Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Chat GPT kya Hain ? Chat GPT se Paise Kaise Kamaye?

Chat GPT kya Hain ? Chat GPT se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो, आज मैं आपका यह आर्टिकल बताऊंगा कि Chat GPT  क्या है? और Chat GPT  से पैसे कैसे कमा सकते हैं? बहुत से लोगों को पता नहीं है, इस नई Technology के बारे में मैं जो Chat Gpt है। आप इस article को अगर आखिर तक पढ़ोगे तो आज आपको पता चल जाएगा कि आप Chat GPT से क्या कर सकते हैं।

जब कोई नई Technolgy आती है तो सब उसके बारे में मैं जानने के लिए इक्छुक होते हैं। उसके लिए लोग Youtube पर कई तरह के Video देखते हैं ताकि उन्हें इसकी जानकारी मिल सके। बहुत से Youtuber इसके ऊपर video बना रहे हैं कि Chat GPT क्या हैं और Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं।

इस नई Technology के बारे में मैं जानने के लिए लोग गूगल पर कई तारिके से सर्च करते हैं कि Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं। Chat GPT से पैसा कमाना चाहते हो तो इस article को आखिर तक ध्यान से पढ़िएगा।


Chat GPT Kya hain ?

Chat GPT एक Artificial intelligence  तकनीक है। इसमें आपके सारे सवालों का जवाब दिया जाता है। Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Genration Pre -Trained Transformer  है। एक तरह से बोला जाए तो ये एक सर्च इंजन की तरह ही है।

Chat GPT को 30 Nov 2022 को Open AL के द्वार बनाया गया। Chat GPT से आप जो भी सवाल पूछोगे वो आपके सर्च के आधार पर सबका जवाब देगा। सुरु मैं ये केवल अंग्रेजी भाषा मैं ही था। लेकिन आब ये 40 से जायदा Languages मे है।

Chat GPT Chat पर आदर्श AI Tool  होता है। आपको यहां हर सवाल का जवाब इंसान की तरह मिल जाएगा। Chat GPT को devloper ने ट्रेन करने के लिए पब्लिक डेटा का उपयोग किया है। और मजे की बात ये है कि Chat GPT  बिल्कुल free हैं और आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।

अगर आप अपना accont बनाना चाहते हैं तो आप अपनी email-id के जरिए अपना account बना सकते हैं या Google Signup कर सकते हैं और Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।

CHAT GPT Istemaal Kaisee kare-







जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए आपको open.ai की वेबसाइट ओपन करनी होगी और वहां पे ऑप्शन ट्राई select करना होगा, आपको signup करना होगा।

अब आपको अपना account बनाना होगा। आप अपना account google के साथ भी साइन अप कर सकते हैं या Email id से भी Signup कर सकते हैं।

अगर आप Email Id  से Signup करोगे तो आपकी Email id पर एक mail आएगा। उस पर क्लिक करना है और पूरी जानकारी जारी रखना है।

उसके बाद आपका Mobile verification करना होगा जिसमें आपको एक OTP डालकर verification करना होगा। वो OTP आपके moblile पर ही आएगा और आपका account ओपन हो जाएगा।

Chat GPT se Paise Kaise Kama Sakte hain ?


Chat GPT se Paise Kaise Kamaye ?






मैं आपको बताऊंगा कि आपकी Chat GPT से आप सीधे पैसे नहीं कमा सकते। लेकिन Chat GPT से online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिसकी मदद से आप आसान से पैसे कमा सकते हैं।


आइए आपको मैं जल्दी से बताता हूं कि चैट Chat GPT को इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

#1.Content writting Karke Chat GPT se Paise Kamana


चैट जीपीटी से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है content writing  के द्वार।इसमें आप किसी भी topic पर Chat GPT की मदद से article लिख सकते हैं। अगर आपको इससे पैसे कमाना हैं तो आपको उसके लिए ऐसे ग्राहक clients ढूंढने पड़ेंगे।

Clients ढूंढने का सबसे अच्छा तरीका है Internet पर आपको बहुत सी website मिल जाएगी वाहा से आपको clients मिल जाएगा वाहा से आप writting का काम कर सकते हैं।

या फिर Facebook Telegram पर आपके बहुत से clients मिल जाएंगे जिनको content writer की जरूरत है। Clients मिलते ही आप उनकी demand के अनुसर Chat GPT की मदद से article लिख सकते हैं और अपने शब्दों में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। इस्के बदले Clients आपको पैसा देगा और आप Chat GPT से पैसे कमाओगे।

#2.Bloging karke Chat GPT se Paise Kama Sakte hain

Chat GPT की मदद से आप Blogging करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप इसकी मदद से अपने Blog के लिए एक अनोखा article लिखवा सकते हैं, वो भी आपकी category के अनुरूप।

