Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

YouTube se paise kaise kamaye 2023

 सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको समय बी नहीं चाहिए। बस थोड़े समय में आप यूट्यूब से रोज़ पैसे कमाने लगेंगे। इस लेख में हमने आपको ऐसे ती तरीके बताए हैं। अगर आप यूट्यूब से स में पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिक को अंत तक पढ़ें।

दोस्तो क्या आप लोग जानते हैं आप लोग आज के समय में घर बैठ कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको यूट्यूब से 2000 रुपये से 4000 रोज की कमाई है तो आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा। आइये आपको इस टॉपिक के बारे में बताते हैं ।





Youtube से पैसे कैसे कमाएं 2023 में [4000 रुपए हर रोज कमाएं]


यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आजकल पूरी दुनिया में 12 बिलियन से ज्यादा है, लोग इस्का इस्तमाल कर रहे हैं अगर आप यूट्यूब पर पूरा दिन वीडियो देखकर समय बर्बाद कर रहे हैं तो आप यूट्यूब से पैसे कमाने का सोचिये। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको समय बी नहीं चाहिए। बस थोड़े समय में आप यूट्यूब से रोज़ पैसे कमाने लगेंगे। इस लेख में हमने आपको ऐसे तीन तरीके बताए हैं। अगर आप यूट्यूब से सही में पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।


सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको समय बी नहीं चाहिए। बस थोड़े समय में आप यूट्यूब से रोज़ पैसे कमाने लगेंगे। इस लेख में हमने आपको ऐसे तीन तरीके बताए हैं। अगर आप यूट्यूब से सही में पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें| सिर्फ कुछ स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करके आप जान जाओगे कि कैसे आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाए।

      
 • सबसे पहले आपकी यूट्यूब की वेबसाइट www. YouTube.com पर जाना है।

       • इसके बाद आप अपना जीमेल आईड से बी लॉगिन कर सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

       • चैनल बनाने के बाद आप उसमें कोई अच्छा सा नाम रखिए।

        • फिर क्रिएट बटन पे क्लिक करो।


इसके बाद आप अपने चैनल पर जाकर उसको और अच्छे से तैयार करिए। यूट्यूब बैनर लगा कर, प्रोफ़ाइल चित्र लगा कर आदि।
इस बात का ध्यान रखें अगर आपको यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाना है तो आपको रोज वीडियो अपलोड करना होगा। लेकिन आज कल बहुत लोगो को ये नहीं पता कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं। इसके लिए आप मुख्य रूप से कुछ और बातो का ध्यान रखे।

      

     • सबसे पहले यूट्यूब की एप्लीकेशन पर जाएं।

     • बिच्छ मैं एक प्लस के निशान परर   जाइए और उस पर क्लिक करके आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

     • प्लस के निशान पे क्लिक करें ही    आप अपने फोन की गैलरी में चले जाओगे वहां से आप को जो बी वीडियो अच्छी लगे आप अपलोड कर सकते हैं।

इसके बाद आप YT एप्लीकेशन की मदद से। Thumbnail, Category, playlist लागा सक्ते हो।

अगर आपको यूट्यूब से पैसा कमाना है तो आपको यूट्यूब पर अपने चैनल को Monetize करना होगा। उसके लिए आपको 4000 hr का watchtime पूरा करना होगा जो कोई इतनी मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • अगर आप trending topics वीडियो बनायेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल जल्दी वायरल हो सकता है और देखने का समय जल्दी पूरा हो जायेगा।

   • अब आप सब लोग ये सोच रहे होंगे कि हमें ट्रेंडिंग टॉपिक काहा से मिलेंगे। प्रवृत्ति विषयें। आपको गूगल पर मिल जायेंगे।

  • आप जो बी टॉपिक पर वीडियो अपलोड करें। ऐसा करो जिसमे लोगो कि रुचि हो।

  • कभी-कभार वीडियो अपलोड करने से आपको परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे पर आपको हार नहीं माननी है।

#1.यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका:-


यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपका मनोरंजन करता है और आपके पैसे कमाने का बी रास्ता दिखाता है। वैसे यूट्यूब से पैसे बहुत ज्यादा मिलते हैं। पार हम आपको तीन मशहूर तारिके इस लेख में बताएंगे।कैसे आप अपने एक चैनल पर इन 3 तारीखों से पैसा कमा सकते हैं।

