Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हरतालिका तीज स्टेटस | Hartalika Teej Status, Messages, Quotes, Wishes in hindi

हरतालिका तीज स्टेटस | Hartalika Teej Status, Messages, Quotes, Wishes in hindi : भादो माह की शुक्‍ल पक्ष तृतीया यानी गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले मानाने वाला त्यौहार या यूँ कहे व्रत है. और इस व्रत को हिन्दू धर्म में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, घर की महिलाएँ इस व्रत को पूरी श्रद्धा से पूरा करती है और इसीलिए इस व्रत का काफी महत्त्व है. हरतालिका तीज पर दीजिए अपने अपनों को शुभकामना हमारी इस लेख Hartalika Teej Status के साथ.

मदहोश कर देती है
हरतालिका तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
हरतालिका तीज शुभकामनाएं

चाँद का गुरुर इस तरह बिखर गया
तुम्हारे आते ही तीज का असमान निखर गया
ऐसी खुदगर्जी को अब क्या नाम दू कि
तुझे मनाने के लिए तेरे इंतज़ार में बिखर गया

Hartalika Teej Status

आया रे आया हरतालिका तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

बारिश की वजह से है हरियाली
अन्दर हरियाली की वजह से है बहार बारिश

सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार
मुबारक हो आपको हरतालिका तीज का त्यौहार।
हरतालिका तीज की शुभकामनायें!

Hartalika Teej Shayari, Status, Quotes, Wishes in hindi

मेहंदी से सजे हाथ,
नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास –
इन सब के बीच हरतालिका तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं

सावन लाया है हरतालिका तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार

आया रे आया हरतालिका तीज का त्यौहार है
आया संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

Best Hariyali Wishes In Hindi

पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
हरतालिका तीज का त्यौहार

माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

हरतालिका तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है पेड़ों पर पड़े है झूले दिलो में सबके प्यार है
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

Hartalika Teej Quotes

मदहोश कर देती है
हरतालिका तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
हरतालिका तीज शुभकामनाएं

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

Hartalika Teej Status In Hindi

आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैय्यार,
मेंहंदी हाथो में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार,
चूड़ी खन खन खनके

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरतालिका तीज
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

Hartalika teej messages

हरतालिका तीज का त्योहार है
फूलों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलों में सब के प्यार है
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

Hartalika Teej status

तीज का त्योहार है उमंगों का त्योहार
खिले हैं फूल, है बारिश की फुहार
कहते हैं दिल से मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है
संग यारों के झूले आओ
आया है तीज का त्योहार!

विष्णु जी की कृपा होगी
मिलेगा उनका आशीर्वाद
जब मनायेंगे मिलकर तीज,
मिल जाए खुशियों की सौगात

Hartalika Teej shubhkamna

मेरा मन झूम-झूम कर नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरतालिका तीज!

हरतालिका तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है…

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

Teej status hindi

व्रत तीज का है, बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।।
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Chandan ki khusbu,
Badalon ki fuhar,
Aap sabhi ko mubarak ho
Hartalika Teej ka tyohar.

Hartalika teej messages in hindi

तीज का त्योहार है उमंगों का
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आ सब को हो मुबारक
प्यार भरा हरतालिका तीज का त्योहार!

Sawan Ka Mahina Pawan kare shor
Jiya ra jhume aise jese man ma nache mor
Happy Hartalika Teej

Hartalika teej status

Apka Tap Rang Laye
Maa apna Aashirwad Barsaye
Aap Ke Ghar Khushhali Aaye
Aur Aap Piya Ka Dher Sara Pyar Paye…
Happy Hartalika Teej 

इसे भी पढ़े :

  • हरियाली अमावस्या शायरी
  • 100+ अघोरी बाबा स्टेटस, शायरी 

The post हरतालिका तीज स्टेटस | Hartalika Teej Status, Messages, Quotes, Wishes in hindi appeared first on Dil Se Deshi.



This post first appeared on Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education, please read the originial post: here

Share the post

हरतालिका तीज स्टेटस | Hartalika Teej Status, Messages, Quotes, Wishes in hindi

×

Subscribe to Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×