Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023: Mera Bill Mera Adhikar Yojana

देश के अंदर बढ़ती हुई टैक्स की चोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लोगो को मोबाइल में ऐप के माध्यम से करोड़ रुपए जीतने के लिए एक नई योजना शुरू की है | इसका नाम Mera Bill Mera Adhikar Yojana है | ये योजना के माध्यम से लोगो को जीएसटी वाले बिल अपलोड करने के लिए इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा | आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे कि सरकार 10 लाख से ले कर 1 करोड़ तक का इनाम देगी | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना केंद्र सरकार ने शुरू किया है | इसके अंदर जीएसटी के लिए गए सामान का जीएसटी चालान अपलोड करने वालों को नकद इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा | इसकी कीमत 10 लाख से 1 करोड़ तक होगी | 

 ये योजना के अंदर मोबाइल ऐप पर जीएसटी इनवॉइस अपलोड करने के लिए इनाम मिलेगा | इसका लाभ उठाने के लिए लोगो को ले ली गई चीज़ो का दुकान वालो से जीएसटी बिल लेना होगा | इसके बाद दुकान वाले से ले लेंगे बिल को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंदर अपलोड करना होगा | इसके बाद लोगो को 1 करोड़ तक का इनाम मिलेगा | ये योजना का लाभ कोई भी आम नागरिक जीएसटी वाले बिल को अपलोड कर के उठा सकता है | तो आज हम आपको Mera Bill Mera Adhikar Yojana के बारे में सारी जानकारी देंगे और उसके लिए आपके साथ अंत तक जुड़े रहना होगा |

Mera Bill Mera Adhikar Yojana के बारे में जानकारी:

योजना का नामMera Bill Mera Adhikar Yojana 
किसने शुरू किया केंद्र सरकार
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्या टैक्स चोरी को रोकना और लोगो को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहन देना
इनाम की राशि 10 लाख से 1 करोड़ तक
श्रेनी केंद्र सरकार योजना 
साल2023
आवेदन प्राक्रिया ऑनलाइन

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उदेश्य:

केंद्र सरकार ने Mera Bill Mera Adhikar Yojana  को शुरू किया है ताकि टैक्स की चोरी कम हो सके | लोग इसके अंदर भाग ले के खरीदी हुई चीज़ के लिए दुकान डर से जीएसटी बिल ले सके और लोगो के बिल मांगे पर उनकी करोबारी पर शिकंजा कस जाएगा | साथ ही में आम लोगो को 1 करोड़ तक का इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा | इसके अंदर आम लोगो के मोबाइल पर आप जीएसटी इनवॉइस अपलोड करें लेकिन सरकार की ओर से इनाम दिया जाएगा | इसकी मदद से आम आदमी जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे |

Mera Bill Mera Adhikar Yojana के महत्वपूर्ण बिंदु:

  • यह योजना के माध्यम से ग्राहक जीएसटी के अंदर खरीद गए समान का बिल लेने के लिए प्रोत्साहन होंगे |
  • यह योजना को शुरू होने से काफी दुकान दार जीएसटी का पालन करेंगे |
  • जीएसटी बिल ज्यादा से ज्यादा बनेगा तो करोबारी टैक्स की चोरी से बचेंगे |
  • Mera Bill Mera Adhikar ऐप के माध्यम से भाग लिया जा सकता है |
  • यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड में चल सकेंगे |
  • ऐप पर अपलोड करें, GSTIN नंबर भुगतान की गई रकम और टैक्स राशि की जानकारी साफ लिखनी होगी |
  • कोई भी नागरिक यह ऐप पर दुकान व्यापारी से खरीददारी हुई वास्तु का जीएसटी बिल अपलोड करके कैश कीमत जीत सकता है |

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए पात्रता:

  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभर्थी के पास खरीदी गई वास्तु का जीएसटी बिल होना चाहिए |
  • लाभार्थी को भारत का निवासी होना चाहिए |
  • केवल ₹200 से अधिक के बिल को ही अपलोड किया जा सकता है |

Mera Bill Mera Adhikar Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • वास्तु का जीएसटी बिल
  • मोबाइल नंबर 
  • खाता नंबर
  • ईमेल आईडी

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए कैसे करें आवेदन??

  • सबसे पहले आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपका मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप सर्च करना होगा |
  • आपके सामने ऐप खुल जाएगा |
  • इसके बाद इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • ऐप डाउनलोड करना होगा |
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे नाम ,मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदी |
  • इसके बाद आपका ऐप पर खरीदा गया वास्तुओं का जीएसटी बिल डालना होगा |
  • बिल में व्यापारी का जीएसटी नंबर भुगतान की गई रकम और टैक्स की राशि साफ लिखनी होगी |
  • अगर आपका नाम लाकी ड्रा में शामिल होता है तो आपके मैसेज से सुचित किया जाएगा |
  • ये प्रकार से आप Mera Bill Mera Adhikar Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आपको हमारे यह लेख से कुछ सहायता प्राप्त हुई होगी और आशा करता हूँ आप हमारे साथ आगे भी जुड़े रहेंगे |

धन्यवाद

The post मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023: Mera Bill Mera Adhikar Yojana appeared first on India Digital Info.



This post first appeared on Free Silai Machine Yojana, please read the originial post: here

Share the post

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023: Mera Bill Mera Adhikar Yojana

×

Subscribe to Free Silai Machine Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×