Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अथर्व तैदे का जीवन परिचय | Atharva Taide Biography in Hindi

अथर्व तैदे हेब्बार की जीवनी, जन्म, परिवार |
Atharva Taide Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

अथर्व तैदे भारतीय अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते है. उन्होंने अंडर-19 में खेलते हुए 14 अंक की जर्सी पहनी थी. उनको बल्लेबाजी में श्रेष्ठ माना जाता है और वह टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. उनको आईपीएल 2022 में पहली बार पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिला, उनको पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ शामिल किया.

जन्म और परिचय

अथर्व तैदे का जन्म 26 अप्रैल 2000 को महाराष्ट्र के अकोला में हुआ था. उनके पिता ययाति तैदे कहते है कि “अथर्व जब छोटे थे तब उनके पास कई सारे खिलौने थे लेकिन अथर्व को सिर्फ प्लास्टिकका बल्ला सबसे प्यारा था”. उन्होंने स्कूल की शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल से पूरी की है और कॉलेज की पढाई डॉ. आंबेडकर कॉलेज से की है. वह विद्यार्थी क्रिकेट एसोसिएशन में कार्य करते है.

पूरा नामअथर्व तैदे
जन्म26 अप्रैल 2000
जन्म स्थानअकोला, महारष्ट्र, भारत
उम्र(2022 में)22 साल
बल्लेबाजी की शैलीबाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीबाएं हाथ से स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स
घरेलू टीमविदर्भ क्रिकेट टीम
पिता का नामययाति तैदे
माँ का नामज्ञात नहीं
बहन का नामज्ञात नहीं
वर्तमान निवास स्थाननागपुर
होमटाउनअकोल, महारष्ट्र
स्कूलबिशप कॉटन स्कूल
कॉलेजडॉ. आंबेडकर कॉलेज
आईपीएल टीमपंजाब सुपर किंग्स (2022 में)
आईपीएल प्राइस20 लाख (2022 में)
ऊंचाई6’ 1” फीट
वजन68 किलो
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

अथर्व तैदे बचपन से ही क्रिकेट खेलते आ रहे है, उनको क्रिकेट के अलावा और कोई खेल खेलना पसंद ही नहीं है. वह क्रिकेट खेलने के लिए अकोला क्रिकेट क्लब जाया करते थे. उनको उनके पिता क्रिकेट खेलने में साथ देते थे और प्रोसाहित भी करते थे. वह क्रिकेट क्लब जाते वक्त स्कूल के कपड़े और जूते ही साथ में लेकर जाया करते थे और क्लब से निकल कर तुरंत स्कूल में चले जाते थे. उन्होंने अपना लिस्ट-ए, फर्स्ट क्लास और टी-20 डेब्यू विदर्भ क्रिकेट टीम की ओर से खेला था.

अथर्व ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट-ए डेब्यू 20 सितम्बर 2018 को किया था और उस ही साल उनका नाम भारतीय टीम 2018 ACC Emerging Teams Asia Cup में जोड़ा गया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 22 दिसम्बर 2018 को खेला था. अथर्व ने 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 21 फरवरी 2019 को खेला था.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
लिस्ट-ए196688
फर्स्ट क्लास83880
टी-20 2050710

The post अथर्व तैदे का जीवन परिचय | Atharva Taide Biography in Hindi appeared first on Dil Se Deshi.



This post first appeared on Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education, please read the originial post: here

Share the post

अथर्व तैदे का जीवन परिचय | Atharva Taide Biography in Hindi

×

Subscribe to Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×