Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

RAS PRE-2023 की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगा दो माह का समय

अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) द्वारा आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा आवेदन समाप्ति के बाद करीब दो महीने का ही समय दिया जाता रहा है। इस बार भी दो महीने का ही समय मिलेगा। पिछली RAS PRE-2021 की प्रारंभिक परीक्षा जरूर 55 दिन में ही करा ली थी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों का आंकड़ा भी 2100 के पार जा सकता है।

RAS PRE-2023 की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगा दो माह का समय

Latest News

प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा इस बार 905 पदों के लिए हो रही है। इसमें राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आयोग ने 28 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया था। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 थी। इस तिथि और परीक्षा आयोजन 1 अक्टूबर तक कुल दो महीने का अंतर है।

2021 में 33 जिलों में हुई थी परीक्षा, 6.48 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल

आयोग ने आरएएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 33 जिलों में किया था। उपखंड स्तर तक परीक्षाओं के आयोजन हुए थे। इस बार जिलों की संख्या बढ़ गई है, ऐसे में परीक्षा का दायरा भी 33 जिलों से क्रॉस करेगा। माना जा रहा है कि इस बार उपखंड स्तर तक सेंटर कम जा सकते हैं। आयोग ने 6.48 लाख अभ्यर्थियों के लिए पूरे प्रदेश में 2046 परीक्षा केंद्र बनाए थे। सबसे अधिक 259 परीक्षा केंद्र जयपुर में बनाए थे। सबसे कम 13 केंद्र धौलपुर में थे। अजमेर में भी 141 सेंटरों पर परीक्षा हुई थी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए किशनगढ़ और ब्यावर उपखंडों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार संख्या करीब 7 लाख है। ऐसे में केंद्रों की संख्या भी बढ़कर 2100 से पार जाने की संभावना है।

2016 में दो महीने 3 दिन

इधर, आरएएस 2016 कुल 725 पदों के लिए हुई थी। इसके लिए आयोग ने 25 जून 2016 तक आवेदन भराए थे। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो महीने 3 तीन दिन बाद यानी 28 अगस्त 2016 को कराया था।

तैयारी को 2018 में मिले 65 दिन

आयोग ने आरएएस 2018 कुल 990 पदों के लिए आयोजित की थी। परीक्षा के लिए 31 मई 2018 तक आवेदन भराए गए थे। आयोग ने 5 अगस्त 2018 को प्रारंभिक परीक्षा ली थी। दो महीने पांच दिन का समय अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए मिला था।

The post RAS PRE-2023 की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगा दो माह का समय first appeared on sachkasafar.com.



This post first appeared on Hindi News And Samachar|punjabi News, please read the originial post: here

Share the post

RAS PRE-2023 की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगा दो माह का समय

×

Subscribe to Hindi News And Samachar|punjabi News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×