Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bill Gates को चाय पिलाकर दुनियाभर में फेमस हो गया डॉली चायवाला, जानिए इनकी शख्सियत?

हैदराबाद: बिल गेट्स ने Dolly Chaiwala के साथ वीडियो शेयर क्या किया, वो रातों रात मशहूर हो गये। अब तो डॉली के जलवे हैं। हर कोई जानने के लिए बेताब कि कौन है ये Dolly Chaiwala है? चाय सर्व करने के अपने नायाब स्टाइल के दम पर डॉली चायवाला Internet sensation बन चुका है।

दरअसल बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक (Microsoft founder Bill Gates) भारत पहुंचे थे। हमेशा से भारत और यहां के लोगों के रहन सहन व स्टाइल को लेकर उनकी दिलचस्पी रही है। इसी सिलसिले में बिल गेट्स भारत की जमीनी हकीकत समझने निकले और डॉली चायवाले से उनकी मुलाकात हो गई। डॉली ने अपने स्टाइल में बिल गेट्स को चाय पिलाई। जिसे खुद गेट्स ने भी काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। एक वीडियो में बिल गेट्स डॉली चायवाले की सराहना करते नजर आते हैं। साथ ही उसके साथ हल्की फुल्की बातचीत का वीडियो शेयर करते हैं जो इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है।

“भारत में बहुत कुछ नायाब देखने को मिलेगा, मामूली चाय बनाने को भी कलात्मक रूप दिया जा सकता है,” Bill Gates ने वीडियो कैप्शन में कुछ इसी तरह की बातें अंग्रेजी में लिखी।

कौन हैं डॉली चायवाला?
सदर नागपुर वीसीए स्टेडियम के पास ही ठेले पर चाय बेचने वाले डॉली ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बिल गेट्स जैसी हस्ती उनकी दुकान पर चाय की चुस्की लेने आएंगे। हालांकि जब बिल गेट्स के साथ उनकी मुलाकात हो रही थी उस वक्त भी डॉली को अंदाजा नहीं था कि वो दुनिया की कितनी बड़ी हस्ती के साथ खड़े हैं। हर कोई डॉली चायवाले के असली नाम से अनजान है लेकिन उसका मुरीद हुई बिना नहीं रह पाता। हालांकि डॉली इससे पहले भी वीडियो अपलोड करने के शौकीन रहे हैं, लेकिन मौजूदा वीडियो जितना वायरल उनका कभी कोई पुराना वीडियो नहीं हो सका। जाहिर है अगर बिल गेट्स ने वीडियो अपलोड की है तो दुनिया देखेगी ही।

डॉली चायवाले का न सिर्फ चाय बनाने और परोसने का अंदाज निराला है। बल्कि वो ग्राहकों को सिगरेट भी अपने अनूठे अंदाज में देते हैं। यहीं वजह है कि उनके ठेले के पास ग्राहकों की भीड़ जुटी होती है। खासकर डॉली चायवाले की इनर्जी लोगों को खासी प्रभावित करती है।

जब पूरी दुनिया डॉली चायवाले की चुस्की लेते हुए बिल गेट्स को देख रहे थे तो उन्हें तत्काल इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि उनके साथ कितनी बड़ी घटना हुई है। उन्हें तो ये भी पता नहीं था कि वो दुनिया में जाने माने अरबपति को चाय पिला रहे हैं। डॉली चायवाले को असलियत का अंदाजा तब हुआ जब लोगों ने उनसे बिल गेट्स और वीडियो की बाबत पूछनी शुरू की।

“मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था, मुझे लगा कि कोई विदेशी हैं और मुझे उनको चाय पिलानी है। अगले दिन जब मैं नागपुर पहुंचा तब मुझे अहसास हुआ कि मैने किनको चाय पिलाई है। उन्होंने कहा ‘वॉव, डॉली की चाय’, हमारे बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई, वो बिल्कुल मेरे पास ही खड़े थे और मैं अपने काम में व्यस्त था। मैं साउथ की मूवी खूब देखता हूं और वहीं से मैंने ये स्टाइल अपनाया है। आज मैं महसूस करता हूं कि मैं नागपुर का डॉली चायवाला बन गया हूं। मैं भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी चाय पिलाने का इच्छुक हूं। ” डॉली चायवाले ने कुछ इस तरह अपनी भावनाएं व्यक्त की।

डॉली चायवाले की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब वो रेड़ी पर चाय बेचने वाले से कहीं अधिक ऊपर उठ चुके हैं। स्टाइल के साथ बातचीत के दौरान उनकी विनम्रता साफ झलकती है। डॉली चायवाले को लेकर इंटरनेट पर खूब कौतूहल है, जबकि खुद अपने बारे में इस चाय वाले को बताने के लिए कुछ खास नहीं है। फिलहाल तो बस उन्हें वो मंजर ही नजर आता है जब विदेशी मेहमान बिल गेट्स उनके साथ खड़े होकर चाय की चुस्की ले रहे थे।

The post Bill Gates को चाय पिलाकर दुनियाभर में फेमस हो गया डॉली चायवाला, जानिए इनकी शख्सियत? appeared first on Hybiz TV.



This post first appeared on India's Leading Online Business TV - Hybiz.tv, please read the originial post: here

Share the post

Bill Gates को चाय पिलाकर दुनियाभर में फेमस हो गया डॉली चायवाला, जानिए इनकी शख्सियत?

×

Subscribe to India's Leading Online Business Tv - Hybiz.tv

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×