Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सेलिब्रिटी चाहे तो धरती को स्वर्ग बना सकते है!!


सेलिब्रिटी
चाहे तो धरती को स्वर्ग बना सकते है!! शिर्षक पढ़ कर शायद आप कहेंगे कि यदि सेलिब्रिटी धरती को स्वर्ग बना सकते है तो हम और आप क्यों नहीं बना सकते? अरे भाई, हमारी और आपकी...मतलब आम जनता की सुनता कौन है जी? सिगरेट के पैकेट पर लिखा होता है कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। फ़िर भी पढ़े लिखे लोग शान से सिगरेट पीते है कि नहीं? सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में हर साल 10 लाख लोग सिगरेट पीने से मरते है!! मतलब ये कि हमारी और आपकी, आम जनता की बात कोई नहीं सुनता!! 

लेकिन यदि यहीं बात कोई सेलिब्रिटी कहे तो...जनता पर उसकी बात का असर होता है। यह बात हाल ही में हुई एक घटना से साबित होती है। सुप्रसिद्ध पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक छोटी सी हरकत से कोको कोला कंपनी के शेयर करीब 30 हजार करोड़ रुपए तक गिर गए!! 

क्या किया क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने?? 
हाल ही में युरो कप के दौरान सुप्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जैसा कि हर मैच से पहले और बाद में किया जाता है। रोनाल्डो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए तो वहां पर माइक के पास दो कोको कोला की बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी। रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोको कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कहा कि ''drink water!'' 
सिर्फ 25 सेकंड की इस घटना का असर यह हुआ कि कोको कोला कंपनी के शेयर धडाधड गिरने लगे और करीब 4 बिलियन डॉलर मतलब करीब 30 हजार करोड़ रुपए तक गिर गए!! 

सेलिब्रिटी चाहे तो धरती को स्वर्ग बना सकते है!! 
यदि एक आम इंसान पूरी जिंदगी चिल्ला चिल्ला कर लोगों से कहता कि कोको कोला का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है...यदि कई लेखक/लेखिकायें कोको कोला के सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणामों पर कई पत्र-पत्रिकाओं में लेख लिखते...तो भी वे कोको कोला कंपनी का बाल भी बांका नहीं कर सकते थे! 

दरअसल सेलिब्रिटी का समाज पर बहुत ही गहरा असर होता है। अपने पसंदिदा सेलिब्रिटी के लिए उनके फैन की दीवानगी इस हद तक होती है कि कुछ फैन तो अपने पसंदिदा कलाकार का नाम अपने शरीर पर लिखवा लेते है! जनता की इसी दीवानगी का फायदा बड़ी बड़ी कंपनियों से लेकर छोटे छोटे दुकानदार सभी उठाते है। सभी कंपनियां अपने उत्पादों के लिए सेलिब्रिटी का इस्तेमाल करती है। लोग सेलिब्रिटी जैसा दिखना चाहते है, इनके जैसा बनना चाहते है...आप किसी भी लोकल मार्केट में जाए या बड़े मॉल में, कपडों की दुकान में जाए या गहनों की दुकान में, आपको हर जगह किसी न किसी अभिनेता या अभिनेत्री की या किसी खिलाडी की तस्वीरें मिल ही जाएगी। यदि सेलिब्रिटी चाहे तो सिगरेट, गुटका, शराब, जंक फूड प्रोडक्ट और ऑनलाइन गेम्स इत्यादी का प्रचार करना बंद कर सकते है। यदि सेलिब्रिटी ऐसा करे तो सिगरेट, गुटका, शराब, जंक फूड प्रोडक्ट और ऑनलाइन गेम्स इत्यादी पर बड़े पैमाने पर अंकुश लग सकता है। 

कल्पना करें कि यदि लोग सिगरेट, गुटका, शराब, जंक फूड प्रोडक्ट का सेवन करना बंद करे...बच्चे ऑनलाइन गेम्स न खेले...तो लोगों के स्वास्थ्य में कितना सुधार होगा...यदि लोग शराब नहीं पियेंगे तो कितने परिवार बरबाद होने से बच जायेंगे...कितने परिवारों में खुशी छा जायेगी... और यदि परिवार खुशहाल होंगे तो क्या धरती स्वर्ग नहीं बनेगी? 

काश, हमारे सेलिब्रिटी इस बात को समझे कि उनके पास समाज को बदलने की...समाज को जागरूक करने की...धरती को स्वर्ग बनाने की अमर्यादित शक्ति है!! इस ताकत को समझते हुए यदि वे सिर्फ हानिकारक चीजों का विज्ञापन करना बंद कर दे तो धरती स्वर्ग बन सकती है। क्योंकि जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 25 सेकंड की हरकत से कोको कोला के शेयर करीब 30 हजार करोड़ रुपए तक गिर गए, तो बाकि सेलिब्रिटी के ऐसा करने पर धरती स्वर्ग क्यों नहीं बन सकती?? 

Keywords: real hero, cristiano Ronaldo, coco-cola, Euro 2020, swarg, celebrity, cigarette, 

Share the post

सेलिब्रिटी चाहे तो धरती को स्वर्ग बना सकते है!!

×

Subscribe to आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×