Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

India News West Bengal ব্রেকিং নিউজ করোনা ভাইরাস ব্রেকিং

India News West Bengal ব্রেকিং নিউজ করোনা ভাইরাস ব্রেকিং

चीन समेत कई देशों में कोरोना की हाहाकर के बीच भारत पर भी महामारी का खतरा मंडराने लगा है। देश में कोरोना की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 फीदी पर है। इस बीच पता चला है कि देश के तीन दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां यह एक फीसदी से अधिक है। वहीं, आठ जिलों में यह आंकड़ा पांच फीसदी से भी ज्यादा है। देश के राज्यों या प्रयोगशालाओं की ओर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर की अवधि में जो आंकड़े दर्ज किए गए हैं, उससे यह जानकारी सामने आई है। India News

जानकारी के मुताबिक, देश के 684 जिलों के कोरोना आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में आठ जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसदी और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसदी दर्ज की गई।

इन जिलों की भी हालत चिंताजनक

आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में संक्रमण दर 2.67 फीसदी, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में 1.13 फीसदी और दक्षिण गोवा में 1.10 फीसदी है। केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक है। इसमें पथानामथिट्टा (2.30), कोट्टयम (2.16), कोलम (1.97), एर्नाकुलम (1.85), इडुकी (1.31), कन्नौर (1.29), तिरुवनंतपुरम (1.15) और कोझिकोड (1.04) शामिल हैं।

राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक रही है। इसमें करौली (5.71), गंगानगर (5.66), नागौर (4.88), जयपुर (3.37), भारतपुर (1.85) चूरू (1.72), झुंझनू (1.59) और आमेर शामिल हैं। कर्नाटक के बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 फीसदी है।

हिमाचल समेत इन पांच राज्यों में यहां संक्रमण दर सबसे ज्यादा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 फीसदी, मंडी में 1.89 फीसदी और शिमला में कोरोना की संक्रमण दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30 फीसदी, डोडा में 1.64 प्रतिशत और अनंतनाग में यह 2.33 फीसदी है। महाराष्ट्र के अकोला में 1.63 और पुणे में 1.15 फीसदी, पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15 फीसदी और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 फीसदी दर्ज की गई।

Corona Alert: देश के तीन दर्जन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, जानें राज्यों का हाल
चीन समेत कई देशों में कोरोना की हाहाकर के बीच भारत पर भी महामारी का खतरा मंडराने लगा है। देश में कोरोना की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 फीदी पर है। इस बीच पता चला है कि देश के तीन दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां यह एक फीसदी से अधिक है। वहीं, आठ जिलों में यह आंकड़ा पांच फीसदी से भी ज्यादा है। देश के राज्यों या प्रयोगशालाओं की ओर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर की अवधि में जो आंकड़े दर्ज किए गए हैं, उससे यह जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, देश के 684 जिलों के कोरोना आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में आठ जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसदी और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसदी दर्ज की गई।

इन जिलों की भी हालत चिंताजनक
आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में संक्रमण दर 2.67 फीसदी, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में 1.13 फीसदी और दक्षिण गोवा में 1.10 फीसदी है। केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक है। इसमें पथानामथिट्टा (2.30), कोट्टयम (2.16), कोलम (1.97), एर्नाकुलम (1.85), इडुकी (1.31), कन्नौर (1.29), तिरुवनंतपुरम (1.15) और कोझिकोड (1.04) शामिल हैं

राजस्थान: आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक

राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक रही है। इसमें करौली (5.71), गंगानगर (5.66), नागौर (4.88), जयपुर (3.37), भारतपुर (1.85) चूरू (1.72), झुंझनू (1.59) और आमेर शामिल हैं। कर्नाटक के बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 फीसदी है।
हिमाचल समेत इन पांच राज्यों में यहां संक्रमण दर सबसे ज्यादा
सांकेतिक तस्वीर – फोटो
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 फीसदी, मंडी में 1.89 फीसदी और शिमला में कोरोना की संक्रमण दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30 फीसदी, डोडा में 1.64 प्रतिशत और अनंतनाग में यह 2.33 फीसदी है। महाराष्ट्र के अकोला में 1.63 और पुणे में 1.15 फीसदी, पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15 फीसदी और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 फीसदी दर्ज की गई विज्ञापन

24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले

रविवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कुल मिलाकर कोरोना के मामलों में कोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है। भारत में लोगों को ‘हाइब्रिड इम्युनिटी’ का फायदा मिल रहा है। हालांकि, हमें सतर्क रहने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है।
Politics,  Business,  Technology,  Google News,  Career

The post India News West Bengal ব্রেকিং নিউজ করোনা ভাইরাস ব্রেকিং appeared first on Rojgar Hunt.



This post first appeared on Mcrosoft Jobs Vacancy 2022, please read the originial post: here

Share the post

India News West Bengal ব্রেকিং নিউজ করোনা ভাইরাস ব্রেকিং

×

Subscribe to Mcrosoft Jobs Vacancy 2022

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×