Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजन जारी


बघेरा, 14 अप्रैल।
बघेरा स्थित नवनिर्मित भगवान जगन्नाथ मन्दिर में भगवान की प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। सकल धाकड समाज द्वारा नवनिर्मित भगवान जगन्नाथ मन्दिर प्रांगण में यज्ञ हवन ,पूजा पाठ,कलश यात्रा,गणेश पूजन ,सर्व पूजा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान जारी है। महोत्सव समिति के प्रवक्ता गोपाल पटेल रामसिंहपुरा व सुखलाल धाकड़ रामसिंहपुरा ने बताया कि यज्ञचार्य पंडित बजरंग लाल शर्मा व 11 पंडितो के मंत्रोचार से 15 अप्रैल को प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समिति के अध्यक्ष रतन लाल पीपरोल्या ने ग्राम के लोगो की इस कार्य में सहयोग करने पर आभार जताया।कार्यक्रम में सकल धाकड़ समाज के करीब 60 गाँवो के समाज बन्धु भाग ले रहे है। मंदिर पुजारी सत्यनारायण पाठक ने बताया की इस धार्मिक कार्यक्रम का 13 अप्रैल को गणेश स्थापना व कलश यात्रा से आगाज हुआ।
भगवान जगन्नाथ की प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिवस पर भगवान जगन्नाथ बलभद्र और रुक्मणी प्रतिष्ठा महोत्सव में 5 कुंडी यज्ञ वेदी हवन मे भगवान का हवन कर भगवान को आवाहन कर पंचगव्यों की आहुति दी गईऔर कुशल मंगल कि कामना की गई। जिसमें
60 गावों के धाकड़ समाज के लोगो और ग्रामवासियों ने भाग लिया।
और रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 15 अप्रेल को तीन दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और मूर्ति स्थापना होगी वह ब्रह्म भोज का आयोजन किया जाएगा।

बघेरा में भगवान जगन्नाथ मन्दिर प्रांगण में यज्ञ हवन करते।

The post भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजन जारी first appeared on sachkasafar.com.



This post first appeared on Hindi News And Samachar|punjabi News, please read the originial post: here

Share the post

भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजन जारी

×

Subscribe to Hindi News And Samachar|punjabi News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×