Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजितजिला कलक्टर ने केकड़ी में की जनसुनवाई

केकड़ी, 14 मार्च। माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित। केकड़ी उपखंड जन सुनवाई में 8 प्रकरण प्राप्त हुए । जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने केकड़ी उपखंड में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में जन सुनवाई की। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई में से उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन मार्च माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्डों पर आयोजित हुई। इस जन सुनवाई के दौरान केकड़ी उपखंड में 8 प्रकरण प्राप्त हुए। इनका त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी । प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपखंड अधिकारी केकड़ी श्री सुभाष चंद्र हेमानी ने बताया कि उपखंड में आयोजित जन सुनवाई में जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने व्यक्तियों के अभाव अभियोग सुने। मौके पर राजस्व ,अतिक्रमण, पेयजल , बिजली, साफ सफाई आदि से संबंधित 8 प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों के लिए विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए कहा। नगर परिषद के द्वारा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जनसुनवाईं में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश बैरवा , बीसीएमओ डॉ संजय शर्मा , सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

The post उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजितजिला कलक्टर ने केकड़ी में की जनसुनवाई first appeared on sachkasafar.com.



This post first appeared on Hindi News And Samachar|punjabi News, please read the originial post: here

Share the post

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजितजिला कलक्टर ने केकड़ी में की जनसुनवाई

×

Subscribe to Hindi News And Samachar|punjabi News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×