Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

EPFO: ऐसे पता करें अपना UAN नंबर, How To Find UAN Number

Sarkari Yojana Form
EPFO: ऐसे पता करें अपना UAN नंबर, How To Find UAN Number

How To Find UAN Number : नमस्कार दोस्तों क्या आप EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) के सदस्य है और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा प्रदान की जानी वाली सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते है। तो इसके लिए आपको अपना UAN यानी यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करना होगा। यदि आपने अभी तक जानकारी के आभाव में UAN नंबर एक्टिवेट नही किया है या किसी कारण वंश आप अपना यूएएन नंबर भूल गये है और इसे फिर से प्राप्त करना चाहते है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नही। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कैसे खोजे इसके बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

इसे भी जाने : पीएफ अकाउंट से पैसे कैसे निकाले

UAN क्या होता है ?

सबसे पहले जाने की UAN की फुल फॉर्म क्या होती है ?

UAN की फुल फॉर्म Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) होती है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की सभी प्रोविडेंट फंड खाताधारकों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है। खाताधारक UAN के जरिये पीएफ अकाउंट की डिटेल्स एक ही जगह प्राप्त कर सकता है। PF का फुल फॉर्म Provident Fund (प्रोविडेंट फंड) होता है और यूएएन PF अकाउंट के साथ तो लिंक होता है, साथ ही इसमें कर्मचारी के बैंक खाते की डिटेल भी जुड़ी होती है। इसी खाते में PF अमाउंट निकालने पर पैसा आता है।

How To Find UAN Number

आप अपना UAN जानने के लिए यहाँ दिए गये इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें..(Know Your UAN Number Follow These Steps)

  • स्टेप-1: सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा.
  • स्टेप-2: EPFO वेबसाइट के होमपेज पर आपको Services का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3: Services मेनु में आपको For Employees का मेनु दिखाई देखा उस पर क्लिक कर आगे बढ़े.
  • स्टेप-4: आपके सामने कुछ इस तरह का नया पेज खुल जाएगा जैसा की आप नीचे फोटो में देख पा रहे है.
  • स्टेप-5: यहां आपको Services का मेन्यू मिलेगा, जिसमें Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) का विकल्प दिखाई देखा , उस पर क्लिक करें.
  • स्टेप-6: UAN Portal पर आपको Know your UAN Status का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
  • स्टेप-7: अब यहाँ पर अपनी सदस्य आईडी या आधार नंबर या पैन नंबर दर्ज करें.
  • स्टेप-8: उसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर डालें.
  • स्टेप-9: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और Get Authorization Pin पर क्लिक करें.
  • स्टेप-10: उपरोक्त स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको SMS के जरिए आपका यू ए एन नंबर भेज दिया जाएगा.

Conclusion:

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको अपना UAN (Universal Account Number) कैसे खोजे इस बारे में विस्तृत जानकारी स्टेप by स्टेप प्रदान की। उम्मीद करते है की अब तक आप उपरोक्त दिशा-निर्देशों को अपनाकर सफलतापूर्व अपना यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर खोजने में सफल हो गये होंगे। आशा करते है की यहाँ दी गई “how to find uan number” की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। धन्यवाद

The post EPFO: ऐसे पता करें अपना UAN नंबर, How To Find UAN Number appeared first on Sarkari Yojana Form.



This post first appeared on Sarkari Yojana Information, please read the originial post: here

Share the post

EPFO: ऐसे पता करें अपना UAN नंबर, How To Find UAN Number

×

Subscribe to Sarkari Yojana Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×