Chat GPT की मदद से आप एक अच्छा article लिख सकते हैं। आप जिस भी topic पर article लिखना चाहते हैं, बस आप उसपे सर्च करो और Chat GPT का AI Tool  आपको हमारे द्वारा एक विस्तृत article दे देगा, जिसे आप अपने शब्दों में बदल कर अपने blog पर publish कर सकते हैं।

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि Chat GPT से आप जो भी article उठाओ उसे डायरेक्ट अपनी website या blog पर copy paste नहीं करना बाकी अपने शब्दों में बदलाव करके publish करो। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको Google copyright content शो करेगा

इसलिए, आप इस बात का ध्यान रखें कि आप Chat GPT से जो भी article ले उसे copy paste करें, बाकी उसे आप अपने शब्दों में modify करके फिर से publish करें। तभी आप Chat GPT में Blogging से पैसे कमाओगे।

#3. Dusro ka Homework Karke

दोस्तो क्या आपको पता है कि आप Chat GPT की मदद से दूसरे का homework करके भी पैसा कमा सकते हैं। आपको पता ही होगा कि बहुत से बच्चे होते हैं जो अपना homework नहीं करते हैं या तो उनका पास टाइम नहीं होता या उनका मन नहीं होता। Paise कमाने के लिए आपको  tutor website पर अपना account बनाना होगा।


Chat GPT की मदद से आप Homework लागू करें। आपकी पूरी जानकारी हमें मिल जाएगी फिर आप होम वर्क को लिए पढ़ सकते हैं, फिर उसे modify करके website पर submit कर दीजिए। ऐसा करते ही आपको काम का पैसा मिल जाएगा।

#4. Chat GPT se YouTube ke Dwara Paise Kamana

आपलोगो को पता ही होगा कि YouTube पर आजकल बहुत से लोग Chat GPT की मदद से Automation videos बनाकर पैसे कमाते हैं। YouTube वीडियो अपलोड करके monetized करवा सकते हैं।

YouTube Content के लिए Chat GPT बहुत अच्छा है। आप यहां Artificial intelligence  की मदद से Automation videos बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है बस अपना एक Youtube चैनल बनाना है और video अपलोड करनी है।


इसके बाद आपको बस monetization apply करना होगा और आप इस तरह से YouTube के द्वार Chat GPT की मदद से पैसे कमा सकते हैं।


#5. Coding Sikh Karke

Chat GPT से Coding सीख कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस उसके लिए आपको Coding की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसमे आप Chat GPT के द्वार अपने Clients के लिए website या Application की coding करके पैसा कमा सकते हैं।

Chat GPT से आप कोई भी कोड आसानी से सीख सकते हैं अगर आपसे कोई code गलत हो जाए तो ये app उसे Automatic ठीक कर देता है। इस तरह Chat GPT की मदद से आप coding sikhksr आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

#6. Email - Marketing ke Dwara

Chat GPT मुख्य Email Marketing के द्वारा आप पैसा कमा सकते हैं। Email Marketing आजकल सबसे ज्यादा मशहूर है। अगर आप कोई भी बिजनेस चलाते हैं तो आपको बिजनेस बढ़ाने के लिए Customer की जरूरत होती है। ऐसे मुख्य Email - Marketing से अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता।


Email Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको एक mail list तैयार करनी होती है। उसके बाद Chat GPT की मदद से आपको बिजनेस से संबंधित Email टाइप करना है।Chat GPT मुख्य ऐसी Email टाइप हो जाएगी जिसमें आपको अच्छा conversion मिलेगा।

फिर उसके बाद आपको mail को अपने सभी संबंधित customer को भेजना चाहिए। अगर किसी customer को आपकी product  service अच्छी लगेगी तो वो उसे खरीद लेगा। इस तरह से Chat GPT के द्वारा EmailMarketing करके आप पैसा कमा सकते हैं।


SUMMARY Chat GPT kya Hain ? Chat GPT se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो, आज मैं आपको इस article की मदद से बताऊंगा कि Chat GPT क्या होता है और आप इसकी मदद से पैसा कैसे कमा सकते हैं। अगर अपने मेरे बताए हुए ये तारिके ठीक तरीके से परयोग करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को मेरा ये article पसंद आया होगा।

अगर आप लोगों को मेरा ये article अच्छा लगा तो इसे अधिक से अधिक Share करें ताकि जायदा से ज्यादा लोगो तक ये जानकारी पहुंच सके और उन्हें भी इसका फायदा मिले।

          Thanks  
   
            Jai Hind,



FAQ:-

1) Chat GPT Kya hain ?

2) Kya hum Chat GPT se Paise Kama Sakte hain?

3) Chat GPT Kaise Kam karta hain ?













This post first appeared on Digital Raj, please read the originial post: here

Share the post

Chat GPT kya Hain ? Chat GPT se Paise Kaise Kamaye?

×

Subscribe to Digital Raj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×