Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बिना चाशनी और बिना मावा के सूजी के लड्डू ( sooji ladoo)


दोस्तो,
आज हम बनायेंगे बिना चाशनी और बिना मावा के (sooji/rava laddu) सूजी के लड्डू। यदि चाशनी के लड्डू बनाएं जाएं तो चाशनी थोड़ी सी भी कम-ज्यादा होने पर लड्डू बिगड़ जाते है। इसलिए मैं आज आपको बिना चाशनी के लड्डू बनाना बताउंगी। बिना चाशनी के होने के कारण ये लड्डू बनाना बहुत ही आसान है। 

सामग्री- ingredient for making sooji (rava) ladoo  
• सूजी- 2 कप (लगभग 400 ग्राम) 
• घी- 3 टेबल स्पून 
• मलाई- 1+3/4 कप 
• चीनी पाउडर- 1+ 3/4 कप 
• बदाम, काजू और किशमिश- पसंदानुसार 
• इलायची पाउडर- 1/2 टी स्पून 

विधि- How to make sooji ke laddu 

• माप के लिए कोई भी एक कप सेट कर लीजिए। उसी कप से सभी सामग्री लिजिए। 
• बदाम और काजू को अपने मनपसंद आकार में काट लीजिए। पैन में 1/2 टी स्पून घी डालकर उसमें कटे हुए बदाम और काजू धीमी आंच पर 2-3 मिनट (चित्र 1) भून लीजिए। इसे एक अलग प्लेट में निकालकर रख दीजिए। यदि पैन में ही रहने दिए तो पैन गर्म होने से ये जल जायेंगे। 
• उसी पैन में घी और सूजी डालकर धीमी से मध्यम आंच पर जब तक सूजी का रंग थोड़ा सा बदल न जाएं तब तक सूजी (चित्र 2) भून लीजिए। 
• मलाई डालकर थोड़ा सा और भुने जब तक मिश्रण लड्डू बांधने लायक न हो (चित्र 3) जाएं। गैस बंद कर दीजिए। मिश्रण को ढक दीजिए ताकि सूजी थोड़ी सी फूल जाएं। 
• मिश्रण थोड़ा सा ठंडा होने पर फिर चीनी पाउडर, किशमिश और भुने हुए बदाम और काजू डाले। इलायची पावडर डाले। सभी चिजों को अच्छे से मिला लीजिए। 
• लड्डू के मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर अपने मनपसंद आकार में मतलब छोटे-बड़े जैसे भी आपको चाहिए वैसे लड्डू (चित्र 4) बांध लीजिए। 
• है न बिल्कुल आसान रेसिपी! 

Keywords:  Semolina, sooji ladoo, sooji ke laddu, sooji ke laddu recipe without chashani, rava laddu, sweets, Holi recipe

Share the post

बिना चाशनी और बिना मावा के सूजी के लड्डू ( sooji ladoo)

×

Subscribe to आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×