Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करें 30 जून, 2020 तक , ये है आसान तरीका

Sarkari Yojana Form
Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करें 30 जून, 2020 तक , ये है आसान तरीका

Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करें 30 जून, 2020 से पहले | How to link Aadhaar card with Pan card In Hindi | https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html | Check Pan Aadhar link status | पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट |

आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने का आखिरी मौका 

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 2019-20 के बजट में पैन कार्ड ( Permanent Account Number) और आधार कार्ड से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गये है, जिनमे से एक महत्वपूर्ण बदलाव ये है की पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य किया गया है (Link PAN Card to Aadhaar Card June 2020)।

अगर आपने अभी तक अपने पैन और आधार कार्ड को लिंक नही करवाया है तो इसे जल्द करवा ले, क्योकि ऐसा नही करने से आपका पैन कार्ड नंबर कैंसिल कर दिया जाएगा । Know Here How to Link PAN Card to Aadhaar Card Online through e-Filing Website or Mobile Text Messages in Hindi : 

न्यू अपडेट 24 मार्च 2020

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 24 मार्च को कोरोना वायरस महामारी के कारण देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये है . उन्होंने मिडिया को बताया की हाल ही में वित्त मंत्री के नेतृत्व में कोविड 19 टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। आज आईटीआर, आधार-पैन लिंकिंग, GST, आदि को लेकर बड़े एलान किए गए।

Aadhaar-Pan Card linking date extended till 2020 June 30

आयकर विभाग ने 24 मार्च 2020 को अपने सोशल मिडिया अकाउंट के द्वारा पोस्ट कर फिर से लोगों को निर्धारित समय सीमा का पालन करने को कहा है , Income Tax Department Of India ने अपने Twitter Handle में पोस्ट करते हुए लिखा की :

“Don’t miss the deadline! It is mandatory to link your PAN and Aadhaar before 30 June, 2020. You can do it through Biometric Aadhaar authentication & also by visiting the PAN service centers of NSDL and UTITSL #PANAadhaarLinking “

  • Pan Card – Aadhar Card New Rules 2020 यहाँ पर देखे

अगर आप भी अपने PAN Card को Aadhaar Card से जोड़ना (Link) करना चाहते है परन्तु आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो इस आर्टिकल में हमने इसकी सम्पूर्ण प्रकिरिया को Step By Step आसान शब्दों में समझाया है ,आप नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करके पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकते है । साथ ही यह भी चैक कर सकते है कि आपका PAN Card – Aadhaar Card से लिंक हुआ है या नही ।

Pan Card ko Aadhar Card se link kaise kare

पैन कार्ड को आधार कार्ड से Taxpayer और Non Taxpayer  दोनों के लिए Link करना अनिवार्य किया गया है, और पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर आज 30 जून 2020 कर दी गई है। आप घर बैठे नीचे दिये गये 2 तरीकों में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है ।

Simply Follow The Below Steps To Check The Status Of Your Pan Card Seeding With Aadhaar in Hindi. 

1. Link Online PAN Card to Aadhaar Card

प्रथम तरीके में हम आपको ई-फाइलिंग वेबसाइट के जरिये पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में जानकारी देने जा रहे है । इसके लिए आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की इनफार्मेशन समान होना जरुरी है जैसे की आपका नाम, पता इत्यादि अगर दोनों कार्डों में जानकारी समान नही है तो ऐसी स्थिति में पहले आपको उसे सही करवाना होगा उसके बाद ही आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकेंगे।

  1. आपको सबसे पहले income tax india efiling की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. वेबसाइट पर जाने के लिए आगे दिये लिंक पर क्लिक करें : incometaxindiaefiling.gov.in
  3. चित्र में दिखाए अनुसार यहाँ आपको Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना होगा ।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जैसा की आप नीचे दिये चित्र में देख सकते है ।
  5. यहाँ आप अपना PAN Card Number→Aadhaar Card Number→Name as Per Aadhaar →भरना है उसके बाद I Agree to Validate My Aadhaar Details With UIDAI Box में √ मार्क करना है और अंत में Captcha Code को भर कर Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना है ।
  6. इस प्रकार यह प्रकिरिया पूर्ण हुई आपके सामने स्क्रीन पर  Aadhar Card से Pan Card link Successfull का संदेश आ जायेगा।

