Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां बहुत जल्द होने जा रही है महंगी, 3 फीसदी तक बढ़ जाएंगे दाम


Tata Motors Vehicle Costly: टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल्स के दामों में तीन फीसदी तक का इजाफा करने का एलान किया है. कंपनी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि नई कीमतें एक अक्टूबर, 2023 से लागू हो जाएंगी. यह बढ़ोतरी कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स की पूरी सीरीज पर लागू होगी. टाटा मोटर्स ने कीमत वृद्धि की क्या वजह बताई टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि कंपनी के कमर्शियल वाहनों की प्रोडक्शन कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स महंगे किए जा रहे हैं. ध्यान रहे कि कंपनी ने इसी साल एक अप्रैल से भी अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी लागू की थी. बता दें कि इस साल टाटा मोटर्स के वाहनों के दाम में ये तीसरी बढ़ोतरी है और ये दाम कंपनी ने अपने पिछली बढ़ी उत्पादन लागत को पाटने के लिए बढ़ाए थे. कंपनी ने इससे पहले जनवरी में 1.2 फीसदी का इजाफा अपने वाहनों में किया था और इसके अलावा अप्रैल 2023 में 5 फीसदी की बढ़ोतरी लागू की थी.  अप्रैल में लागू हुए थे भारत स्टेज 6 के नियम भारत में एक अप्रैल 2023 से भारत स्टेज 6 के नियम लागू हुए थे और इसके दूसरे चरण के अंतर्गत और अधिक कड़े नियम देश में लागू हुए जैसे कि रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन की टेस्टिंग लागू की गई जिससे ऑटोमेकर्स के लिए गाड़ियों का प्रोडक्शन करना महंगा हो गया. टाटा जल्द लाने वाली है नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक टाटा की नई गाड़ियों की बात करें तो टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी को सितंबर 2023 तक लॉन्च किया जाएगा. इसमें मौजूदा मॉडल के जैसे 30.2kWh और 40.5kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिससे क्रमशः 312 किमी और 453 किमी की रेंज मिलती है. इसका मौजूदा मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. नया मॉडल कर्व कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड होगा और नए डिजाइन के साथ आएगा. 


This post first appeared on For Navigating Prosperity Join Finance Mantra, please read the originial post: here

Share the post

टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां बहुत जल्द होने जा रही है महंगी, 3 फीसदी तक बढ़ जाएंगे दाम

×

Subscribe to For Navigating Prosperity Join Finance Mantra

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×