Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PM Kisan Transaction Failed Reason A/C Blocked or Frozen का मतलब क्या है? जाने क्या करें

Sarkari Yojana Form
PM Kisan Transaction Failed Reason A/C Blocked or Frozen का मतलब क्या है? जाने क्या करें

PM Kisan a/c blocked or frozen: क्या आपको भी PM Kisan Yojana का पैसा अभी तक नही मिला है ? बेनिफिसरी स्टेट्स चेक करने पर Transaction Failed Reason A/C Blocked or Frozen का मैसेज दिखाई दे रहा है।  यदि ऐसा है और आपको नही पता की A/C Blocked or Frozen का मतलब क्या है तो आप सही जगह पर आये है।  आज के इस आर्टिकल में हम आपको PM Kisan Transaction Failed Reason A/C Blocked or Frozen के बारें में विस्तृत में जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जिसके बाद आपका पीएम किसान स्कीम का रुका हुआ पैसा फिर से अपने बैंक खाते में मंगा सकेंगे। आइये जाने ! इस मैसेज का मतलब और समाधान क्या है? इसे भी जाने : पीएम किसान योजना में FTO is Generated का मतलब क्या है?

क्या है A/C Blocked or Frozen का मतलब

अगर खाता धारक द्वारा लम्बे समय तक अपने बैंक खाते में किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन का कार्य नही किया गया है, तो उस स्थिति में आपके बैंक अकाउंट को फ्रीज (Frozen) कर दिया जाता है। जिसके बाद उस खाते में पैसा डालना अथवा निकलना मुश्किल हो जाता है। यानि आप उस खाते में किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नही कर सकते। ऐसी स्थिति में आपको बैंक में जाकर अपने खाते को फिर से अनफ्रीज करवाना होगा , जिसके बाद ही आप अपने बैंक खाते का उपयोग कर सकेंगे।

Reasons of A/C Blocked or Frozen In Hindi:-

भारत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), आयकर विभाग (Income Tax Department), न्यायालयों (Court) और भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास बैंक खातों को फ्रीज करने का प्राधिकार है। बैंक अकाउंट के ब्लॉक और फ्रीज होने के अनेक कारण हो सकते है, जिनमे से कुछ कारणों की जानकारी आप यहाँ देख सकते है..

  • लंबे समय तक खाते में किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन ना होना।
  • सामान्य ट्रांजेक्शन करने वाले अकाउंट में अचानक से अत्यधिक ऑनलाइन खरीदारी होने की स्थिति में ।
  • विदेश में डेबिट कार्ड से खरीदारी होने पर (बैंक को लगता है की आपका अकाउंट हैक हो गया है )।
  • विदेशों से अचानक पैसा आने पर।
  • वित्तीय धोखाधड़ी के कारण ।
  • अकाउंट में संदिग्ध किस्म के ट्रांजेक्शन होने लगते हैं तो सुरक्षा की दृष्टि बैंक आपका अकाउंट फ्रीज कर देता है।
  • यदि आपने अपने खाते की केवाईसी (KYC Update) नही करवाई है या PAN कार्ड से लिंक नही करवाया है तो भी आपका खाता फ्रिज हो सकता है .

पीएम किसान योजना स्टेट्स A/C Blocked or Frozen का मतलब

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है और आपको बेनिफिसरी स्टेट्स (1st , 2nd , 3rd ,4th, 5th6th या 7th Installment) चेक करने पर PM Kisan Transaction Failed Reason A/C Blocked or Frozen का मैसेज आ रहा है तो इसका मतलब है की बैंक द्वारा आपके बैंक खाते को संदिग्ध गतिविधि अथवा लंम्बे समय से उपयोग में नही लेने के कारण अस्थाई रूप फ्रिज अथवा ब्लॉक कर दिया गया है। यानि अब आपके खाते में किसी भी प्रकार से लेनदेन का कार्य नही किया जा सकता ।

बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाए तो क्या करें ?

बैंक अकाउंट फ्रिज हो जाए तो उस स्थिति में सबसे पहले आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाकर सम्बन्धित अधिकारी से अकाउंट फ्रिज होने के कारण के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। यदि लम्बे समय से ट्रांजेक्शन नही करने , KYC नही होने , PAN कार्ड लिंक नही होने अथवा संदिग्ध लेन देन के चलते आपका अकाउंट फ्रिज हुआ है तो उचित जानकारी सबमिट करने से शीघ्र ही आपका अकाउंट फिर से चालू हो जाएगा । लेकिन यदि income tax department, Securities and Exchange Board of India (SEBI) या फिर किसी अदालत ने अकाउंट फ्रिज कराया है, तो वहां से आदेश आने से पहले बैंक प्रबंधन कुछ नहीं कर सकता है।

The post PM Kisan Transaction Failed Reason A/C Blocked or Frozen का मतलब क्या है? जाने क्या करें appeared first on Sarkari Yojana Form.



This post first appeared on Sarkari Yojana Information, please read the originial post: here

Share the post

PM Kisan Transaction Failed Reason A/C Blocked or Frozen का मतलब क्या है? जाने क्या करें

×

Subscribe to Sarkari Yojana Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×