Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दर्शन नालकंडे का जीवन परिचय | Darshan Nalkande Biography in Hindi

दर्शन नालकंडे की जीवनी, जन्म, परिवार |
Darshan Nalkande Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hind

दर्शन नालकंडे भारतीय अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी है, जो कि विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. वह एक तेज गेंदबाज है जो कि दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और एक हरफनमौला खिलाड़ी है, वह अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए अंतिम ओवर में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए जिसके बावजूद भी उनकी टीम विदर्भ यह मैच 4 रन से हार गई, लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने लोगो के बीच मशूहर हो गए. उनको आईपीएल में पहली बार पंजाब किंग्स ने अपने साथ 2019 में शामिल किया था.

जन्म और परिचय

दर्शन नालकंडे का जन्म 4 अक्टूबर 1998 में महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ था. उनके पिता गिरीश नालकंडे है और उनकी माँ सपना नालकंडे एक वकील है. उनका एक बड़ा भाई गौरव नालकंडे और एक बड़ी बहन भी है. उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कॉलेज से की है. वह उनके बड़े भाई गौरव के साथ घर में क्रिकेट खेला करते थे, फिर जब वो अकोला क्रिकेट क्लब में समर कैंप के लिए गए तब वहां के कोच उनके खेल को देखकर प्रभावित हुए और उन्होंने दर्शन को क्रिकेट खेलने के लिए कहा, जिसके बाद दर्शन के जीवन में एक ही लक्ष्य था वो क्रिकेटर बने और भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करे.

पूरा नामदर्शन गिरीश नालकंडे
जन्म4 अक्टूबर 1998
जन्म स्थानवर्धा, महाराष्ट्र, भारत
उम्र(2022 में)24 साल
बल्लेबाजी के शैली दाएं हाथ से
गेंदबाजी के शैलीमध्यम तेंज
घरेलू टीमविदर्भ क्रिकेट टीम
पिता का नामगिरीश नालकंडे
माँ का नामसपना नालकंडे
बड़ा भाईगौरव नालकंडे
कॉलेजडॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कॉलेज
अंतर्राष्ट्रीय टीमभारतीय अंडर-19 टीम
आईपीएल टीमपंजाब किंग्स (2019 में)
पंजाब किंग्स(2020 में)
पंजाब किंग्स(2021 में)
गुजरात टाइटन्स (2022 में)
आईपीएल प्राइस30 लाख (2019में)
30 लाख(2020में)
30 लाख(2021में)
20 लाख (2022 में)
ऊंचाई5’ 7”फीट
वजन59 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

दर्शन ने क्रिकेट खेलने की शुरुवात गेंदबाज के रूप में की थी, फिर जब वह क्रिकेट का प्रशिक्षण करने लगे तब उनको पता चला कि वह बल्ला भी चला लेते है और जिसके बाद से उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी प्रशिक्षण लेना शुरू किया. वह आज एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है. उन्होंने अपना लिस्ट-ए, फर्स्ट क्लास और टी-20 डेब्यू विदर्भ टीम की और से खेलते हुए किया था.

दर्शन ने अपना लिस्ट-ए डेब्यू विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में 2 अक्टूबर 2018 को किया था और अगले महीने में 1 नवम्बर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018-19 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने टी-20 डेब्यू 2018-19 सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 21 फरवरी 2019 को खेला था.

फॉर्मेटमैचविकेटरन
लिस्ट-ए1728197
फर्स्ट क्लास3174
टी-20244573

आईपीएल करियर

दर्शन को पहली बार आईपीएल में पंजाब सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल किया था. वह पंजाब किंग्स के साथ साल 2019 से 2021 तक जुड़े रहे थे,लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. फिर उनको आईपीएल 2022, में नई टीम गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में खिलाया. इस सीजन में उनको पहली बार खेलने का मौका उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के सामने मिला, इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए दो विकेट लिए जिसमे उन्होंने जितेश शर्मा और ओडिन स्मिथ को पवेलियन भेजा.दर्शन ने आईपीएल 2022 में गुजरात की ओर से खेलते हुए पूरे सीजन में 2 मैच खेलकर 59 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, लेकिन उनको एक भी मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.

The post दर्शन नालकंडे का जीवन परिचय | Darshan Nalkande Biography in Hindi appeared first on Dil Se Deshi.



This post first appeared on Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education, please read the originial post: here

Share the post

दर्शन नालकंडे का जीवन परिचय | Darshan Nalkande Biography in Hindi

×

Subscribe to Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×