Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022- राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा हेतु दिशा निर्देश & प्री डीएलएड एग्जाम गाइडलाइन 

Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा हेतु दिशा निर्देश जारी, देखे प्री डीएलएड एग्जाम गाइडलाइन 

Lakhs of candidates are going to participate in Rajasthan Elementary Education Diploma (General / Sanskrit) Entrance Examination, 2022. The Pre DELED Examination is going to be conducted on the date 08 October 2022 by the Department of Elementary Education, Bikaner. The board has also issued the BSTC admit card along with instructions regarding the entries of the candidate in the Pre D.El.Ed Exam Admit card. Therefore, the candidates must follow the Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 by downloading the Rajasthan BSTC Admit Card.

हेलो दोस्तों प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का आयोजन कल दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के सभी 33 जिलों के परीक्षा केन्द्रो पर होगा।  इस समय अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे है।  इसलिए डाउनलोड किये जा रहे प्रवेश-पत्रों में कतिपय प्रविष्टिया गलत पाई जा रही है जैसे परीक्षार्थी के हस्ताक्षरों के स्थान पर अन्य हस्ताक्षर, फोटो के स्थान पर अन्य फोटो और परीक्षार्थी के नाम के स्थान पर माता/पिता का नाम आदि।

इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र संचालको /कंट्रोलर्स को दिशा निर्देश दिए है।  इस प्रकार की त्रुटियों की जाँच कर परीक्षार्थी के किसी अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र से मिलान कर उससे एक घोषणा पत्र ले ले तथा पूर्णतया संतुष्ट होने पर की या वही परीक्षार्थी है जिसने आवेदन किया था, उसे परीक्षा में प्रविष्टि देना सुनिश्चित करे।

Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 – Pre D.El.Ed Exam Instructions 

Registrar, Education Departmental Examinations Bikaner is going to organize Pre D.El.Ed Examination on 08.10.2022. Lakhs number of candidates are appearing in Diploma in Elementary Education (General/Sanskrit) Entrance Exam 2022. Authority has released BSTC Exam Centre List, City Name, District Name and Pre D.El.Ed Admit Card Name wise. Aspirants visit below official link to know the BSTC Exam Center Name, Venue and Pre Deled Call Letter.

The BSTC Exam will be held for 600 Marks. And 200 objective-type questions will be asked about Mental ability, General Awareness of Rajasthan, Teaching aptitude and Language Ability (English, Hindi or Sanskrit). Therefore aspirants may also check BSTC Exam Pattern & Syllabus.

Rajasthan BSTC 2022 परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश 

राजस्थान बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी Rajasthan Bstc Exam Guidelines को फॉलो करे।  ऐसा नहीं करने पर आपको BSTC Exam Centre में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप परीक्षा से वंचित हो सकते है।  इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा से पहले बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उस पर अंकित  एग्जाम गाइड लाइन ध्यानपूर्वक पढ़े।

साथ ही परीक्षा के समय भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों को जरूर ध्यान में रखें। उम्मीदवारों को अपने साथ बीएसटीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी एग्जाम सेण्टर पर लगभग आधे घंटे पहले पहुंचे।  परीक्षा के समय यदि क्वेश्चन पेपर बुकलेट और ओएमआर शीट में कोई भी गड़बड़ी या गलती हो तो तुरंत परीक्षा नियंत्रक को सूचित करे।  ओएमआर शीट में सही उत्तर के गोले को पूरा गहरा काला करना है।

Rajasthan BSTC Exam Guidelines राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र निर्देश 

प्राइमरी शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा 08 अक्टूबर 2022 को प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2022 का आयोजन किया जा रहे है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी बीएसटीसी एडमिट कार्ड के साथ 1.30 बजे एग्जाम सेण्टर पर पहुंचे। प्री डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उस पर दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े।  परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र तथा अपना फोटो युक्त एक मूल पहचान संबंधी दस्तावेज (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त बैंक पासबुक इत्यादि कोई ठोस पहचान पत्रों में से कोई एक) साथ लाएं। यदि एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी गलत है तो आपको पहचान पत्र की सहायता से परीक्षा हॉल में एंट्री मिलेगी |

परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड देखने के बाद आपको अंदर प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ कोई भी अन्य कागज या लिखित सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं कोई भी अन्य आपत्तिजनक सामग्री साथ लेकर नहीं आए, अन्यथा परीक्षार्थी पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी अनुशासन को भंग करता है, अनावश्यक वाद-विवाद करता है अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करता है। तो उस परीक्षार्थी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Download BSTC Exam Admit Card 

प्री डीएलएड परीक्षा – प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी की प्रविष्टियों संबंधी निर्देश

प्री डीएलएड परीक्षा 2022 दिशा-निर्देश 

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2022 

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम में बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न चार खंडों (A, B, C, D) में विभक्त होगा। प्रत्येक वर्ष में 3 अंक का होगा। लेकिन भाग ‘स’ के उत्तरों का मूल्यांकन 30 अंक के स्केल पर किया जाएगा। अर्थात प्रत्येक प्रश्न के उत्तर 3, 2, 1 या 0 अंक के होंगे।  इसमें खंड ‘द’ तीनों खंडों (अंग्रेजी, हिंदी अथवा संस्कृत) में विभाजित होगा। सभी परीक्षार्थी को अंग्रेजी के प्रश्न 151 से 170 तक करना अनिवार्य है। हिंदी एवं संस्कृत में से किसी एक विषय के प्रश्न 171 से 200 तक हल करने होंगे।

खंड विषय प्रश्नों की संख्या अंक
A मानसिक योग्यता 50 150
B राजस्थान की सामान्य जाकारी 50 150
C शिक्षण अभिक्षमता 50 150
D अंग्रेजी 20 60
संस्कृत 30 90
हिंदी 30 90

Important Links 

BSTC Exam Syllabus PDF 

Rajasthan Pre D.El.Ed Answer key 

Check Detailed BSTC Notification

Download BSTC Sample Questions Papers 

The post Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022- राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा हेतु दिशा निर्देश & प्री डीएलएड एग्जाम गाइडलाइन  first appeared on Latest Job Hub.


This post first appeared on UP Board 12th Result 2020, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022- राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा हेतु दिशा निर्देश & प्री डीएलएड एग्जाम गाइडलाइन 

×

Subscribe to Up Board 12th Result 2020

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×