Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

50. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आपको अपनी इच्छाओं पर काबू करना

 आना चाहिए . वे इच्छाएं ही होती है जो आपकी पूरी प्लानिंग को तहस-

नहस कर देती है . इच्छाओं को काबू करने का मूल मंत्र ये है कि तत्काल 

कभी कोई चीज़ नहीं ख़रीदे ,कम से कम एक हफ्ते बाद ख़रीदे ,कृपया 

मेरा यकीन कीजिये 80 से 90 % तक आपको उस खरीददारी की ज़रुरत

 ही नहीं रहेगी. मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि आप अपनी इच्छाओं को मार दे -

 बल्कि ये कह रहा हूँ कि इच्छाओं और ज़रुरत में फर्क करना जाने.

 ज़रूरतें पूरी करें - इच्छाएं नहीं -क्योंकि इच्छाएं अनंत होती है ,जिनको

 तो अरबपति और खरबपति भी पूरी नहीं कर पाते .चूँकि वे इस बात को 

जानते है इसलिए उनको इच्छाओं को कंट्रोल करना भी आता है . आप 

शुरू से ही खुद में यह गुण विकसित करें और इस तरीके से जो भी पैसे

 बचे उस पैसे से मेहनत करवाएं ,जिससे कमाई का अतिरिक्त स्रोत तैयार

 हो .

सुबोध -

(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)

www.rechargesathi.com


This post first appeared on अमीर बने ( Be Rich ), please read the originial post: here

Share the post

50. सही या गलत -निर्णय आपका !

×

Subscribe to अमीर बने ( Be Rich )

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×