Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नई फूल झाड़ू का भूसा कैसे निकाले और भुसे का उपयोग कैसे करें?


दोस्तों, जब हम नई फूल झाड़ू खरीदते है तो उससे बहुत सारा भूसा निकलता है। यदि हमने यह भूसा ठीक तरह से नहीं निकाला तो घर में झाड़ू निकालने के बाद भी झाड़ू का भूसा पूरे घर में बिखरा हुआ रह जाता है और यह भूसा हमारे किसी काम भी नहीं आता। इसलिए आज मैं आपको नई झाड़ू से भूसा कैसे निकाले और इस भुसे का उपयोग कैसे करें यह बताउंगी ताकि नई झाड़ू से घर झाड़ने के बाद भी हमारा घर अच्छे से साफ़ हो और झाड़ू ज्यादा दिनों तक टिके!  

पहला तरीका-
नई झाड़ू की पॉलीथिन हटाकर झाड़ू को दोनों हाथों के बीच में रख कर नीचे से उपर की तरफ रगडिये जैसे हम हथेलियों को रगडते है। ऐसा करने से भी भूसा निकल जाता है। ध्यान दीजिए कि झाड़ू को नीचे से मतलब जिस तरफ़ से हम झाड़ू को पकड़ते है उस तरफ़ से रगडना शूरू करें। यदि आप उलटा करेंगे तो झाड़ू कई जगह से टूट भी सकती है।  

दूसरा तरीका-
झाड़ू को धीरे-धीरे सभी ओर से घुमाते हुए जमीन पर धीरे-धीरे पटके।
 
तीसरा और सबसे कारगर तरीका-

• नई झाड़ू के उपर की पॉलिथीन हटाकर झाड़ू को फर्श पर रखे। मोटी पुरानी कंघी से जैसे हम बालों को सुलझाते है ठीक वैसे ही झाड़ू को सुलझाए। झाड़ू को पलट-पलट कर सभी ओर से सुलझाए। ऐसा करने से झाड़ू का पूरा भूसा निकल जाएगा।  

एक बार में पूरा भूसा निकलने से जब हम इस झाड़ू से घर झाड़ेंगे तब घर अच्छे से साफ़ होगा। पूरे घर में भूसा-भूसा नहीं दिखेगा। इस भूसे को अक्सर लोग फेंक देते है। लेकिन इस भूसे को फेंकिए नहीं यह भूसा बहुत ही काम का है।  

झाड़ू के भूसे का उपयोग
आजकल ज्यादातर लोग पेड़ो की अच्छी देखभाल हेतु बाजार से महंगा कोकोपीट खरीदते है। नारियल के छिलकों का कोकोपीट जो काम करता है, वो ही काम झाड़ू का भूसा करता है! जानकर हैरानी हुई न! क्योंकि आप सोच रहे होंगे कि हम तो हमेशा यह भूसा फेंक देते है!! लेकिन यकीनन अब आप यह भूसा नहीं फेकेंगे क्योंकि पेडों की मिट्टी में यह भूसा डालने से पेड़ों को ऑक्सिजन अच्छी तरह से मिलता है जिससे पेड स्वस्थ्य रहते है। बरसात के दिनों में यह भूसा अतिरिक्त पानी को सोख लेता है जिससे पेड की जडे सड़ती नहीं है और गर्मी के दिनों में यह भूसा पानी को पकड़ कर रखता है जिससे गर्मी से पेड़ जल्दी सुखता नहीं है। है न फेंकने वाली चीज का सही उपयोग! 

सुझाव-

कुछ लोग नई झाड़ू से भूसा निकालने के लिए झाड़ू पर सभी ओर से प्रेस भी करते है। इस तरीके से भूसा तो निकल जाता है लेकिन कुछ भूसा जल जाता है जिससे हमें पेड़ों के लिए कम भूसा मिलता है। अत: सबसे कारगर तरीका झाड़ू को कंघी करना ही है। 

Keywords: how to remove bhoosa from the phool jhadu (grass broom), 

Share the post

नई फूल झाड़ू का भूसा कैसे निकाले और भुसे का उपयोग कैसे करें?

×

Subscribe to आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×