी भी बर्तन पर के हो। 
• 10-15 मिनट तक तेल लगे स्टिकर्स को ऐसे ही रहने दीजिए। 10-15 मिनट बाद कोई भी एक बर्तन जिसका आपको स्टिकर हटाना है वो लीजिए। 

• स्टिकर के कोने से उंगली के नाखून से स्टिकर को थोड़ा सा उठाते हुए खींच लीजिए। उंगली से स्टिकर को जितना खुरच सकते है उतना खुरच लीजिए। 
• इसी तरह कांच के ग्लास का और प्लास्टिक कंटेनर के स्टिकर भी उंगली से खींच कर निकाल लीजिए। 

• अब स्कॉच ब्राइट स्क्रबर पानी से गिला करके उस पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा लीजिए। बेकिंग सोडे की सहायता से स्टिकर का जो ग्लू है, वो थोड़ा सा स्क्रब करने से ही आसानी से निकल जाएगा। फिर वो ग्लू चाहे स्टील, प्लास्टिक या कांच किसी भी चीज पर का हो। 
• तीनों पर का ग्लू निकलने के बाद जो भी डिशवॉश लिक्विड या डिटर्जेंट का आप उपयोग करते है उससे कंटेनर को घसकर साफ़ पानी से धो लीजिए। 

• फ़िर सूती कपड़े से बर्तन या कंटेनर को पोंछ लीजिए। आप देखेंगे कि तीनों चीजो पर के स्टिकर्स इतने अच्छे से निकले है कि इन चीजों पर स्टिकर कहां लगे थे यह पहचानना भी मुश्किल है। 
• है न स्टिकर निकालने का स्मार्ट तरीका! 

सूचना-
यह पोस्ट आप यू ट्यूब पर देख सकते है।



Keywords: how to remove stickers from glass, how to remove stickers from plastic, how to remove stickers from glass bottles, how to remove stickers from plastic bottles, how to remove stickers from plastic containers, how to remove stickers easily, how to remove sticker residue, sticker kaise nikale, remove sticker from plastic, remove sticker from glass, remove stickers from new steel utensils, how to remove price tags

Share the post

प्लास्टिक/कांच या स्टील के बर्तनों से स्टिकर कैसे हटाएं? (How To Remove Sticker From Glass/Plastic and steel container)

×