Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हरतालिका तीज शुभकामनाएँ | Hartalika Teej Wishes,Quotes in Hindi

हरतालिका तीज शुभकामना सन्देश, कोट्स, शायरी
Hartalika Teej 2021 Status, Shayari, Wishes, Quotes in Hindi

भारत में हरतालिका तीज का बहुत महत्त्व है. पूरे भारत वर्ष में हरतालिका तीज उत्साह के साथ मनाया जाता हैं. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस तीज को हरियाली तीज या श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय पौराणिक मान्यतों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरतालिका तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत माना जाता हैं. इसीलिए हम लाए है आपके लिये कुछ चुनिन्दा और खास शुभकामना सन्देश जिसे आप अपने अपनों को भेज हरतालिका तीज की शुभकामना दे सके.

सभी व्रत में ये व्रत काफी कठिन व्रत माना जाता है, इसमें महिलाएं बिना कुछ खाए और पिए व्रत करती है, और ये सिर्फ अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करती है, इसीलिए इस वर का काफी महत्त्व है, इसीलिए लोग इसे बड़ी धूम धाम से मानते है, और एक दुसरे को शुभकामना देते है, तो आइये पढ़िए और शेयर कीजिये Hartalika teej wishes in hindi और हरतालिका तीज 2021 कोट्स हिंदी भाषा में.


चंदन की खूशबू
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej

तू जहां भी रहे,
सलामत रहे यही तमन्ना हमारी है,
तेरे ही नाम से गुज़ार लूँगी ज़िन्दगी,
तूने मेरी दुनिया संवारी है
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Hartalika Teej 2021 Wishes in Hindi

आज का दिन माँ पृथ्वी तुझे
शक्ति और भक्ति दे
ज्ञान और बुद्धि दे,
रूप और रंग दे,
पिया का संग दे.

मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर जब मैं झुलूं सखियों के साथ
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

Hartalika Teej Quotes in Hindi

आया तीज का त्योहार
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार

आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाए
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
Happy Hartalika Teej

Hartalika Teej Wishes in hindi

सावन का महिना
पवन करे शोर
जियरा झूमे ऐसे
जेसे मनमा नाचे मोर.

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़को जाए
सावन जल्दी आयो रे

इसे भी पढ़े : हरतालिका तीज व्रत कथा, पूजा विधि

Hartalika Teej 2021 Quotes For Wife

सावन लाया है
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार

तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पेरों में हो माथे पर हो बिंदिया
हर जनम में मिले हमें ऐसा पिया

Teej Quotes for Husband

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी

माँ पृथ्वी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनायें रखे ,
आपको तीज की शुभकामनाएँ

Teej Slogans in Hindi

पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार

हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है, सं
ग पिया के झूलें आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !
हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

झूम उठते है दिल सभी केइसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से

इसे भी पढ़े : हरतालिका तीज स्टेटस

The post हरतालिका तीज शुभकामनाएँ | Hartalika Teej Wishes,Quotes in Hindi appeared first on Dil Se Deshi.



This post first appeared on Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education, please read the originial post: here

Share the post

हरतालिका तीज शुभकामनाएँ | Hartalika Teej Wishes,Quotes in Hindi

×

Subscribe to Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×