Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan Police Bharti 2020: राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती को मिली मंजूरी

Sarkari Yojana Form
Rajasthan Police Bharti 2020: राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती को मिली मंजूरी

Rajasthan Fourth Class Police Bharti 2020 | राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | 2020 Rajasthan Armed Constabulary Salary | Rajasthan Police 4th Class Bharti 2020 Notification for 326 Post Recruitment Online form Latest News

Rajasthan Police Bharti Fourth Class 326 Post Recuirtment Notification 2020: राजस्थान के बेरोजगार युवा जो लम्बे समय से सरकारी भर्ती की राह देख रहे थे उनके लिए अच्छी खबर निकाल कर आ रही है, जानकारी के मुताबिक़ राजस्थान पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुलिस विभाग में होने वाली इस पुलिस वैकेंसी के प्रस्ताव को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी RAC ( Rajasthan Armed Constabulary ) बटालियन में फोर्थ क्लास कर्मचारियों के 326 पदों भर्ती की घोषणा की गई है। इन सभी पदों को सीधी भर्ती के तहत भरा जायेगा जिनमें कुक ,स्वीपर ,धोबी व चतुर्थ श्रेणी ,जलवाहक ,नाई, दर्जी , मोची , बागवान , इत्यादि के पद शामिल है।

राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के तहत राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी ( rac) की नवगठित बटालियन महाराणा प्रताप बटालियन , इण्डिया रिजर्व बटालियन ,जिला पुलिस भिवाड़ी बटालियन , मेवाड़ भील कोर बटालियन के पद भरे जायेंगे। राजस्थान की इन बटालियनो में तथा प्रशिक्षण केन्द्रों में इन पदों की बड़ी कमी को देखते हुए इस भर्ती को मुख्यमंत्री की और से हरी झंडी दी गई है तथा इस भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़े : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2020

Rajasthan Fourth Class Police Bharti 2020

विभाग राजस्थान पुलिस विभाग (rajasthan police department)
पदनाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
पदों की संख्या 326
आवेदन दिनाकं अगस्त माह के अंत तक ( सम्भावित )
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
categoryrajsthan police govt. job
चयन प्रक्रिया सीधी भर्ती के आधार पर
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/

राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2020 में पदों का विवरण

पदनाम पदों की संख्या
कुक 72
स्वीपर 58
धोबी 51
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 31
जलधारी /जलवाहक 30
नाई26
दर्जी 10
सईस10
मोची 8
खाती 7
केनल बॉय 6
फिटर2
बागवान 1
फर्राश1

राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

हालांकि rajasthan police department द्वारा इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता क्या रहेगी ये निर्धारित नही किया गया है लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता 8वी कक्षा या 10वी कक्षा ही निर्धारित की जाएगी।

राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2020 में आवेदन की तारीख –

इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए अभी तक कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नही हुआ है लेकिन अनुमान है की इस माह के अंत तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | और इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 20 अगस्त के तुरंत बाद जारी हो जायेगा | ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए आपको राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा जो की निम्न है – https://www.police.rajasthan.gov.in

निष्कर्ष – प्रिय दोस्तों Rajasthan Police fourth class Bharti Recuirtment 2020 की जो भी लेटेस्ट जानकारी थी वो हमने इस आलेख के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचा दी है। इस पोलिस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होते ही उसकी पीडीऍफ़ फाइल इस आर्टिकल में पब्लिश कर दी जायेगी, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे । अन्य लेटेस्ट सरकारी जॉब (रोजगार समाचार) सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए रेगुलर इस पोर्टल को चेक करें। धन्यवाद

The post Rajasthan Police Bharti 2020: राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती को मिली मंजूरी appeared first on Sarkari Yojana Form.



This post first appeared on Sarkari Yojana Information, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan Police Bharti 2020: राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती को मिली मंजूरी

×

Subscribe to Sarkari Yojana Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×