Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

राजस्थान में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 9वीं-11वीं के एग्जाम का टाइम टेबल भी जारी

राजस्थान में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो जाएंगी जो 4 अप्रैल तक चलेंगी। इसके बाद 8 अप्रैल से 9वीं और 11वीं कक्षा के 81390 स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी जो 25 अप्रैल तक चलेगी। जिला समान परीक्षा के कार्यक्रम के तहत बीकानेर के 1027 स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं क्लास के 81390 विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा का टाइम टेबल भी डिक्लेयर कर दिया है। 8 अप्रैल से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगी। शिक्षा विभाग ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को मद्देनजर रखते हुए टाइम टेबल तैयार किया है।

दो पारियों में होंगी परीक्षाएं

ये परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी में सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक और सेकन्ड पारी में दोपहर 12:00 बजे से 3:15 बजे तक परीक्षा होगी। 9वीं कक्षा के सभी पेपर पहली पारी में आयोजित किए जाएंगे, जबकि 11वीं क्लास की परीक्षा विषय वार दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी।

7 मई को आएगा रिजल्ट

पूर्व में स्कूल शिक्षा कैलेन्डर शिविरा पंचांग में स्कूल लेवल की वार्षिक परीक्षा के लिए 8 अप्रैल से 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधन कर 5 से 30 अप्रैल किया है। संशोधित तारीखों के मुताबिक ही जिला समान परीक्षा योजना का टाइम टेबल निर्धारित किया गया है। संशोधित आदेश के मुताबिक, परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किया जाएगा।

17 से 21 तक परीक्षा नहीं

समान परीक्षा के तहत 17 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक 9वीं और 11वीं कक्षा का एक भी एग्जाम नहीं होगा। दरअसल 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसी को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में मतदान बूथ बनाए जाएंगे, जिसके कारण 17 से 21 अप्रैल तक कोई भी परीक्षा नहीं होगी। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार, समान परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। प्रश्न पत्रों का वितरण अप्रैल के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा।

8वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू

वहीं बात करें आठवीं बोर्ड परीक्षा की तो पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर के अनुसार आज से आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। राज्य में रजिस्टर्ड 12 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों के लिए 9601 परीक्षा केन्द्र गठित किए गए हैं। जहां एक पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आज होगा अंग्रेजी का पेपर

अगर बीकानेर की बात करें तो इस बार यहां से इस परीक्षा में इस बार 49 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनके लिए 364 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 28 मार्च को सबसे पहले अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। 6 विषयों की ये परीक्षा 8 दिनों तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पंजीयक, शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान बीच में गुड फ्राइडे पड़ेगा, जिसका अवकाश रहेगा।

The post राजस्थान में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 9वीं-11वीं के एग्जाम का टाइम टेबल भी जारी first appeared on sachkasafar.com.



This post first appeared on Hindi News And Samachar|punjabi News, please read the originial post: here

Share the post

राजस्थान में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 9वीं-11वीं के एग्जाम का टाइम टेबल भी जारी

×

Subscribe to Hindi News And Samachar|punjabi News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×