इस प्रकार आप बहुत ही कम समय में बिना किसी समस्या के अपना पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन बहुत ही आसान तरीके से लिंक कर सकते है ।

2.Pan Card link with Aadhar Card by SMS

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन की  SMS सेवा का भी इस्तेमाल कर सकते है। यदि किसी कारणवश  वेबसाइट काम नही कर रही हो अथवा आपके पास इसकी सुविधा नही है तो आप इसके लिए Mobile Text Message के द्वारा भी लिंक करवा सकते है ।

  1. सबसे पहले अपना अपने मोबाइल के Text Messages को खोलें ।
  2. अब इसमें आपको एक  संदेश लिखना होगा ,नीचे दिए गए तरीके से लिखें ।
  3. UIDPAN [स्पेस] 12 अंकों का अपना आधार कार्ड नंबर लिखें  [स्पेस] अपना 10 अंकों का  पैन कार्ड नंबर लिखे और 
  4. इसे आपको  567678 या  56161 पर भेज दे।
  5. जैसे ही आप इस Message को भेजेगे थोड़ी देर में आपके फ़ोन पर एक संदेश आ जाएगा की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से Successfully लिंक हो गया है ।

इस प्रकार आप उक्त दोनों तरीको में से किसी भी तरीके का प्रयोग करके अपना PAN Card को Aadhaar Card से लिंक करवा सकते है .हमने यहाँ आपको दोनों तरीको की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवा दी है ।

आधार से पैन लिंक है या नहीं, कैसे चेक करे ?

How to Check Pan link Aadhar Status : आप अगर यह जांचना चाहते है की आपका पैन कार्ड नंबर आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक हुआ है या नही तो इसकी जानकारी आपको यहाँ दी गई है .आइये जाने इसके बारे में

आधार कार्ड लिंक है यां नहीं पैन कार्ड से ऐसे जाने :

  • इसके लिए भी आपको सबसे पहले income tax india efiling की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और फिर
  • Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना होगा जैसा की आपने प्रथम तरीके में किया था ।
  • यहाँ आपको सबसे ऊपर Click Here To View The Status If You Have Already Submitted Link Aadhaar Request लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने एक न्यू विंडो open होगी जैसा नीचे दिये चित्र दिखया गया है ।
  • यहाँ आपको अपना Pan Number और Aadhar Number भर कर View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने स्क्रीन पर इसकी जानकारी आ जायेगी ।
पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ?

Pan Card को Aadhar Card से लिंक करने के लिए आप 567678 या  56161 Text Messages भेजें या फिर ई-फाइलिंग वेबसाइट के जरिये भी कर सकते है.

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट कौनसी है ?

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको  Income Tax Department, Government of India के ऑफिसियल पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in पर Log on करना पड़ेगा .

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है ?

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 की गई है। इससे पहले पैनआधार लिंकिंग की समय सीमा 31 दिसंबर 2019 और फिर 31 मार्च 2020 निर्धारित की गई थी।

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें ?

Pan Aadhaar link Status देखने के लिए आपको Income Tax Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा , यहाँ अब आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालकर सबमिट करना है . जिसके बाद आपके सामने पैन आधार लिंक की स्थिति स्क्रीन पर नजर आ जाएगी .

New Update of Income Tax India

इसे भी जाने : PM Kisan Yojana 31 मार्च तक करवा लें आधार लिंक, वरना नहीं मिलेंगे 6000 रूपये

आपको Link PAN Card to Aadhaar Card की यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और अगर यह Post आपके लिए  Helpful साबित हुई हो तो क्रप्या इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ Share अवश्य करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी का लाभ उठा सके । धन्यवाद

Web Title : How to Link PAN Card to Aadhaar Card In Hindi

The post Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करें 30 जून, 2020 तक , ये है आसान तरीका appeared first on Sarkari Yojana Form.



This post first appeared on Sarkari Yojana Information, please read the originial post: here

Share the post

Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करें 30 जून, 2020 तक , ये है आसान तरीका

×

Subscribe to Sarkari Yojana Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×