Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rft Signed by State Government का क्या मतलब है?-PM Kisan Yojana

Sarkari Yojana Form
Rft Signed by State Government का क्या मतलब है?-PM Kisan Yojana

Rft Signed by State : क्या आप PM Kisan Yojana के लाभार्थी है? यदि हाँ तो यह जानकारी खासतौर से आप ही के लिए है . दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा की केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2020 तक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 रूपये की पांच किस्ते जारी की जा चुकी है . अब सवाल यह उठता है की क्या इस योजना में पंजीकृत सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है या नही ?

तो जानकारी के लिए आपको बता दे की अब तक (10 दिसंबर 2020) इस योजना के तहत 11 करोड़ 39 लाख से भी अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, इनमें से अब भी बहुत से किसान ऐसे है जिनकी एक भी किस्त (1st instalment ) नही आई है या जिनकी प्रथम किस्त तो आ गई है लेकिन 2nd, 3rd, 4th 5th, 6th या 7th instalment नहीं पहुंच पाई है . PM Kisan Yojana की किस्त किसानों के खाते में नही पहुंचें के बहुत से कारण है. जैसे की

Reason For Reject PM Kisan Scheme Payment

  • FTO is Generated and Payment confirmation is pending
  • Rft Signed by State Government
  • Installment payment stoped by state PM Kisan
  • PFMS / Bank Status : Farmer Record has been rejected by PFMS / Bank

इनमे से FTO is Generated and Payment confirmation is pending की जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके है जिसे आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है . आज हम आपको यहाँ Rft Signed by State Government के बारे में जानकारी देने जा रहे है .आइये जाने क्या है इस मैसेज का मतलब और सलूशन ?

क्या है Rft Signed by State का मतलब

जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चैक ( Installment Payment Status) करते है तब कई बार आपको  Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th या 6th instalment लिखा नज़र आता होगा .

यहाँ Rft की फुल फॉर्मRequest For Transfer” हैं। जिसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा की जांच कर ली गई है, जो की एकदम सही पाया गया है ”। जिसके बाद वो सरकार से अनुरोध करता है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

“Based on the verified / validated data the SNOs sign the Request For Transfer (RFT) of fund containing the total number of beneficiaries contained in a particular batch and total amount of fund to be transferred for that batch, and upload it on the portal.”

Rft – Request For Transfer PM-Kisan

इस प्रकार जिन किसानों के Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) में Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th या 6th instalment लिखा नजर आ रहा है, उन्हें घबराने या अपना खाता चेक करवाने की कोई आवश्यकता नही है. क्योकि आपका PM किसान का खाता एकदम सही है, राज्य सरकार द्वारा आपके डाटा की जांच करने के बाद केंद्र सरकार से आपके खाते में रूपये भेजने की रिक्वेस्ट की जा चुकी है यह पैसा बहुत जल्द सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

FAQs

What is RFT Signed Meaning in Hindi?

यहाँ Rft की फुल फॉर्म Request For Transfer हैं। जिसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा की जांच कर ली गई है, जो की एकदम सही पाया गया है ”। जिसके बाद वो सरकार से अनुरोध करता है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

What is RFT full form?

RFT Full Form Is: Request for Funds Transfer

Rft Signed by State Government का मतलब क्या है ?

यदि आपके द्वारा पीएम किसान योजना का Beneficiary Status चेक करने पर आपको Rft Signed by State Government लिखा नज़र आ रहा है तो उसका मतलब है की राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा की जांच कर ली गई है, जो की एकदम सही पाया गया है। जल्द ही सरकार द्वारा आपकी रु 2000 की किस्त आपके बैंक खाते में भेज दी जायेगी।


अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
  • ऐसे बदले अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड – पीएम किसान योजना
  • किसानों के बैंक खातों में भेजे गए 2-2 हजार रुपये – PM Kisan Scheme 2020
  • FTO is Generated का मतलब क्या है? PM Kisan

Web Title : Rft Signed by State means In PM Kisan scheme

The post Rft Signed by State Government का क्या मतलब है?-PM Kisan Yojana appeared first on Sarkari Yojana Form.



This post first appeared on Sarkari Yojana Information, please read the originial post: here

Share the post

Rft Signed by State Government का क्या मतलब है?-PM Kisan Yojana

×

Subscribe to Sarkari Yojana Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×