Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

25 नए पुराने मजेदार बन्ना-बन्नी गीत (banna-banni songs)


दोस्तों, पेश है 
25 ऐसे नए पुराने बन्ना-बन्नी गीत जिसमें फिल्मी राग पर कुछ ऐसे गीत है, जो बहुत ही मजेदार है...हिंदी के साथ-साथ मराठी और मारवाड़ी में भी है...एक मजेदार संदेशा जो बेटी की माँ अपनी समधन (ब्यानजी) को भेजती है।
1) बन्ना गीत
(राग- दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना) 
मोबाइल की लग गई बीमारी, हाय राम अकल गई मारी-2 
सासुजी सोचे बहू खाना बनाएं, 
बहू तो किचन में व्हाट्स एप्प चलाएं 
(दोनों लाईन रिपीट करना) 
सब्जी जल गई सारी की सारी-2 
हाय राम अकल... ।।1।। 
सासुजी सोचे बहू बर्तन मांजे, 
बहू तो राखूंडे में फेसबूक चलाए 
चिकनाई राह गई सारी की सारी-2 
हाय राम अकल... ।।2।। 
सासुजी सोचे बहू कपड़े धोए 
बहू तो बाथरूम में इस्टाग्राम चलाए 
साबुन रह गई सारी की सारी-2 
हाय राम अकल... ।।3।। 

2) बना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है 
(राग- बाई गं केळेवाली मी सांगा तुम्हाला सोभेल काय?) 
 (सुचना- ये मराठी भाषा में है!) 
तुझं नी माझं जमलयं जोड़, पगार म्हनतयं एकदम थोड़-2 
एवढ्यात भागेल काय? 
बाई गं पैसेवाली मी बन्ना, तुम्हाला शोभेल काय?-2 
बिंदिया आनाल कि शिशफुल आनाल?-2 
आनखी आनाल काय? 
बाई गं पैसेवाली... ।।1॥ 
एरिंग आनाल कि नेकलेस आनाल?-2 
आनखी आनाल काय? 
बाई गं पैसेवाली... ॥2॥ 
आंगठी आनाल कि बांगड्या आनाल?-2 
आनखी आनाल काय? 
बाई गं पैसेवाली... ॥3॥ 
तोरड्या आनाल कि बिछुडी आनाल?-2 
आनखी आनाल काय? 
बाई गं पैसेवाली... ॥4॥ 
साडी आनाल कि जिंस आनाल?-2 
आनखी आनाल काय? 
बाई गं पैसेवाली... ॥5॥ 

3) बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है 
(राग- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...) 
मेरे अंगने में शादी का शुभ काम है-2 
जिसके घर में दादा-दादी, उसके भी बड़े भाग है 
जिसके घर में ताउ-ताई, उसके भी बड़े भाग है 
दादी को बता दो...हो..ताई को बता दो 
पूजा के जो भी काम है 
मेरे अंगने... ॥1॥ 
जिसके घर में पापा-मम्मी, उसके भी बड़े भाग है 
 जिसके घर में चाचा-चाची, उसके भी बड़े भाग है 
पापा को बता दो, खर्चे के जो भी काम है 
चाचा को बता दो, खर्चे के जो भी काम है 
मम्मी को बता दो हो...चाची को बता दो, 
किचन के जो भी काम है 
मेरे अंगने... ।।2॥ 
जिसके घर में भैया-भाभी, उसके भी बड़े भाग है 
भैया को बता दो...बाजार के जो भी काम है 
भाभी को बता दो मेकअप के जो भी काम है 
मेरे अंगने... ।।3।। 
जिसके घर में जीजी-जीजा, उसके भी बड़े भाग है 
जीजी को बता दो, शॉपिंग के जो भी काम है 
मेरे अंगने... ॥4॥ 
जिसके घर में नाना-नानी, उसके भी बड़े भाग है 
जिसके घर में मामा-मामी, उसके भी बड़े भाग है 
नानी को बता दो, हो...मामी को बता दो 
भात के जो भी काम है 
मेरे अंगने... ॥5॥ 

4) बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है 
(राग-दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना) 
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना, हाय राम सखियों को मारे ताना-2 
मैं बागों में जाऊं, वो पीछे से आए-2 
मैं फूलों को चुनु, वो माला बनाए-2 
हो...लगता है कोई माली पुराना-2 
हाय राम... ॥1॥ 
मैं कुओं पर जाऊं, वो पीछे से आए-2 
मैं कपड़ों को धोऊं, वो साबुन लगाएं-2 
लगता है कोई, धोबी पूराना-2 
हाय राम... ॥2॥ 
मैं मंदिर में जाऊं, वो पीछे से आएं-2 
मैं पूजा करूं, वो घंटी बजाए-2 
लगता है कोई पंडित पुराना-2 
हाय राम... ॥3॥ 
मैं सत्संग में जाऊं, वो पीछे से आएं-2 
मैं भजन गाऊं, वो ताली बजाएं-2 
लगता है कोई प्रेमी पुराना-2 
हाय राम... ॥4॥ 

5) बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है 
(राग-मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है) 
अपने अपने मियां पे सबको बड़ा नाज है-2 
पुछलो किसी से खुल्लम खुल्ला राज है-2 
जिसका मियां गंजा...हो...जिसका मियां गंजा 
वो देती है हवाले-2 
गंजे सर वाले, होते है पैसे वाले-2 
गंजा है तो क्या है, मेरे सर का ताज है-2 
अपने अपने... ॥1।। 
जिसका मियां बुड्ढा...हो जिसका मियां बुड्ढा 
वो बोली तुम क्या जानो-2 
बुड्ढे को तजुर्बा होता है नौजवानों-2 
आगे कुछ ना पूछो कि आती मुझे लाज है-2 
अपने अपने... ॥2॥ 
जिसका मियां काला...हो...जिसका मियां काला 
वो काले के गुण गाए-2 
मेरा काला दफ्तर से सीधा घर आए-2 
गोरा रुके रास्ते में, बड़ा धोखेबाज है-2 
अपने-अपने... ॥3॥ 
जिसका मियां लंबा...हो...जिसका मियां लंबा 
वो आगे से पिछे, चढ़ जाए छत पे 
तो उतरे ना नीचे-2 
लंबे का जमाना है,लंबे का रिवाज है-2 
अपने अपने... ॥4।। 
जिसका मियां भेंगा...हो...जिसका मियां भेंगा 
वो गाती है ये गाना-2 
कहीं पे निगाहे, कहीं पे निशाना-2 
अपने अपने... ॥5॥ 

6) बन्ना गीत
(राग-सावन का महीना पवन करे शोर...) 
सास-बहू में झगड़ा, हुआ है बड़ा जोर-2 
बन्ना सोचे मन में, लडू मैं किस ओर-2 
मम्मी की ओर लडू तो बीबी रूठ जाए-2 
बीबी की ओर लडू तो ममता टूट जाए-2 
दोनों से बंधी है, ये मेरे दिल की डोर-2 
बन्ना सोचे... ॥1॥ 
बीबी की मानूं तो मैं, जोरू का गुलाम हूं-2 
मम्मी की मानू तो मैं, पति ही ख़राब हूं-2 
जाऊं तो मैं, जाऊं किस ओर-2 
बन्ना सोचे... ॥2॥ 
सास-बहू का ये तो झगड़ा पुराना है-2 
हमने ही नहीं सारी दुनिया ने माना है-2 
पापा ने समझाया, जाना ना किसी एक ओर-2 
इस पर तो न चलता है, ईश्वर का भी जोर-2 
बन्ना सोचे... ॥3॥ 

7) बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है। 
(राग- आरती...ओम जय जगदिश हरे...) 
ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे 
बन्ना और बन्नी की-2, जोडी अमर रहे 
ओम जय जगदीश हरे... 
शिश बन्नीजी के शिशफूल सोहे, बिंदिया अमर रहे 
स्वामी सिंदूर अमर रहे 
बन्ना बन्नी की... ॥1॥ 
कान बन्नी के झुमके सोहे, नथनी अमर रहे 
स्वामी नथनी अमर रहे 
बन्ना बन्नी... ॥2॥ 
गले बन्नी के नेकलेस सोहे, चुड़िया अमर रहे 
स्वामी चुडिया अमर रहे 
बन्ना बन्नी... ॥3॥ 
पाव बन्नी के पायल सोहे, बिछिया अमर रहे 
स्वामी बिछिया अमर रहे 
बन्ना बन्नी... ॥4।। 
संग बन्ना के बन्नी सोहे, जोड़ी अमर रहे 
स्वामी जोड़ी अमर रहे 
बन्ना बन्नी... ॥5॥ 

8) बन्ना गीत
(राग-जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना) 
जिंदगी एक सफर है सुहाना, आया सास बहू का जमाना-2 
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर चाय बनाएगी जरूर-2 
 हर सास बना रही चाय और बहू कर रही बाय बाय-2 
जिंदगी एक..... ।।1।। 
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर रोटी बनाएगी जरूर-2 
हर सास बना रही रोटी और बहू बना रही चोटी-2 
जिंदगी एक.... ।।2।। 
बहू आनी है आएगी जरूर आकर पोंछा लगाएगी जरूर-2 
हर सास लगा रही पोंछा और बहू खा रही समोसा-2 
जिंदगी एक.... ।।3।। 
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर साड़ी बांधेगी जरूर-2 
हर सास बांध रही साड़ी और बहू बजा रही ताली-2 
जिंदगी एक.... ।।4।। 
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर बिस्तर लगाएगी जरूर-2 
हर सास लगा रही बिस्तर और बहू देख रही ट्वीटर-2 
जिंदगी एक... ।।5।। 

9) बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है। 
सारा जमाना बदनाम करें, बना बनी से बड़ा प्यार करें-2 
जिओ की सिम लेके, मोबाइल फोन दिया-2 
व्हाट्स एप्प पर चैटिंग करके, फोटो एक्सचेंज किया-2 
सारी सारी रात वीडियो कॉल करें 
हाय हाय हाय सारी सारी रात वीडियो कॉल करें 
बना बनी से बड़ा प्यार करें... ।।1।। 
बन्नी का बर्थ डे आया, सरप्राइज प्लान बनाया-2 
फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट केक मंगाया-2 
अंगूठी देकर प्रपोज करें 
हाय हाय हाय अंगूठी देकर प्रपोज करें 
बना बनी से बड़ा प्यार करें... ।।2।। 
रोमांटिक पिक्चर का, बन्ने ने प्लान बनाया-2 
कॉर्नर की सीट पे, पेप्सी पॉपकॉर्न मंगाया-2 
खाते पीते दोनों रोमांस करें
हाय हाय हाय खाते पीते दोनों रोमांस करें
बना बनी से बड़ा प्यार करें... ।।3।। 
दोनों ने अपने अपने, मम्मी पापा को मनाया-2 
वेडिंग डेट से पहले, प्री वेडिंग शूट कराया-2 
सारे रिलेटिव यहीं बात करे 
हाय हाय हाय सारे रिलेटिव यही बात करे 
बना बनी से बड़ा प्यार करें... ।।4।। 