             • गूगल ऐडसेंस
             • सहबद्ध विपणन
             • प्रायोजन

2.यूट्यूब चैनल को गॉगल ऐडसेंस से कैसे जोड़ें:-

अगर आपको यूट्यूब से पैसा कमाना है तो सबसे पहला तरीका यहीं है। इसके लिए आपके अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होता है। इसके बाद आप गूगल ऐडसेंस पे जाकर अपनी वेबसाइट बनाओगे। ऐडसेंस अकाउंट बनाने के बाद आपकी मेल आईडी पे ईमेल आएगी और आपका चैनल मोनेटाइज हुआ है कि नहीं। अगर आपका चैनल अप्रूव हो गया तो आपकी इनकम शुरू हो जाएगी। अगर कोई आपका वीडियो देखेगा तो उसमें शामिल हो जाऊंगा। अगर कोई हमारे विज्ञापनों पर क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। और ये पैसा आपका यूट्यूब सैलरी मैं जुड़ जाएगा और आपको मिलेगा।


यूट्यूब पर आजकल लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इसमे आपके उत्पादों का लिंक आपके दर्शकों को शेयर करना होता है। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।


 • सबसे पहले किसी ई-कॉमर्स  वेबसाइट जैसे अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मेशो पर जाएं।
  
  • इसके बाद अपना डिटेल भरकर अकाउंट बनाएं और साइन अप करें।

  • हमें ई-कॉमर्स वेबसाइट के उत्पादों के संबद्ध लिंक कॉपी करके अपने यूट्यूब चैनल के विवरण पर पेस्ट करना चाहिए।

 • जब भी कोई हमें लिंक देगा तो क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

इसके लिए आपको अपना चैनल ग्रो करना होगा तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। क्यू की जितने लोग आपके चैनल से जुड़ेंगे उतने आपका चैनल मोनेटाइज होगा और आपकी कमाई होगी।

यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप लेकर


आजकल यूट्यूबर्स सबसे ज्यादा स्पॉन्सरशिप से ही पैसे कमाते हैं। जब आप कोई बाय वीडियो यूट्यूब पर देखते हो तो आपने देखा होगा कि यूट्यूबर्स वीडियो के बीच में किसी ऐप के बारे में बताते हैं और उसे इस्तमाल करने की सलाह देते हैं। उस बात के उनको पैसे मिलते हैं। जिस यूट्यूब चैनल के जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे उतना कंपनी आपसे कॉन्ट्रैक्ट करेगी। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए ये तारिका बी सबसे बेहतर हैं।

FAQ 2023 मुख्य YouTube se Paise kaise kamaye

1000 सब्सक्राइबर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

यूट्यूब चैनल से एक दिन में कितना कमाते हैं

यूट्यूब पर लाइक और व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं

सारांश YouTube से पैसे कैसे कमाए


आज मैंने आपको अपने लेख में बताया है कि आप यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। वैसे यूट्यूब से पैसे बहुत ज्यादा से ज्यादा कमा सकते हैं। मैंने आपको सबसे अच्छे 3 तरीके बताए हैं जो आजकल काफी चल रहे हैं पैसे कमाने के लिए।

अगर आप एक अच्छा यूट्यूबर बनना चाहते हैं और घर बैठ कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को फॉलो करें। इसे आपका अपना चैनल ग्रो करने में मदद मिलेगी और आप आसान से पैसा कमा पाओगे। YouTube से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। क्योंकि हम ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके पर बहुत आर्टिकल आगे लिखेंगे।

FAQ : YouTube se Paise kaise kamaye 2023 

1. Ghar baithe YouTube se paise kaise kamaye ?

2. 1000 views paar kittne paise milte hai 

3.Youtube se paise kamane main kittne views lagte hain ?

4.Bharat main Youtubers kittna kamate hain ?





This post first appeared on Digital Raj, please read the originial post: here

Share the post

YouTube se paise kaise kamaye 2023

×

Subscribe to Digital Raj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×