Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पकड़ाए कुख्यात चोर, आरोपियों से लाखों रुपए का सामान बरामद

पकड़ाए कुख्यात चोर, आरोपियों से लाखों रुपए का सामान बरामद

नई दिल्ली । शाहदरा पुलिस ने मुम्बई पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कुख्यात चोर साहिब उर्फ साबू उर्फ बंटी-2 (28) को धर दबोचा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश साहिब सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह से बेहद प्रभावित है और उसके जैसा ही बनना चाहता था। पुलिस ने आरोपी से लाखों रुपएका सामान बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बॉलीवुड मूवी ओए लक्की, लक्की ओए देखकर ही आपराधिक वारदातें अंजाम देना शुरू किया था। आरोपी ने बताया कि चोरी किया गया माल वह गरीबों पर लुटाता था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से चोरी के 41 मामले सुलझा लिए हैं। पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने इमरान उर्फ सलीम (30) दीप उर्फ मोटा उर्फ सोनू (22) और रजनीश मनचंदा उर्फ राजू (47) को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद के मुताबिक 22 फरवरी को गीता कॉलोनी पुलिस को मुम्बई पुलिस से सूचना मिली थी कि चोरी की कई वारदात करने एक कुख्यात बदमाश साहिब गीता कॉलोनी, ब्लॉक नम्बर सात में आने वाला है। सूचना पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उससे चोरी की स्कूटी, 10 मोबाइल फोन बरामद किए और उसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले इमरान, दीप और रजनीश को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में साहिब ने बताया कि वह रजनीश की मदद से चोरी के मोबाइल फोन के आईएमईआई नम्बर बदलकर बेचता था। साहिब कि निशानदेही पर एक बाइक, स्कूटी, 37 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, पांच घड़ी, तीन सीसीटीवी कैमरे, भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर, चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और कंप्यूटर व पांच नकली नंबर प्लेट बरामद की हैं।

आरोपी साहिब ने बताया कि वह बंटी चोर की तरह बढ़िया कपड़े पहनता था और वारदात को अंजाम देते समय रास्ते में हर शख्स को आते-जाते नमस्ते करता था। पुलिस ने बताया कि वह काम करने बिजनौर से मुम्बई चला गया था। जहां उसे एक लड़की से प्यार हो जाने के बाद लड़की को प्रभावित करने के लिए उसने पहली बार साईकिल चोरी की थी।

The post पकड़ाए कुख्यात चोर, आरोपियों से लाखों रुपए का सामान बरामद appeared first on Rojgar Rath News.



This post first appeared on Rojgarrath News, please read the originial post: here

Share the post

पकड़ाए कुख्यात चोर, आरोपियों से लाखों रुपए का सामान बरामद

×

Subscribe to Rojgarrath News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×