10) बन्नी गीत 
 (ये गीत मराठी भाषा में है) 
 जाऊ अशी कशी मी सासरला? 
सासरला...सासरला...सासरला... 
सासू माझी मोठं, कूंकू लावते 
जशी कशी बाई, मोलकरीनच दिसते 
जाऊ अशी कशी... ..॥1।। 
सासरा माझा धोतर नेसतो 
जशा कशा बाई शेतकरीच दिसतो 
जाऊ अशी कशी... ॥2॥ 
जेठ माझा लूंगी घालतो 
जशा कशा बाई, मुसलमानच दिसतो 
जाऊ अशी कशी... ॥3॥ 
ननंद माझी कॅप्री घालते 
जशी कशी बाई लहान मुलगीच वाटते 
जाऊ अशी कशी... ॥4॥ 
दिर माझा बरमोडा घालतो 
जशा कशा बाई फटिचरच दिसतो 
जाऊ अशी कशी... ॥5॥ 
साहेब माझे सुटबुट घलतात 
जशे कशे बाई, हीरोच दिसतात 
मी तर जाईल सासरला 
सासरला...सासरला...सासरला... 

11) बन्ना गीत 
सासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का जमाना-2 
बहू तेरी जल्दी उठेगी नहीं, उठकर पांव वो छुएगी नहीं-2 
पांव छुने का फैशन पुराना, आया हाय-हैलो का जमाना-2 
सासू अपना जमाना... ॥1।। 
बहू तेरी किचन में जाएगी नहीं, जाकर खाना बनाएगी नहीं-2 
खाना बनाने का फैशन पुराना, आया स्विगी जोमैटो का जमाना-2 
सासू अपना जमाना... ॥2॥ 
बहू तेरी घुंघट निकालेगी नहीं, घुंघट में वो शरमाएगी नहीं-2 
साड़ी घुंघट का फैशन पुराना, आया जिंस और टॉप का जमाना-2 
सासू अपना जमाना... ॥3॥ 

12) बन्ना बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है 
मैं हूं बन्नी पढ़ी-लिखी, तेरे घर को स्वर्ग बना दुंगी-2 
तेरे घर को स्वर्ग बना दुंगी-2 
मैं हूं बन्नी ... 
ससुरजी मेरे पापा जैसे, सास को मम्मी बना लुंगी-2 
सास-ससुर की सेवा करके, दिल में जगह बना लुंगी-2 
मैं हूं बन्नी... ।।1॥ 
जेठजी मेरे भैया जैसे, जिठानी को भाभी बना लुंगी-2 
आधा काम करूंगी घर का, उनका हाथ बंटा लुंगी-2 
मैं हूं बन्नी... ॥2॥ 
देवर छोटा भाई जैसा, ननंद को बहन बना लुंगी-2 
अपनी मीठी बातों से, उनको फ्रेंड बना लुंगी-2 
मैं हूं बन्नी... ॥3॥ 

13) यह बन्नी गीत है। 
यदि बना के रूप में गाना है तो बनी की जगह बना और बने की जगह बनी कह कर गाए। 
(राग- फुलों का तारों का सबका कहना है...) 
फुलों का तारों का सबका कहना है 
एक हजारों में मेरी बनी है 
सारी उमर बना के संग रहना है 
फुलों का तारों... 
 बिंदिया प्यारी-प्यारी है, शिशफुल गई टूट-2 
शिशफुल तो लाया हूं, अब तो हंस दो ना-2 
फुलों का तारों... 
       (इस तरह सभी गहनों के नाम लेना) 

14) बना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है 
 (राग- मैं क्या करूं राम, मुझे बुड्ढा मिल गया) 
मैं क्या करूँ राम, सासू मॉडर्न मिल गई-2 
मैं तो गई बाजार में, सासू भी पीछे आ गई-2 
मैं तो लाई साड़ी, सासू प्लाझो लेकर आ गई-2 
मै रह गई हैरान, सासू मॉडर्न मिल गई 
मैं क्या करूं राम... ॥1॥ 
मैं तो जागी सबेरे, सासू पीछे आ गई-2 
मैं करूं प्रणाम, सासू गुड मॉर्निंग

Share the post

25 नए पुराने मजेदार बन्ना-बन्नी गीत (banna-banni songs)

×

Subscribe to आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×